PPP Haryana : हरियाणा परिवार पहचान पत्र, Family ID कैसे बनवाएँ? [Step By Step]

PPP Haryana 2023 : हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी परिवारों को एक अलग डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से एक विशेष योजना का शुभारंभ किया है जिसे परिवार पहचान पत्र योजना के नाम से जाना जाता है। पीपीपी का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों का प्रमाणिक, सत्यापित और विश्वसनीय डाटा संकलित करना है। जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा सके।

यदि आप अभी तक Parivar Pehchan Patra Haryana योजना से अनजान है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको परिवार पहचान पत्र से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे इसके लिए आवेदन कैसे करें?, PPP Login, Family ID Search, Family ID Update, Family ID Login, Family ID Haryana, ppp haryana helpline number इत्यादि के बारे में चरणबद्ध विवरण प्रदान करेंगे।

अतः यदि आप PPP Haryana योजना, Sarkari Result, Saral Haryana, Family ID search by mobile number, Family ID Search by name की हर छोटी-बड़ी सटीक व स्पष्ट जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा यह पेज अंत तक अवश्य विजिट करें तो चलिए शुरू करते हैं..

PPP Haryana Portal 2023
PPP Haryana Portal 2023

Parivar Pehchan Patra 2023 पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामपरिवार पहचान पत्र पोर्टल
प्रदेशहरियाणा
विभागनागरिक संसाधन सूचना विभाग, हरियाणा
लाभार्थीप्रदेश का नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यहर परिवार को डिजिटल यूनिक पहचान नंबर प्रदान करना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामPPP Haryana : हरियाणा परिवार पहचान पत्र, Family ID कैसे बनवाएँ?
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://meraparivar.haryana.gov.in/

PPP Haryana क्या है?

राज्य सरकार ने सभी मूल निवासियों का ऑनलाइन डाटा संकलन करने के उद्देश्य हर परिवार को एक अलग पहचान संख्या प्रदान करने हेतु Parivar Pehchan Patra Yojana (PPP Haryana) को शुरू किया है। इस योजना के जरिए अब हर परिवार का सरकार के पास प्रमाणित और सत्यापित विवरण मौजूद होगा। इसके लिए एक विशेष पोर्टल का निर्माण भी किया गया है जिसे meraparivar.haryana.gov.in के नाम से भी जाना जाता है।

यह प्रत्येक परिवार की पहचान करता है और परिवार के बुनियादी डाटा को डिजिटल प्रारूप में परिवार की सहमति से प्रदान करता है। इसके अंतर्गत हर परिवार को 8 अंकों का परिवार आईडी (Family ID) प्रदान किया जाता है। फैमिली डाटा के ऑटोमेटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ व मैरिज रिकॉर्ड से आगे चलकर जोड़ दिया जाएगा।

इसके साथ ही साथ आपकी फैमिली आईडी छात्रवृत्ति, पेंशन, सब्सिडी व ऐसी ही अन्य योजनाओं से भी जुड़ेगी ताकि स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके और स्वतः योजना के लाभार्थियों का चयन किया जा सके। जो भी व्यक्ति राज्य की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको सबसे पहले अपनी फैमिली आईडी अवश्य बनानी होगी।

जब एक बार आप अपनी परिवार आईडी बना लेते हैं तो आपका डाटा सरकार के पास पहुंच जाता है और अलग-अलग योजनाओं के लिए आपको बार-बार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि आपका इनके लिए चयन स्वतः सॉफ्टवेयर के माध्यम से कर लिया जाता है। साथ ही साथ जब आप एक बार पीपीपी डेटाबेस में जुड़ जाते हैं तो आपको कहीं पर कोई और दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Mera Parivar Meri Pehchan Patra योजना का उद्देश्य

Mera Parivar Meri Pehchan Patra योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी मूल निवासियों के परिवारों का ऑनलाइन डेटाबेस तैयार करना है। ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन और सफलतापूर्वक संपादन में निष्पक्षता और पारदर्शिता लाई जा सके। इसके अलावा कई बार सरकारी सुविधाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाता था जो कि इस पोर्टल के जरिए अब सुलभ हो सकेगा।

Parivar Pehchan Patra Haryana का लाभ

meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल के निम्नलिखित लाभ है :-

  • परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत हर परिवार को 8 अंकों की एक यूनिक डिजिटल संख्या प्रदान की जाती है।
  • यह हर परिवार के लिए अलग-अलग होती है।
  • पहले लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने हेतु सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने होते थे लेकिन अब इसके अंतर्गत आपका पूरा डाटा डिजिटल माध्यम से सरकार के पास उपलब्ध हो जाएगा।
  • परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत अब तक राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को लाभ दिया जा चुका है।
  • फैमिली आईडी के जरिए आप स्कॉलरशिप, विभिन्न सरकारी नौकरियों इत्यादि के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • PPP Haryana योजना के अंतर्गत मौजूदा डेटा सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर संकलित किया गया है। यदि आपका नाम इसमें नहीं है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Family ID बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा राज्य की सरकार ने सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार आईडी का होना अनिवार्य कर दिया है। बिना इसके आप किसी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं होंगे। PPP Haryana पर फैमिली आईडी बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बीपीएल कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • परिवार के प्रत्येक सदस्य के पहचान के लिए पहचान पत्र
  • वैवाहिक स्थिति का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।

किन-किन परिवारों को पहचान पत्र में नामांकन की आवश्यकता होगी?

Parivar Pehchan Patra के अंतर्गत निम्नलिखित परिवारों को PPP Haryana Registration करने की आवश्यकता होगी।

स्थाई परिवार

ऐसे सभी परिवार जो हरियाणा राज्य में स्थाई रूप से मूल निवासी हैं। उनको पीपीपी के लिए नामांकन करना होगा। ऐसे परिवारों को 8 अंकों की एक स्थाई फैमिली आईडी प्रदान की जाएगी।

अस्थाई परिवार

ऐसे सभी परिवार जो हरियाणा राज्य के मूल निवासी तो है लेकिन उनका परिवार बाहर रहता है। उनको भी स्वयं से PPP के लिए नामांकन करना होगा। ऐसे परिवारों को 9 अंकों की अस्थाई फैमिली आईडी प्रदान की जाएगी जिसमें आपको कैपिटल लेटर में “T” लिखा होगा जो अस्थाई को प्रदर्शित करेगा।

परिवार पहचान पत्र (Parivar ID) के लिए नामांकन कैसे करें?

वर्तमान समय में Parivar ID निम्नलिखित तीन तरीके से आप बनवा सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया। यह सुविधा पूरी तरह से हर नागरिकों के लिए निशुल्क है।

CSC VLE के द्वारा

यदि आप पीपीपी आईडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर इसके लिए नामांकन कर सकते हैं।

SARAL केंद्र

राज्य सरकार द्वारा संचालित अंत्योदय सरल केंद्र पर भी परिवार पहचान पत्र बनवाने की सुविधा उपलब्ध है।

पीपीपी ऑपरेटर्स

सरकार द्वारा पंजीकृत PPP Operators राज्य भर में फैले हुए हैं। इनके जरिए भी आप इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

परिवार पहचान पत्र में संशोधन कैसे करें?

यदि किसी कारणवश आपके परिवार पहचान पत्र में गलत सूचना भेज दी जाती है तो आप family id correction निम्नलिखित दो तरीके से कर सकते हैं।

1- Self Update Mode

इस विकल्प के अंतर्गत कोई भी नागरिक अपने या अपने परिवार आईडी का इस्तेमाल कर Parivar Pehchan Patra में सुधार कर सकता है इसके लिए नीचे दिए गए चरणों को अपनाएं:-

  • Family ID Update करने हेतु सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर में इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ को खोलें।
  • अब होम पेज पर मीनू बार में दिए गए सिटीजन कॉर्नर पर जाएँ
  • इसके अंतर्गत Update Family Details के विकल्प का चयन करें।
  • अब आपसे पूछा जाएगा – Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)? इसमें Yes का चुनाव करें।
  • अब आपको अपनी फैमिली आईडी अंकित कर सर्च बटन दबाना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके परिवार का पूरा विवरण खुल जाएगा।
  • आप इसमें आप जो भी सुधार करना चाहते हैं उसे एडिट कर सेव कर सकते हैं।

2- Assisted मोड

इसके अंतर्गत परिवार पहचान पत्र (Haryana PPP Correction Online) में सुधार हेतु आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, सरल केंद्र, या पीपीपी ऑपरेटर के पास जा सकते हैं।

परिवार पहचान पत्र में आधार कार्ड नंबर से सुधार कैसे करें?

यदि आपको अपनी फैमिली आईडी नहीं पता है तो आप अपने आधार कार्ड के जरिए अपने परिवार पहचान पत्र को ढूँढ (Family ID Search By Aadhar No) व इसमें सुधार कर सकते हैं।

  • इसके लिए सर्वप्रथम सेल्फ अपडेट मूड के अंतर्गत बताए गए प्रारंभिक तीन चरणों का वैसे ही अपनाएं।
  • अब जब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास फैमिली आईडी है? तो यहाँ पर No का चयन करें।
  • अब आपको अपना आधार नंबर (E Aadhar Card) दर्ज करना होगा।
  • उसके पश्चात चेक का बटन दबाएं।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को करते ही आपके सामने आपके पूरे परिवार का विवरण प्रदर्शित हो जाएगा।

अब इसमें आप जिस सूचना में सुधार करना चाहते हैं उसे सुधार कर सकते हैं और Family ID Card Download भी कर सकते हैं।

Apply For PPP Haryana की पूरी प्रक्रिया

आपको बता दें कि अभी तक सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनवाने की सुविधा को व्यक्तिगत तौर पर ऑनलाइन नहीं उपलब्ध कराया है। इसका मतलब यह है कि आप स्वयं इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से नहीं कर सकते हैं। बल्कि इसके लिए आपको अपने एसडीएम कार्यालय, तहसील, ब्लाक कार्यालय, राशन डिपो, गैस एजेंसी इत्यादि में जाकर इसका फॉर्म प्राप्त करना होगा।

उसके पश्चात इस फॉर्म को भर कर आप वही जमा कर दें। Haryana Parivar Pehchan Patra Form PDF Download करने का बटन नीचे दिया गया है। इसके माध्यम से आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड करके भी भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं।

PPP Haryana Login कैसे करें?

जब आपको एक बार CRID Haryana Family ID आवंटित हो जाती है तो इसके पश्चात पोर्टल पर लॉगिन कर विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। लॉगिन की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में इसके आधिकारिक पोर्टल को खोलें।
  • अब होम पेज पर दिए गए लॉगिन के बटन को दबाएं।
  • यहां पर लॉगिन के अंतर्गत निम्नलिखित तीन विकल्प दिखेंगे :-
  1. ऑफिसियल लॉगिन (Official Login)
  2. मोबाइल लॉगिन (Mobile Login)
  3. कैंप लॉगिन (Camp Login)
  • इनमें से आप अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें जैसे हमने मोबाइल लॉगिन का चयन किया है।
  • अब चुने हुए विकल्प के अनुसार अपनी जानकारी दर्ज करें और लॉगिन का बटन दबाएं।

इस प्रकार से आसानी से इस पोर्टल पर आप लॉगिन हो सकते हैं। यदि लॉगिन करते वक्त आपको कोई समस्या आ रही है या अपना यूजरनेम आप भूल गए हैं तो इसमें नीचे दिए गए Forgot Password के विकल्प का चयन कर आप अपनी फैमिली आईडी और पासवर्ड को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल पर PPP Operators कैसे ढूंढे?

पीपीपी ऑपरेटर ऑनलाइन सर्च (ppp operator search by name) करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • इसके लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज में दिए गए ऐक्टिव ऑपरेटर के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आपको अपना जिला, ब्लॉक और विलेज का चुनाव करना पड़ेगा।
  • इसके बीच सर्च का बटन दबाएँ।
  • अब ऑपरेटर का विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

इस प्रकार से आप घर बैठे ऑपरेटर को ढूंढ सकते हैं और परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

PPP Haryana पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

पीपीपी का फुल फॉर्म क्या है?

PPP का फुल फॉर्म Parivar Pahchan Patra होता है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ है।

फैमिली आईडी कैसे बनवाएं?

राज्य के सभी निवासी फैमिली आईडी अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, अंत्योदय केंद्र या गैस एजेंसी के जरिए फॉर्म प्राप्त कर भरकर बनवा सकते हैं।

PPP Haryana helpline number क्या है?

PPP Haryana Portal का हेल्पलाइन नंबर 📞 0172-3968400 है जिसपर आप सुबह 9:00 AM – 6:00 PM (Monday to Saturday) तक कॉल कर सकते हैं।

आशा है कि मेरे द्वारा PPP Haryana : हरियाणा परिवार पहचान पत्र, Family ID कैसे बनवाएँ? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment