Rajasthan Ration Card – राशन कार्ड किसी भी नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेज है. क्योंकि इसके जरिए व्यक्ति को उसके लिए और उसके संपूर्ण परिवार के लिए सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली खाद्य वितरण योजना के तहत मुफ्त अथवा सस्ते दामों पर खाद्य अनाज प्रतिमाह एक निर्धारित मात्रा में दिए जाते हैं.
इस लेख में हम राजस्थान राशन कार्ड (rajasthan ration card, nfsa rajasthan, ration card status rajasthan, epds rajasthan, ration card search rajasthan, ration card download rajasthan) के लिए ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक और डाउनलोड से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जानेंगे। अतः इस लेख को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़े और अपनी जरूरत के अनुसार स्टेप को फॉलो करें –
Rajasthan Ration Card 2023 – संक्षिप्त विवरण
⦿ पोस्ट का नाम – Rajasthan Ration Card | Nfsa Rajasthan पोर्टल – राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक और डाउनलोड कैसे करें?
⦿ राज्य – राजस्थान
⦿ संबंधित विभाग – खाद्य आपूर्ति विभाग, राजस्थान
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – राजस्थान के नागरिक
⦿ उद्देश्य – कम कीमत अथवा मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाना
⦿ वर्ष – 2018
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – food.rajasthan.gov.in
Nfsa Rajasthan पोर्टल क्या है?
वर्तमान समय में राजस्थान राशन कार्ड का वितरण और संचालन ऑनलाइन nfsa rajasthan पोर्टल के जरिए किया जाता है जिसे nfsa राजस्थान विभाग संचालित करता है और इसका मैनेजर भी करता है.
पूर्व काल में नागरिकों को हो रही ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड को प्राप्त करने में परेशानियों को देखते हुए अन्य राज्य सरकार की तरह राजस्थान में भी राशन कार्ड से जुड़ी समस्त दस्तावेजों को और प्रक्रिया को अब ऑनलाइन पोर्टल के जरिए उपलब्ध करवा दिया है,
जिससे कि घर बैठे अथवा अपने नजदीक के किसी सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जो भी राशन कार्ड के लिए आवश्यक मानव को पूरा करता हो वह इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है.
कुछ दिनों के अंदर ही इसे यह उसके घर पर कोरियर के माध्यम से प्राप्त हो जाता है अथवा कुछ सप्ताह के बाद ही E-ration card download rajasthan पीडीएफ फॉर्म में ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त भी किया जा सकता है.
epds rajasthan – लाभ
⦿ राजस्थान राशन कार्ड के जरिए वहां के नागरिकों को कुछ खास योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है.
⦿ इसकी मदद से वर्तमान समय में खाद्य पदार्थ को सस्ते दामों पर बड़ी आसानी से अपने पूरे परिवार के लिए प्राप्त किया जा सकता है.
⦿ यह आपके परिवार के छोटे बच्चों के लिए अहम दस्तावेज है खासकर जब वह किसी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हो क्योंकि कई सारी सरकारी मुफ्त स्कॉलरशिप योजना में इसका प्रयोग होता है.
⦿ राजस्थान राशन कार्ड की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जा सकता है.
⦿ बिजली कनेक्शन हेतु इसका अहम योगदान इस्तेमाल है.
⦿ यह आपके पुरे परिवार से सभी सदस्यों का एक ऑफिशियल दस्तावेज भी होता है.
⦿ इसका इस्तेमाल जमीन से जुड़े कार्यों में भी होता है.
Rajasthan Ration Card – प्रकार
राजस्थान में वर्तमान समय में कोई चार अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड उपस्थित है जिसमें एक भी एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, AAY राशन कार्ड, स्टेट बीपीएल राशन कार्ड शामिल है.
इनके अलग-अलग फायदे और मानक हैं जो नागरिक जिस कार्ड के लिए मानकों को पूरा करेगा उसे सिर्फ वही कार्ड सरकार द्वारा होता प्राप्त होता है जिसका लाभ वह ले सकता है.
⦿ APL ration card
⦿ BPL ration card
⦿ AAY ration card
⦿ State BPL ration card
APL Ration card –
राजस्थान में APL Ration card प्राप्त करने के ऐसे नागरिक हकदार हैं जिनके पास डबल गैस कनेक्शन होता है. यह राशन कार्ड दो अलग अलग टाइप का होता है.
जिसमें एक ब्लू एपीएल राशन कार्ड और दूसरा ग्रीन एपीएल राशन कार्ड होता है. ऐसे नागरिक जिसके पास सिंगल गैस कनेक्शन है, उसको ग्रीन एपीएल राशन कार्ड दिया जाता है जबकि डबल वाले को ब्लू एपीएल राशन कार्ड जारी होता है.
BPL ration card –
राजस्थान में बीपीएल राशन कार्ड जारी किए जाने के लिए मानक के तौर पर ऐसा परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे हों, उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो और जिसके परिवारिक आय स्थिर नहीं होती है, उन्हें राजस्थान नगरपालिका और ग्राम सभा द्वारा बीपीएल राशन कार्ड जारी किए जाते हैं जो आमतौर पर गुलाबी रंग के होते हैं.
AAY ration card –
AAY राशन कार्ड अंत्योदय योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है. जिसे नगर निगम, नगर पालिका और ग्रामसभा के द्वारा गरीब वर्ग के परिवारों को दिए जारी किया जाता है जिसे सबसे सस्ते दामों पर अनाज प्राप्त होता है AAY ration card पीले रंग का होता है.
State BPL ration card –
State BPL ration card बीपीएल परिवारों के रूप में पहचाने जाने वाले नागरिकों को दिया जाता है. यह गहरे हरे रंग का होता है जिन्हें खास राज्य स्तर की सुविधाएं प्राप्त होती हैं इस कार्ड के जरिए, यह सिर्फ गिने चुने परिवारों के लिए होता है.
epds rajasthan – राजस्थान राशन कार्ड हेतु योग्यता
राजस्थान के नागरिकों को वहां का राशन कार्ड हासिल करने के लिए निम्न मानक योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है तभी वे राशन कार्ड हासिल करने के पात्र होंगे।
⦿ राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
⦿ पहले से उसके पास कोई राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
⦿ हाल में शादी करने वाले नए जोड़े नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं.
⦿ नागरिकों को प्राप्त होने वाला राशन कार्ड का प्रकार उनके प्रतिमा और सालाना कमाई पर निर्भर करेगा।
Rajasthan ration card – जरुरी दस्तावेज
राजस्थान के नागरिकों को राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए उनके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, तभी वह ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
01. | वोटर आईडी |
02. | ड्राइविंग लाइसेंस |
03. | आधार कार्ड |
04. | आय प्रमाण पत्र |
05. | व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र |
06. | परिवार का आय प्रमाण पत्र |
07. | आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो |
08. | आवेदक का मोबाइल नंबर |
09. | आवेदक का ईमेल आईडी |
10. | पिछला बिजली बिल |
11. | आवेदक का बैंक पासबुक |
12. | गैस कनेक्शन का विवरण |
13. | वार्ड पार्षद अथवा प्रधान द्वारा जारी घोषणा प्रमाण पत्र |
14. | न्यू मैरिज कपल के लिए मैरिज सर्टिफिकेट |
15. | वधू का आधार कार्ड |
16. | पति का मूल राशन कार्ड |
खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान
समाज सेवा में खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नागरिकों का पूरा विवरण मौजूद होता है राशन लेने के लिए प्रतिमा अपने गांव के दुकानदार के पास जाकर के परिवार का कोई भी एक सदस्य थंब स्कैन के जरिये अपने पुरे परिवार के लिए राशन ले सकता है. उसका पूरा विवरण डिजिटल माध्यम से उसके परिवार के राशन कार्ड पर मौजूद होता है.
कंप्यूटर डिजिटलीकरण के जरिए नागरिकों के समस्त विवरण को अधिकारिक तौर पर खाद्य सुरक्षा राज्य सरकार विभाग के द्वारा इंटरनेट पर उपलब्ध करवा दिया गया है, जिससे कि सरकार के पास अधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद रहे और इसमें कोई भी फेरबदल कर राशन के लिए कालाबाजारी न सके.
Rajasthan ration card – राशन कार्ड राजस्थान ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
राशन कार्ड राजस्थान ऑफलाइन आवेदन पंजीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए बताए जाने वाले सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉलो करें –
⦿ राशन कार्ड राजस्थान के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन प्रक्रिया को हम जानेंगे.
⦿ इसके लिए सबसे पहले ऊपर बताए गए समस्त दस्तावेजों को लेकर के अपने इलाके के खाद्य डिपार्टमेंट के ऑफिस में जाएं।
⦿ तत्पश्चात कर्मचारी से अपने परिवार के सदस्य का नाम शामिल करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मांगे।
⦿ एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी जानी वाली समस्त जानकारियों को ठीक प्रकार से दर्ज करें।
⦿ उसमें सदस्यों की संख्या और उनसे जुड़े विवरणों को ध्यान पूर्वक भरें आगे की प्रक्रिया के लिए उसके साथ मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों के फोटो कॉपी को जोड़ें।
⦿ एक बार फिर से सभी जानकारियों को ठीक प्रकार से मिलाने क्योंकि यदि आपने आवेदन फॉर्म में कोई भी गलती होगी तो वह रिजेक्ट हो सकता है.
⦿ तत्पश्चात आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े गए समस्त दस्तावेजों को संबंधित खाद एवं रसद डिपार्टमेंट के ऑफिस में अधिकारी के पास जमा कर दें.
उसके द्वारा कुछ समय में उसका सत्यापन किया जाएगा और आपके द्वारा दर्ज किए गए पते पर आपका राशन कार्ड भेज दिया जाएगा इसके लिए कुछ समय लग सकता है.
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण के लिए बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
⦿ आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीक के सहज जन सेवा केंद्र पर जाएं।
⦿ सहज जन सेवा केंद्र के कर्मचारी से एप्लीकेशन फॉर्म लें.
⦿ अब मांगे गए सभी जानकारी को ठीक प्रकार से भरें।
⦿ तत्पश्चात उसे कर्मचारी के पास जमा करें।
⦿ अब आगे की प्रक्रिया के लिए सहज जन सेवा केंद्र के कर्मचारी के द्वारा राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल परआपका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
⦿ तत्पश्चात मांगी जा रहा है सभी दस्तावेजों को सत्यापित कर डिजिटल माध्यम से अपलोड किया जाएगा।
⦿ अब खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारी द्वारा आवेदन और दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
30 दिनों के अंदर आवेदन करने वाले व्यक्ति के नाम पर राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा उसके द्वारा दिए गए पते पर वह प्राप्त हो जाएगा।
Ration card status rajasthan – चेक कैसे कैसे करें?
राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए प्रक्रिया को अपनाएं –
⦿ सबसे पहले राजस्थान राशन कार्ड आवेदन की स्थिति जांचने के लिए राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं – @food.rajasthan.gov.in
⦿ अब होम स्क्रीन पर ऊपर दिखाई दे रहे हैं “ration card application status” विकल्प को चुनें।
⦿ आगे आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगे जा रहे “application number” को भरें और नीचे check status विकल्प को चुनें।
इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड का आवेदन स्थिति का विवरण उपलब्ध हो जाएगा कुछ समय में.
nfsa rajasthan Ration Card online – चेक कैसे करें?
nfsa rajasthan आधिकारिक पोर्टल के जरिए राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए इस टेप को ध्यान पूर्वक अपनाएं –
⦿ पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं -@food.rajasthan.gov.in
⦿ वहां अपना राशन कार्ड नंबर नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जीवन साथी का नाम, पता, जिला, क्षेत्र का नाम ब्लॉक अथवा नगर पालिका, वार्ड नंबर अथवा पंचायत और अपने गांव के नाम को बॉक्स में ठीक प्रकार से चुने।
⦿ तत्पश्चात नीचे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “खोजें” विकल्प को चुनें।
इस प्रकार आपके स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण उपलब्ध हो जाएगा कुछ समय में.
Ration card Download rajasthan – ऑनलाइन कैसे करें?
राशन कार्ड ऑनलाइन राजस्थान डाउनलोड करने के लिए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –
⦿ सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर जाएँ।
⦿ अब होम स्क्रीन पर rural और urban विकल्प में से जिसमे भी आप आते हों उसे चुने।
⦿ आगे की प्रक्रिया के लिए अपने क्षेत्र के ब्लॉक के नाम को चुने।
⦿ अब नीचे अपने गांव के पंचायत के नाम को चुने।
⦿ आगे अपने गांव के नाम को चुने।
⦿ तत्पश्चात गांव के कोटेदार को नाम को चुनना होगा।
⦿ अब आपके स्क्रीन पर एप्लिकेंट नाम वाला सेक्शन दिखाई देगा इस सेक्शन में अपने घर के मुखिया अर्थात राशन कार्ड होल्डर का नाम देखना है उसके सामने दिखाई देने वाले अंक को चुने।
इस प्रकार आपके स्क्रीन पर राशन कार्ड ओपन होगा उसे डबल क्लिक करके पीडीएफ फॉर्म में सेव कर सकते हैं. इस प्रकार आपके मोबाइल में अथवा कंप्यूटर में वह (Ration card Download rajasthan) डाउनलोड हो जाएगा
- Jan Soochna Portal 2023 : राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर 🔥 Registration / Status कैसे चेक करें?
- IGRS Rajasthan : IGRS राजस्थान – Registration, DLC दर और e stamping से जुड़ी पूरी जानकारी
- Bocw Punjab | E Labour Punjab Status check, Card Download और labour scheme check से जुडी जानकरी
- PMJAY 2023 : पीएम जन आरोग्य पोर्टल पर AM I Eligible PM-JAY कैसे चेक करें? जानें
- Rajeduboard rajasthan gov in 2023 – RBSE Result, Model Papers और REET से जुडी सभी जानकरी
- Online FIR UP Police कैसे दर्ज करें? [Step By Step]
- Poshan Tracker App – Login, इस्तेमाल और डाउनलोड से जुडी सभी जानकरी (स्टेप बाय स्टेप)
- Vimarsh Portal MP : विमर्श पोर्टल पर Exam / Result / Syllabus कैसे देखें? [9th से 12th]
Rajasthan Ration Card | Nfsa Rajasthan पोर्टल – संबंधित प्रश्न
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीक के साथ जनक सेवा केंद्र पर जाएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ. वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और उसके साथ मांगे जा रहे समस्त दस्तावेजों को अटैच करके कहां जमा करें। सहज जन सेवा केंद्र के संचालक द्वारा आगे का प्रोसेस पूरा किया जाएगा, तत्पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा 30 दिनों के अंदर आपका राशन कार्ड आपके घर के एड्रेस पर प्राप्त हो जाएगा।
⦿ राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग राजस्थान के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।
⦿ वहां अपने जिला, ब्लाक, गांव के नाम को चुने।
⦿ इस प्रकार आगे की प्रक्रिया में आपके स्क्रीन पर आपके गांव के कोटेदार का नाम दिखाई देगा उसे चुने।
⦿ सूची आपके मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी, उसमें अपना नाम चुने। उसके सामने दिखाई दे रहे अंक पर क्लिक करें।
⦿ अतः इस प्रकार से राजस्थान राशन कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
हमें आशा है कि मेरे द्वारा Rajasthan Ration Card | Nfsa Rajasthan पोर्टल - राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक और डाउनलोड कैसे करें? के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।