Peb MPOnline 2023 : कर्मचारी चयन मंडल पोर्टल पर Registration/Login कैसे करें? जानें

Peb MPOnline 2023 | MPPEB : मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में विभिन्न भर्तियों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employee Selection Board) के नाम से जाना जाता है। राज्य में निकलने वाली कई भर्तियों जैसे MP Online Patwari Online Form, Lekhpal, Exercise Constable, MP TET, MP Rojgar Portal, M Ration Mitra, MP Bhulekh, MP EDistrict, MP Shiksha Portal, Vimarsh Portal, MPIGR, Spice Money Login, Income Tax Refund Status व अन्य के लिए आवेदन करने हेतु आपको इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

आज के इस लेख में हम आपको MPPeb Portal से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Candidate Profile Registration, profile update, peb.mp.gov.in result, www.peb.mp.gov.in 2023, PEB Home, Login इत्यादि का विस्तृत विवरण उपलब्ध करायेंगे।

अतः आप सभी से आग्रह है कि Peb MpOnline Portal से जुड़ी सटीक व स्पष्ट जानकारी हेतु हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें तथा सरकारी भर्तियों से जुड़ी अपडेट रोजाना पाने हेतु हमारे Sarkari Result पेज को बुकमार्क करें।

peb mponline 2023
peb mponline 2023

Peb MpOnline 2023 पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामएमपी कर्मचारी चयन मंडल पोर्टल
राज्यमध्य-प्रदेश
विभागमध्य-प्रदेश सरकार
लाभार्थीप्रदेश का हर अभ्यर्थी
पोर्टल का उद्देश्यविभिन्न भर्तियों की सूचनाएँ व फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध कराना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामPeb MPOnline 2023 : कर्मचारी चयन मंडल पोर्टल पर Registration/Login कैसे करें? जानें
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://peb.mponline.gov.in/

Peb MpOnline | MPPeb पोर्टल क्या है?

एमपी सरकार ने प्रदेश में Group C व D लेवल की भर्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन संपन्न कराने के लिए एक डिजिटल पोर्टल का विकास किया है जिसे Peb Mponline Gov In के नाम से जाना जाता है। इस पोर्टल के जरिये अब राज्य के सभी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा भर्तियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

पहले समय में युवाओं को Sarkari Naukri के लिए फॉर्म भरने हेतु दर-दर भटकना पड़ता था। लेकिन अब MPPEB Portal के आ जाने से इसमें काफ़ी सहूलियत आ गई है।

esb.mponline.gov.in पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

peb.mp.gov.in पोर्टल के निम्नलिखित लाभ हैं :-

  • एमपी पीईबी पोर्टल के शुरू हो जाने से अब आप घर बैठे ही नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
  • कियोस्क के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा।
  • इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रु. देय होगा।
  • जिन आवेदकों के आधार कार्ड में मोंबाइल नम्‍बर नहीं जुड़ा हुआ है अथवा आधार eKyc के OTP नहीं आ रहें, वे एमपी ऑनलाइन कियोस्‍क के पास जाकर बायोमेट्रिक डिवाइस से आधार eKyc सत्‍यापन कर आवेदन फार्म भर सकते है।

MPPEB MpOnline Profile Registration कैसे करें?

कर्मचारी चयन मंडल MPPEB पर उपलब्ध विभिन्न परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने हेतु आवेदक को सबसे पहले प्रोफाइल पंजीकरण करना अति आवश्यक होगा। प्रोफाइल पंजीकरण की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया जानने के लिए आगे पढ़ें…

  • प्रोफाइल पंजीकरण हेतु सबसे पहले अपने मोबाइल में इसके आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
  • अब होम पेज पर दिए गए उम्मीदवार प्रोफाइलिंग के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म की लिंक पर जाएं।
  • अब आपके सामने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल परीक्षा फॉर्म भरने हेतु आवेदक का प्रोफाइल पंजीयन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास पूर्व में पंजीकृत प्रोफाइल आईडी है? यदि है तो हां। यदि नहीं है तो नहीं का विकल्प चुने। जैसे मेरे पास नहीं है तो मैंने नहीं का विकल्प चुना है।
  • अब प्रोफाइल पंजीयन हेतु आवेदक को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड डालकर ओटीपी प्राप्त करें का बटन दबाएं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज कर, ओटीपी सत्यापन करें का बटन दबाएं।
  • ओटीपी सत्यापन करने के बाद पंजीयन करें का बटन दबाएं।

अब आपका प्रोफाइल पंजीकरण सफलतापूर्वक होने पर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपकी प्रोफाइल आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

peb mp gov in profile login कैसे करें?

प्रोफाइल पंजीयन करने के पश्चात आपको एक सामान्य रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

  • प्रोफाइल लॉगिन करने हेतु सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर ऊपर की तरफ दिए गए लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आप अपना सामान्य रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन का बटन दबाएं।
  • लॉगइन का बटन दबाते ही आप मेन डैशबोर्ड पर प्रवेश कर जाएंगे।
  • यहां पर आप अपना प्रोफाइल पंजीकरण हेतु अन्य जानकारियों को भरकर इसको पूरा कर सकते हैं।

peb.mponline पर प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म संशोधित कैसे करें?

किसी कारणवश प्रोफाइल पंजीकरण के दौरान आप गलत जानकारी दर्ज कर देते हैं या फिर आप अपने प्रोफाइल में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि या लिंग जैसी जानकारी को संशोधित करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को चरणबद्ध ढंग से अपनाएं।

  • प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म संशोधित करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://peb.mponline.gov.in/ को खोलें।
  • फिर होम पेज पर उम्मीदवार प्रोफाइलिंग के विकल्प को चुनें।
  • तत्पश्चात आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • इसमें प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म संशोधन के लिंक पर जाएं।
  • संशोधन हेतु आप पहले अपना सामान्य पंजीयन क्रमांक और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अंत में कैप्चा कोड भरकर Proceed For Edit का बटन दबाएं।
  • अब आप मुख्य डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आप जो भी जानकारी संशोधित करना चाहते हैं उसे एडिट करें और सेव कर दें।

इस प्रकार से आप ऑनलाइन फॉर्म को संशोधित कर सकते हैं।

mp peb gov in Forgot profile password reset कैसे करें?

प्रोफाइल पंजीकरण करने के पश्चात आपको प्रोफाइल आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। यदि किसी कारणवश आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

  • प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोलें।
  • अब उम्मीदवार प्रोफाइलिंग विकल्प को चुनें।
  • इसके पश्चात नीचे दिए गए विकल्पों में से फॉरवर्ड प्रोफाइल पासवर्ड के लिंक पर जाएं।
  • यहां पर आपको अपना पंजीकरण क्रमांक व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड डालकर सबमिट का बटन दबाएं।

इस प्रकार से कुछ आसान चरणों का अनुपालन कर आप आसानी से अपने प्रोफाइल पासवर्ड को बदल सकते हैं।

MPPeb पर प्रोफाइल रसीद प्रिंट / दस्तावेज अपलोड कैसे करें?

  • डुप्लीकेट प्रोफाइल रसीद प्रिंट या डॉक्युमेंट अपलोड करने के लिए आप esb mponline की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
  • अब उम्मीदवार प्रोफाइलिंग के अंतर्गत प्रोफाइल रसीद पुनर्मुद्रण/अपलोड दस्तावेज के विकल्प का चयन करें।
  • उपरोक्त विकल्प का चयन करने के पश्चात आपको अपना सामान पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट का बटन दबाएं।

इस प्रकार से आप आसानी से अपना डुप्लीकेट प्रोफाइल पंजीकरण रसीद डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।

peb.mponline.gov.in profile panjiyan update mobile number की प्रक्रिया

यदि आपका पुराना मोबाइल नंबर कहीं खो गया है या सिम कार्ड बंद हो गया है तो आप अपने नए मोबाइल नंबर को अपने प्रोफाइल में निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाकर अपडेट कर सकते हैं।

  • Profile Panjiyan में मोबाइल नंबर अपडेट करने हेतु इसके आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in को अपने मोबाइल के ब्राउजर में ओपन करें।
  • अब साइड के होम पेज पर ऊपर की तरफ दिए गए उम्मीदवार प्रोफाइल के विकल्प को चुनें।
  • इसके पश्चात इसमें नीचे की तरफ दिए गए मोबाइल नंबर अपडेट एवं पासवर्ड प्राप्ति के लिंक पर जाएं।
  • अब आपके सामने एक ईकेवाईसी सत्यापन का वेब पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको अपना पंजीकरण संख्या और नया मोबाइल नंबर जो आप अपडेट करना चाहते हैं, उसको दर्ज करें।
  • अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर नेक्स्ट का बटन दबाएं।
  • अब आपके नए दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज का सत्यापन करें और आगे बढ़े।

इस प्रकार से आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।

Candidate Profile Registration No Search कैसे करें?

प्रोफाइल पंजीकरण करने के पश्चात आपको पंजीकरण संख्या दी जाती है। पंजीकरण संख्या किसी कारणवश यदि आप अपनी भूल गए हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर इसे आप mppeb portal से प्राप्त कर सकते हैं।

  • Profile Registration Number प्राप्त करने हेतु उपरोक्त प्रक्रिया के अंतर्गत दिए गए दो विकल्पों को वैसे ही अपनाएं।
  • अब उम्मीदवार प्रोफाइलिंग के अंतर्गत सबसे नीचे दिए गए आवेदक का प्रोफाइल पंजीयन क्रमांक प्राप्ति के लिंक पर जाएँ।
  • इसके बाद आपके सामने सर्च कैंडिडेट प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन नंबर का पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर आगे बढ़े का बटन दबाएं।
  • अब मोबाइल नंबर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और ओटीपी सत्यापन कर प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक प्राप्त करें के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपकी प्रोफाइल पंजीकरण संख्या प्रदर्शित हो जाएगी।

एमपीपीईबी से जुड़े प्रश्न

एमपीपीईबी पोर्टल की अधिकारिक साइट क्या है?

इसकी अधिकारिक साइट https://peb.mponline.gov.in/ व http://peb.mp.gov.in/ है।

एमपी कर्मचारी चयन मण्डल का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?

एमपी कर्मचारी चयन मण्डल का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ☎️ +91-755-672-0200 है।

एमपी कर्मचारी चयन मण्डल पोर्टल का हेल्पडेस्क ईमेल आईडी क्या है?

एमपी कर्मचारी चयन मण्डल पोर्टल का हेल्पडेस्क ईमेल आईडी contact@mponline.gov.in है।

आशा है कि मेरे द्वारा Peb MPOnline 2023 : कर्मचारी चयन मंडल पोर्टल पर Registration/Login कैसे करें? जानें के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment