Pan card status – पैन कार्ड एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. भारत में यह किसी भी नागरिक का एक सबसे अहम दस्तावेज माना जाता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल कई सारे अलग-अलग क्षेत्रों में होता है.
जैसे कि बैंक खाता खोलने में, पासपोर्ट बनवाने में और लाइसेंस बनवाने में. पैन कार्ड आवेदन हेतु प्रक्रिया कुछ साल पहले ऑफलाइन थी इसके लिए लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
सरकारी दफ्तर में इसके लिए लोग जाकरके कई दिन तक चक्कर लगाते थे ऐसे में उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद होता था इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे भी मामले देखने को मिलते थे जिसमें कुछ लोगों के द्वारा पैन कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से पैसा भी वसूल लिया जाता था.
इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार वर्तमान समय में पैन कार्ड से जुड़े समस्त जानकारी आवेदन प्रक्रिया स्टेटस चेक आदि को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए उपलब्ध करवा दिया है.
ताकि जिसके कारण प्रदेश में रहने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार का किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और वे बड़ी आसानी से पैन कार्ड के लिए घर बैठे अथवा सहज जन सेवा केंद्र के जरिये इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दे सकें.
यहां हम pan card status, pan status, nsdl pan status, uti pan status, pan aadhar link status, uti pan card status, track pan card से सभी प्रक्रिया को हम यहां चरणबद्ध तरीके से जानेगें, अतः लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें –
Pan card status – संक्षिप्त विवरण
⦿ पोस्ट का नाम – Pan card status – पैन कार्ड स्टेटस आधार/मोबाइल नंबर/नाम से कैसे चेक करें?
⦿ संबंधित विभाग – आयकर विभाग
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – भारत के नागरिक
⦿ वर्ष – 2014
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – incometaxindia.gov.in
पैन कार्ड 💳 हेतु आवश्यक दस्तावेज
पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- फोटो
- राशन कार्ड
- फोटोयुक्त पेंशन कार्ड
- केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना का कार्ड
- पहचान पत्र
Pan card status कैसे चेक करें?
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात Track PAN Card Status के लिए कई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है जो कुछ प्रकार से है –
पैन कार्ड का स्टेटस ऑफिशल वेबसाइट के जरिए डायरेक्ट भी चेक किया जा सकता है इसे करने के लिए निम्न तरीके को फॉलो करें –
- सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ।
- अब पोर्टल का होमपेज आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा।
- आवेदक का ‘पैन नंबर’ अथवा ‘एप्लिकेशन कूपन नंबर’ दर्ज करें।
- आवेदक का ‘जन्मतिथि’ दर्ज करें।
- कैप्चा ‘कैप्चा कोड’ दर्ज करें।
- सभी जानकारी को ठीक तरह से चेक करें।
- अब ‘Submit’ बटन को चुने।
- अब आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड का आवेदन की स्थिति संबंधित जानकारी प्रदर्शित होगी।
PAN card status check by name की प्रक्रिया
- पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से नाम से चेक करने के लिए सबसे पहले दिए गए वेबसाइट पर जाएँ –
- अब Application Type अथवा PAN – New / Change Request के विकल्प को चुने।
- आवेदक का name चुने
- आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदक का नाम, उपनाम और मध्य दर्ज को दर्ज करें।
- आवेदक का जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब आखिरी चरण हेतु पैन की स्थिति की जांच करने के लिए Submit विकल्प को चुने।
इस प्रकार पैन कार्ड का वर्तमान स्टेटस से जुड़ी जानकारी आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी उसे चेक कर लें.
Check PAN card status by PAN number की प्रक्रिया
पैन कार्ड नंबर की मदद से आवेदन किए गए पैन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें –
- सबसे पहले पैन कार्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
- वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- होम पेज पर मेनू सेक्शन में Track your PAN card विकल्प को चुनें।
- अब dropdown-menu में PAN card विकल्प को चुनें।
- आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- अपना पैन कार्ड नंबर अथवा कूपन नंबर को दर्ज करें।
- कैप्चा कोड को भरें नीचे submit बटन को चुनें।
आपके पैर पैन कार्ड का वर्तमान स्टेटस क्या है आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
PAN card status check by Aadhaar number की विधि
- सबसे पहले Income Tax e-filing के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं –
- वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अब अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें।
- आगे की प्रक्रिया के लिए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- अब Sumit बटन को चुने।
- आपके स्क्रीन पर आवेदन किये गए नए आधार कार्ड का स्टेटस देखे देगा।
PAN card status check by mobile number चेक करें?
जब कोई आवेदक 10-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक स्थायी खाता संख्या फ़ाइल करता है, तो संख्या आमतौर पर 15 कार्य दिवसों के भीतर आयकर विभाग द्वारा जारी की जाती है।
नतीजतन, आवेदन जमा करने के बाद, विभाग आवेदक को 15 अंकों की पावती संख्या जारी करता है। आवेदक संख्या का उपयोग करके अपने पैन आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकता है।
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और यूटीआईआईटीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैन आवेदन की स्थिति पर नज़र रखने के अलावा, आवेदक नीचे दिए गए तरीकों का भी उपयोग कर सकते हैं:
आवेदन किए गए पैन कार्ड का स्टेटस मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए telephone कॉल और SMS दोनों में से किसी एक सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- Telephone कॉल
- SMS
फ़ोन कॉल द्वारा पैन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे जानें
सुबह 7:00 बजे से रात 11:00 बजे के बीच आवेदक को टिन कॉल सेंटर से 020-27218080 पर संपर्क करना चाहिए। कॉल सेंटर व्यवस्थापक को 15 अंकों की पावती संख्या प्रदान करके आवेदन की स्थिति प्राप्त की जा सकती है।
यह ध्यान दिया जा सकता है कि कॉल सेंटर के घंटों के बाद, आवेदक आईवीआर (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस) के माध्यम से रात 11:00 बजे तक अपने पैन कार्ड आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकता है। और सुबह 7:00 बजे
SMS द्वारा पैन कार्ड आवेदन की स्थिति जांचें
आवेदक को ‘NSDLPAN’ को 57575 पर एसएमएस करना चाहिए और उसके बाद आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उन्हें 15 अंकों की पावती संख्या भेजनी चाहिए। आवेदन की स्थिति तब आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर प्रदान की जाएगी।
NSDL PAN card status चेक कैसे करें?
- सबसे पहले NSDL पैन कार्ड ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।
- अब पोर्टल का होमपेज आपकी SCREEN पर खुल जाएगा।
- आगे Track your PAN/TAN Application Status विकल्प को चुनें।
- आपके डिवाइस में एक ने स्टेटस चेक का पेज खुलेगा।
- Application Type विकल्प को चुनें।
- अपना 15 अंकों के ACKNOWLEDGEMENT NUMBER को दर्ज करें।
- अब सभी जानकरियों को एक बार चेक करें।
- कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- Sumit बटन को चुने।
- इस प्रकार आपके स्क्रीन पर पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देने लगेगा।
Pan aadhar link status चेक करें?
पैन आधार लिंक स्टेटस को चेक करने के लिए निम्न प्रक्रिया को बारी-बारी से फॉलो करें –
- सबसे पहले आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएँ – https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar
- अपना पंजीकरण करें (पहले से नहीं होने की दशा में)
- अतः आपको एक खास यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगी।
- अब अपने User ID, Password और जन्म तिथि की मदद से Login करें।
- अब आपके स्क्रीन पर एक पॉप अप विंडो खुलेगा।
- अब अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए मेनू बार में ‘Profile Settings’ पर जाएं और ‘Link Aadhaar’ विकल्प को चुने।
- अब अपना पैन विवरण जैसे – नाम, जन्म तिथि और लिंग जैसे विवरण को दर्ज करें।
- अब आपके स्क्रीन पर दर्ज किये गए सभी विवरण को ठीक प्रकार से जांचें।
- आगे यदि विवरण मेल खाते हैं, तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और “Link Now” बटन को चुने।
- एक पॉप-अप संदेश आपके स्क्रीन पर कुछ समय में प्रदर्शित होगा जिससे यह साबित हो जायेगा की आपका आधार सफलतापूर्वक आपके पैन नंबर से जुड़ गया है या नहीं।
पैन कार्ड के प्रकार-
वर्तमान समय में पैन कार्ड भारत में चार अलग-अलग प्रकार के होते हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं
- विदेशी कंपनियों के लिए पैन कार्ड
- विदेशियों के लिए पैन कार्ड
- कंपनियों के लिए पैन कार्ड
- भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड
पैन कार्ड की वैधता कितने दिनों की होती है?
आयकर विभाग पैन कार्ड जारी करता है जो जीवन भर के लिए वैध होता है। निर्धारण अधिकारी या पते के परिवर्तन का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यदि आवेदक को कार्ड में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि या फोटोग्राफ जैसी जानकारी अपडेट करने की आवश्यकता है,
तो वे विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और इन परिवर्तनों को जल्द से जल्द कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उपर्युक्त विवरण में परिवर्तन करते समय, आवेदकों को विभाग को लागू दस्तावेजों के साथ प्रदान करना चाहिए।
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Rajeduboard rajasthan gov in 2023 – RBSE Result, Model Papers और REET से जुडी सभी जानकरी
Pan Card status – FAQ
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात वह आपके द्वारा आवेदन में दर्ज किए गए पते पर 30 से 45 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट द्वारा प्राप्त हो जाता है।
इसके अतिरिक्त आवेदन के समय प्राप्त होने वाले एक खास कोड के जरिए ऑनलाइन माध्यम से ट्रैक भी कर सकते हैं और जान सकते हैं कि वह कहां तक पहुंचा है.
वर्तमान समय में पैन कार्ड को मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, व्यक्ति का नाम और जन्मतिथि इन सभी माध्यम से निकाल सकते हैं. और उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. मोबाइल नंबर के जरिए इसे निकालने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले आयकर विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।
⦿ होम पेज पर quick links विकल्प को चुनें।
⦿ अब instant e-pan विकल्प को चुनें।
⦿ आगे चेक स्टेटस/डाउनलोड PAN के सेक्शन में जाएं।
⦿ Continue विकल्प को चुनें।
⦿ अपना आधार नंबर दर्ज करें और submit करें।
⦿ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक खास ओटीपी प्राप्त होगा।
⦿ प्राप्त OTP को दर्ज करें।
⦿ अब आपके स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड दिखाई देगा इसे डाउनलोड कर सकते हैं उसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
आशा है कि मेरे द्वारा Pan card status - पैन कार्ड स्टेटस आधार/मोबाइल नंबर/नाम से कैसे चेक करें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।