PMJAY : भारत सरकार समय-समय पर लोगों के कल्याण हेतु कई योजनाएं लाती रहती है। इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के दृष्टिकोण से एक विशेष स्वास्थ्य योजना शुरू की है जिसे आयुष्मान भारत योजना (Ayusman Bharat Yojana) के नाम से जाना जाता है। इसकी शुरुआत राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (NHP) 2017 में किए गए प्रावधानों के अनुसार हुई है। इसका उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य और इसकी रेखांकित प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए किया गया है।
इसकी टैगलाइन “किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना है“ है। इसी योजना की एक कड़ी के रूप में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हुई है जो इसी का एक घटक है। इसे संक्षिप्त में PMJAY List के नाम से भी जाना जाता है। आज के इस लेख में पीएमजेएवाई से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे BIS PMJAY, login, Mera PMJAY Gov in, Ayusman Bharat Golden Card, Ayusman Bharat Card Download, PMJAY CSC, क्या मैं इस योजना के लिए योग्य हूँ? इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
पीएम जन आरोग्य योजना का संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | पीएमएवाई पोर्टल |
देश | भारत |
लांच तिथि | 23 सितंबर 2018 |
लाभार्थी | प्रदेश का पात्र लाभार्थी परिवार जो सूची में शामिल है |
पोर्टल का उद्देश्य | ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लेख का नाम | PMJAY : पीएम जन आरोग्य योजना, AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? |
वर्ष | 2023 |
पंजीकरण की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmjay.gov.in/ |
PMJAY Latest News – लेटेस्ट अपडेट
पीएम जन आरोग्य पोर्टल से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज निम्नलिखित हैं-
What’s New
- Applications invited for appointment on Deputation (Including short term contract) basis in National Health Authority Published Date: 27-12-2022
- Applications invited for appointment on Deputation (Including short term contract) basis in National Health Authority Published Date: 16-12-2022
- Applications for appointment on deputation including short term contract basis in National Health Authority Published Date: 22-11-2022
- Applications are invited from eligible candidates for appointment on Deputation (Including short term contract) basis to the following posts in National Health Authority, an attached office of the Ministry of Health & Family Welfare Published Date: 10-11-2022
PM-JAY In News
- Ayushman Bharat: Show-cause notices to five hospitals over irregularities (Published Date: 22-03-2023) Read More
- Union Health Minister addresses global conference on digital health (Published Date: 21-03-2023) Read More
- H&ME releases Rs 184 cr as 1st payment of policy premium for AB-PMJAY (Published Date: 20-03-2023) Read More
- TH: Focus is on increasing scale, scope of Ayushman Bharat-PMJAY, says NHA CEO (Published Date: 30-03-2022) Read More
PMJAY पोर्टल क्या है?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा झारखंड की राजधानी रांची से हुई थी। आयुष्मान भारत PM-JAY देश की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस योजना है जो कि प्रति परिवार ₹5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा को कवर करती है। यह योजना 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (करीब 50 करोड़ से अधिक) को द्वितीयक और तृतीयक देखभाल कवर करती है। यह पूरी भारती आबादी के 40% हिस्से को निर्मित करता है।
इसमें शामिल किए गए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के परिवार सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के मानदंडों पर आधारित है। पीएमजीएसवाई को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (NHPS) के नाम से जाना जाता था। आगे चलकर इसके नाम बदलकर PM-JAY कर दिया गया। अब यह योजना तत्कालीन मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) को अपने अंदर समाहित करती है।
पीएमजीएसवाई के तहत 500000 के स्वास्थ्य कवरेज में ऐसे परिवार को भी शामिल किया गया है जो RSBY में शामिल थे लेकिन SECC 2011 डेटाबेस में मौजूद नहीं है। प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त पोषित है और कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझा की गई है।
PM Jan Arogya Yojana की मुख्य विशेषताएं
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है :-
- PMJAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
- यह प्रति परिवार ₹5 लाख तक का हेल्थ कवर प्रदान करती है जो भारत भर में विभिन्न सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक देखभाल में व्यय होता है।
- इस योजना के तहत 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवार (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) पात्र है।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कैश रहित स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ लाभार्थियों को प्रदान करती है।
- इसके अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद तक के निदान और दवाओं पर हुए खर्चे को कवर किया जाता है।
- इसमें परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
- इस योजना का लाभ पूरे देश के हर कोने में लाभार्थी उठा सकता है बशर्ते उस सार्वजनिक या निजी अस्पताल में कैशलैस ट्रीटमेंट का सिस्टम होना चाहिए।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उपचार से संबंधित सभी लागतो को कवर करने वाली लगभग 1393 प्रक्रियाएं शामिल हैं जिनमें दवाएं, आपूर्ति, दैनिक सेवाएं, चिकित्सक का शुल्क, सर्जन शुल्क और आईसीयू शुल्क आदि भी शामिल है।
- इसमें सार्वजनिक अस्पतालों को निजी अस्पतालों के ही बराबर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिपूर्ति की जाती है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
भारत में इस समय अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सरकार द्वारा वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित है जो प्रतिवर्ष प्रति परिवार ₹30,000 से लेकर ₹3,00,000 तक का हेल्थ कवर प्रदान करती है। लेकिन PMJAY योजना हर पात्र परिवार को ₹5 लाख प्रति वर्ष का कैशलेस कवर प्रदान करती है। इससे मिलने वाले अन्य लाभ निम्नलिखित है :-
- चिकित्सा परीक्षन, उपचार और परामर्श
- पूर्व अस्पताल में भर्ती संबंधित खर्च
- दबाव चिकित्सा विभाग गैर कहनौर गान देखभाल सेवाएं
- रानी को प्रयोगशाला जांच चिकित्सा आरोपण सेवाएं जहां आवश्यक हो आवास लाभ खाद्य सेवाएं उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएं अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक अनुवर्ती देखभाल सेवाएं
Ayushman Bharat Yojana Registration कैसे करें?
Ayushman Bharat के अंतर्गत कोई सामान्य पंजीकरण प्रक्रिया नहीं है। इसमें वे सभी लोग सम्मिलित हैं जो SECC 2011 और RSBY योजना में शामिल थे। हालाँकि नीचे दी गई प्रक्रिया से आप इसके लिए अपनी पात्रता की जाँच कर सकते हैं।
Am I Eligible For PMJAY कैसे चेक करें?
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत केवल वही परिवार लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो इसकी पात्रता सूची में शामिल होंगे। क्या आपका परिवार इस की पात्रता सूची में शामिल है या नहीं? इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाएं..
- सबसे पहले पीएमजेएवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब साइट के होम पेज पर मीनू बार में दिए गए Am I Eligible बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक mera pmjay gov in लॉगइन पेज खुल जाएगा।
- इसमें आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड डालें और जनरेट ओटीपी का बटन दबाएं।
- इसके पश्चात ओटीपी भरकर चेक बॉक्स को ठीक करें और सबमिट का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।
- इसमें अपने राज्य का चुनाव करें।
- इसके पश्चात आपके सामने निम्नलिखित कैटेगरी के विकल्प दिखेंगे – Search By Name, Search By HHD Number, Search By Ration Card Number, Search By Mobile Number, सर्च बाय आईडी
- अब चुने हुए विकल्प के अनुसार विवरण दर्ज करें और खोजें का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने इस स्क्रीन पर आपकी पात्रता से संबंधित विवरण प्रदर्शित हो जाएंगे।
PM Jan Arogya Yojana के लिए पात्रता मापदंड
यदि आप ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखते हैं तो आपको इसके लिए आवश्यक पत्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। नेशनल सैंपल सर्वे संगठन के 71वें सर्वे में खुलासा किया गया है कि ग्रामीण इलाकों के लगभग 86% लोगों के पास किसी भी तरीके का हेल्थ केयर इंश्योरेंस नहीं है। जबकि 24% ग्रामीण परिवार हेल्थ केयर सुविधाओं को पैसे से खरीदती हैं। पीएमजेएवाई का उद्देश्य देश के इस बहुत बड़े खंड को कर्ज से निकालना और हर वर्ष ₹500000 तक का जीवन बीमा प्रदान करना है।
पीएमजीएसवाई रूरल हेल्थ कवर क्राइटेरिया निम्नलिखित है :-
- आवेदक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंध रखता हो।
- 16 से 59 वर्ष के आयु वर्ग वाले ऐसे परिवार में कोई पुरुष सदस्य ना हो।
- गरीब भिखारी और वे जो लाठियों के सहारे चलते हैं।
- ऐसे परिवार जिनमें कोई भी सदस्य 16 से 59 वर्ष के बीच ना हो।
- ऐसे परिवार जिनमें कम से कम एक शारीरिक रूप से विकलांग सदस्य हो और कोई सक्षम वयस्क सदस्य न हो।
- हाथ से मैला ढोने वाले परिवार
- आदिम आदिवासी समुदाय
- भूमिहीन परिवार जो दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर अपना जीवनयापन करते हैं।
- बिना छत वाले एक कमरे के अस्थायी घरों में रहने वाले परिवार।
- कानूनी रूप से रिहा किए गए बंधुआ कानूनी रूप से रिहा किए गए बंधुआ मजदूर
PMJAY के अंतर्गत बीमारियों की सूची
जैसा आप सभी जानते हैं कि पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को द्वितीयक और तृतीयक देखभाल के लिए ₹5 लाख तक का सालाना जीवन बीमा प्रदान किया जाता है। इसकी सूची में निम्नलिखित गंभीर बीमारियों को भी सम्मिलित किया गया है :-
- प्रोस्टेट कैंसर
- डबल वाल्व प्रतिस्थापन
- कोरोनरी धमनी की बाईपास ग्राफ्टिंग
- स्टेंट के साथ कैरोटिड एंजियोप्लास्टी
- खोपड़ी आधार सर्जरी
- पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट
- गैस्ट्रिक पुल-अप के साथ लेरिंजोफैरिंजक्टोमी
- पूर्वकाल रीढ़ का निर्धारण
- जलने के बाद विरूपण के लिए ऊतक विस्तारक इत्यादि।
PMJAY के तहत कुछ इन्हें शामिल नहीं किया गया है :-
- ओपीडी कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रियाएं
- प्रजनन संबंधी प्रक्रियाएं
- अंग प्रत्यारोपण
- व्यक्तिगत निदान (मूल्यांकन के लिए)
- दवा पुनर्वास कार्यक्रम
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहरी – PMJAY Urban
नेशनल सैंपल सर्वे संगठन के 71वें राउंड के सर्वे के अनुसार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 82% परिवार ऐसे हैं जिनके पास कोई भी स्वास्थ्य बीमा नहीं है। बाकी बचे 18% ऐसे लोग हैं जो कि पैसा देकर स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को खरीद रहे हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहरी ऐसे ही सभी लोग लोगों के परिवारों को ₹5 लाख प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।
इस योजना के अंतर्गत सभी शहरी क्षेत्र के कामगारों के परिवारों को जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 में सम्मिलित हैं, उनको लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी परिवार जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में नामांकित है उनको भी पीएम जन आरोग्य योजना शहरी के अंतर्गत कवर किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में वही लोग इस सरकारी योजना का लाभ उठा पाएंगे जोकि निम्नलिखित कार्य क्षेत्रों से संबंध रखते हैं-
Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठाने की प्रक्रिया
Ayushman Bharat Yojana जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है के अंतर्गत परिवार का कोई व्यक्तिगत सदस्य पूरा परिवार 1 साल में ₹500000 के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेगा। इसके अंतर्गत कई मेडिकल और सर्जिकल ट्रीटमेंट जो कि 25 अलग-अलग स्पेशलिटी के हैं, भी कवर किए जाते हैं। इनमें कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, पियाडेट्रिक्स, ऑर्थोपेडिक्स इत्यादि सम्मिलित है। हालांकि मेडिकल और सर्जिकल एक्सपेंसेस को एक साथ रीइंबर्स नहीं किया जा सकता।
यदि किसी व्यक्ति को एक से अधिक सर्जरी की आवश्यकता होती है तो पहली बार में अधिक कीमत वाली सर्जरी की रकम प्रदान की जाएगी। जबकि दूसरी बार में 50 परसेंट और तीसरी बारे में 25% की रियायत मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत कैशलैस ट्रीटमेंट और हॉस्पिटलाइजेशन में खर्च का अनुपात 60:40 का रखा गया है जिसमें 60% खर्च का वहन केंद्र सरकार और बाकी 40% का राज्य सरकार करेगी।
यदि आप इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं तो आपके परिवार को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है जिसे आयुष्मान कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।
Ayushman Card Apply Online कैसे करें?
PMJAY योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं-
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल में आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in को ओपन करें।
- अब पेज को स्क्रॉल कर नीचे जाएं।
- यहां पर दिए गए रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन का वेब पेज खुल जाएगा।
- यहां पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको अपना राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, जेंडर और जन्मतिथि जैसी जानकारियां भरनी होगी।
- इसके बाद सबमिट का बटन दबाएं।
सफलतापूर्वक पंजीकरण होने पर आपको इसकी सूचना स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन इन कर आवेदन कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
इस योजना के अंतर्गत ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा एक परिवार को 1 वर्ष में दिया जाता है।
इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को की गई थी।
इसका टोल फ्री नंबर 1800-111-565 और 14555 है।
आशा है कि मेरे द्वारा PMJAY : पीएम जन आरोग्य योजना, AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।