Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2023 – PMJDY.Gov.in Login कैसे करें?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2023 : आज हम जिस योजना की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है प्रधानमंत्री जन धन योजना। संक्षिप्त में इसे PMJDY भी कहते हैं। इस योजना के तहत देश के हर एक नागरिक को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने जनधन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए देश के कई करोड़ लोगों ने जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाया है।

भारत में PM Jan Dhan Yojana को लांच हुए करीब 9 साल हो गए मगर आज भी इस योजना के लाभार्थी बढ़ते ही जा रहे हैं। फाइनेंशियल टाइम्स में छपी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 तक इस योजना के तहत करीब 3.50 करोड़ लोगों ने अपने नए खाते खुलवाए हैं। भारत सरकार का मकसद इस योजना के तहत सभी लोगों को चाहे वह शहरी भाग से आता हो या ग्रामीण भाग से उन सभी को जोड़ना है। इस लेख में हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी जैसे PMJDY क्या है? इसके लाभ, उद्देश्य इत्यादि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

PM Jan Dhan Yojana PMJDY
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana क्या है?

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana भारत सरकार की एक ऐसी शुरुआत है जिसमें देश के हर एक नागरिक को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने की व्यवस्था की गई है। इस योजना को केंद्र सरकार ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना का नाम देकर शुरुआत की थी। अगर आप इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग खाता खुलवाना होगा। इससे जुड़ा सरकार का ऑफिसियल पोर्टल pmjdy.gov.in है जिसपर आप PM Jan Dhan Scheme की ताजा अपडेट ले सकते हैं।

इस योजना के तहत जितने भी खाता धारक होंगे उन सभी लोगों को ₹2 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाएगा और एक फ्री रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में लोग बैंकिंग फैसिलिटी आसानी से इस्तेमाल कर लेते थे लेकिन जहां बात ग्रामीण क्षेत्रों की आती थी वहां लोग पीछे रह जाते थे।

इस योजना के अंदर जितने भी लाभार्थी होंगे उन सभी को ₹10,000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी जाती है। इन सभी खातों के जरिए भारत सरकार लोगों को अलग-अलग स्कीम जैसे पीएम किसान स्कीम, पीएम फसल बीमा योजना के पैसे खाताधारकों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है।

अभी तक 49.72 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराशि जमा की है। लाभार्थियों के खाते में ₹202,886.27 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है। उप सेवा क्षेत्रों में 1.26 लाख बैंक मित्र। शाखा रहित बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे है |

PMJDY.Gov.in पोर्टल Latest Updates

लेटेस्ट अपडेट

ई दस्तावेज

त्वरित लिंक

मीडिया

पीएम जन धन योजना का संक्षिप्त विवरण

देशभारत सरकार
योजना का नामPradhan Mantri Jan Dhan Yojana
लाभार्थीदेश के नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यसभी भारतीयों को जीरो बैलेंस पर खाते की सुविधा प्रदान करना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामPradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2023 – PMJDY.Gov.in Login कैसे करें?
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmjdy.gov.in/hi-home

PMJDY के कौन-कौन से लाभ हैं?

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिस भी इंसान के पास बैंक खाता नहीं है वह आसानी से Jan Dhan account खुलवा सकता है। यह खाता जीरो बैलेंस पर खुलता है यानी कि अकाउंट में किसी भी प्रकार का कोई पैसा रखने की जरूरत नहीं है।
  • जो भी पैसा लोगों ने अकाउंट में जमा किया है उन सभी पर इस योजना के तहत ब्याज भी मिलता है।
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी खाताधारकों को रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है जिसका इस्तेमाल वह अपने नेट बैंकिंग के कार्यों के लिए भी कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत आपको ₹100000 तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है।
  • जितने भी जनधन खाता धारक होते हैं उन सभी को सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का लाभ आसानी से मिल जाता है। इसका मतलब सरकार जो भी स्कीम चलाती है उसका पैसा डायरेक्ट खाता धारक के अकाउंट में आ जाता है।

PM Jan Dhan Yojana के अंदर आपको कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?

PMJDY के अंदर अगर आपको खाता खुलवाना है तो आपको कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी|

  • पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी।
  • मोबाइल नंबर
  • आपके किसी भी अस्थाई पते का दस्तावेज
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि।

जनधन योजना के अंदर कौन-कौन से बैंक में आप अपना खाता खुलवा सकते हैं?

अगर आप जन धन योजना के अंदर अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको उन्हीं बैंकों में खाता खुलवाना होगा जिसको सरकार ने मान्यता दी है। इन सभी बैंकों के नाम हमने आपको यहां नीचे लिस्ट में दे रखे हैं।

प्राइवेट सेक्टर बैंक

  • Kotak Mahindra Bank Ltd.
  • Dhanlaxmi Bank Ltd.
  • ING Vysya Bank Ltd.
  • Karnataka Bank Ltd.
  • IndusInd Bank Ltd.
  • Federal Bank Ltd.
  • HDFC Bank Ltd.
  • ICICI Bank Ltd.
  • Axis Bank Ltd.
  • YES, Bank Ltd.

पब्लिक सेक्टर बैंक

  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank (PNB)
  • Bank of Baroda (BoB)
  • State Bank of India (SBI)
  • Bank Of Maharashtra
  • Bhartiya Mahila Bank
  • Bank Of India (BOI)
  • Central Bank Of India
  • Punjab & Sind Bank
  • Union Bank of India
  • Corporation Bank
  • Syndicate Bank
  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Canara Bank
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Vijaya Bank

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY Gov In) में अपना खाता कैसे खोलें?

अगर आप Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको लाइन से यह सारे स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने एरिया के सबसे नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • आपको उसे बैंक से एक जनधन योजना का फॉर्म मांगना होगा और उसे फिल करना होगा। इस फार्म के अंदर आपकी आवश्यक जानकारी नाम पता सही-सही भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेजों को अटेस्ट करके सिग्नेचर करना पड़ेगा।
  • फिर आप इसे बैंक में जमा कर दें और बैंक के द्वारा आपका खाता कुछ एक हफ्ते के अंदर खोल दिया जाएगा
  • अगर आप यह स्टेप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से किसी भी बैंक के अंदर खाता खोल दिया जाता है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के अंदर ओवरड्राफ्ट की सुविधा क्या है?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के अंदर ओवरड्राफ्ट की सुविधा एक प्रकार के लोन की तरह है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक के द्वारा लिखे गए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ेगा। तब इसी प्रकार आप जनधन योजना के ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं|

जन धन योजना का लाभार्थी होने के लिए आपको 6 महीने पुराना होना बेहद जरूरी है। अगर आप अपने बैंक खाते को सही तरीके से संचालित करते हैं तभी आप इस योजना का बेहतर लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जनधन योजना की भविष्य में आने वाली कुछ बेनिफिट्स

Jan Dhan Yojana के तहत यूनिवर्सल बैंकिंग का आईडिया भारत सरकार ला सकती है। जिस तरीके से यहां पर रुपे डेबिट कार्ड को जोड़ा गया है वैसे ही यहां बाकी की फैसिलिटी भी आसानी से जोड़े जा सकते हैं।

इस योजना के तहत गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने की कोशिश की गई है। भविष्य में ऐसे कई सारे फैसले आ सकते हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए ज्यादा जरूरी होंगे।

PM Jan Dhan Yojana Toll Free Helpline Number (राज्यवार टोल फ्री नंबर)

जन धन योजना के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप आप अपनी एरिया के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नीचे कुछ प्रमुख कांटैक्ट लिस्ट हमने दे रखी है-

राज्य
टोल फ्री :  
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
टोल फ्री : 18001806546
अरुणाचल प्रदेश
टोल फ्री : 18001027788
असम
टोल फ्री : 18003456576
आंध्र प्रदेश
टोल फ्री : 18004258525
उत्तर प्रदेश
टोल फ्री : 18003453343
उत्तराखंड
टोल फ्री : 18003453343
ओडिशा (उड़ीसा)
टोल फ्री : 18003453658
कर्नाटक
टोल फ्री : 18003453616
केरल
टोल फ्री : 18003456195
गुजरात
टोल फ्री : 18004254415
गोवा
टोल फ्री : 18004250016
चंडीगढ़
टोल फ्री : 180043000000
छत्तीसगढ़
टोल फ्री : 18002334035
जम्मू एवं कश्मीर
टोल फ्री : 18001802020
झारखंड
टोल फ्री : 18003453256
तमिलनाडु
टोल फ्री : 180043000000
त्रिपुरा
टोल फ्री : 18001808053
तेलंगाना
टोल फ्री : 180043000000
दमन और दीव
दादरा और नगर हवेली
टोल फ्री : 18002331000
दिल्ली
टोल फ्री : 18002331000
नागालैंड
टोल फ्री : 18004258933
पंजाब
टोल फ्री : 18002334358
पुडुचेरी (पांडिचेरी)
टोल फ्री : 18003453756
पश्चिम बंगाल
टोल फ्री : 18003456551
बिहार
टोल फ्री : 18001022636
मेघालय
टोल फ्री : 18001804167
मणिपुर
टोल फ्री : 18003453660
मध्य प्रदेश
टोल फ्री : 18003453708
महाराष्ट्र
टोल फ्री : 18003453858
मिजोरम
टोल फ्री : 18001802020
राजस्थान
टोल फ्री : 18002333202
लक्षद्वीप
टोल फ्री : 18001802020
सिक्किम
टोल फ्री : 18003454545
हरियाणा
टोल फ्री : 18001800235
हिमाचल प्रदेश
टोल फ्री : 18001800124


Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Toll Free No (राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर)

  • टोल फ्री नंबर : ☎️ 1800-180-1111
  • टोल फ्री नंबर : ☎️ 1800-11-0001

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

जनधन खाते के अंदर पैसा कब तक आता है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाते में पैसा तभी आता है जैसे ही भारत सरकार द्वारा लाभार्थी का अप्रूवल दे दिया जाता है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के अंतर्गत सेविंग खाता को जीरो बैलेंस पर खोलने के लिए भारत सरकार ने लोगों को प्रेरित किया है और उन्हें कई सारी सुविधाएं दी जा रही है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना का नारा क्या है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना का नारा है “सबका साथ सबका विकास”।

प्रधानमंत्री जनधन योजना में चेक बुक दी जाती है या नहीं ?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंदर किसी भी प्रकार की कोई चेक बुक नहीं दी जाती है।

हाल ही में प्रधानमंत्री जनधन खाते का प्रयोग कौन-कौन से कार्य के लिए किया गया है?

हाल ही में प्रधानमंत्री जनधन खाते का उपयोग कोरोनावायरस में गरीब महिलाओं के खातों में ₹500 प्रति माह भेजने के कार्य में लाया गया था।

प्रधानमंत्री जनधन खाते में जीरो बैलेंस की क्या फैसेलिटीज है?

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंदर जीरो बैलेंस का मतलब होता है कि आपको अपना खाता खुलवाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं जमा करनी पड़ेगी।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंदर कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंदर आपको जीरो बैलेंस की सुविधा, डेबिट कार्ड की सुविधा, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी और जीवन बीमा जैसी सुविधाएं आसानी से मिल जाती है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंदर कौन-कौन आता है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंदर भारत के अंदर रहने वाला कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 10 वर्ष से ज्यादा हो वह लोग आते हैं।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंदर बैंक अकाउंट की लिमिट कितनी है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंदर खाताधारक अपने अकाउंट के अंदर ₹50000 तक रख सकता है। इस योजना के अंदर खाताधारक को और भी कई सारी फैसिलिटी दी जाती हैं।

जनधन खाते से ₹10000 तक का लोन कैसे मिलेगा?

अगर आपने प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अपना खाता खुलवाया है तो आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा के अंतर्गत ₹10000 तक का लोन मिल सकता है। पहले यह राशि सिर्फ ₹5000 थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 10000 किया गया। यह धनराशि आपको अपने खाते के कुछ दिनों तक सही रखरखाव करने के बाद ही दिया जाता है। आपको कम से कम 6 महीने पुराना खाताधारक होना चाहिए।

प्रधानमंत्री जनधन योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना का टोल फ्री नंबर 📞 1800-11-0001 और 1800-180-1111 हैं।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana कब शुरू हुआ था?

प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 में की गई थी परंतु इसे लागू 28 अगस्त 2014 में किया गया था।

क्या ओवरड्राफ्ट सुविधा एक से अधिक खाते से ली जा सकती है?

ओवरड्राफ्ट सुविधा परिवार में खासकर सिर्फ एक महिला स्त्री को सिर्फ एक बार ही प्रदान होगा। अगर कोई दूसरा सदस्य ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठाना चाहता है तो उसे मान्य नहीं किया जाएगा।

दुर्घटना बीमा क्या है और इसमें प्रीमियम का भुगतान कौन सी पार्टी करेगी?

दुर्घटना बीमा एक इंश्योरेंस कवर है जो आपको दुर्घटना घटित होने पर मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत आपको ₹200000 का इंश्योरेंस बीमा मिलता है और प्रीमियम का भुगतान 0.47 पैसा NPCI करती है।

Leave a Comment