RHReporting Nic IN 2023-24 पर नई पीएम 🔥 आवास सूची कैसे देखें [ Step By Step]

RHReporting Nic IN 2023 : ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसे RHReporting Nic in कहा जाता है।

इस पोर्टल से अभी तक आप अनजान हैं तो बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको PMAY-G से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे Rhreporting Nic In 2023-24 New List इत्यादि का विस्तृत विवरण उपलब्ध करायेंग।

अतः यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं या RH Reporting पोर्टल से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें तथा ऐसी ही अन्य सरकारी योजनाओं की सटीक पर स्पष्ट जानकारी के लिए हमारे Sarkari Result पेज को बुकमार्क करना ना भूलें तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देर के।

RHReporting Nic IN 2023
RHReporting Nic IN 2023

RHReporting Nic IN 2023 पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामपीएम आवास योजना ग्रामीण पोर्टल
विभागआवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
लाभार्थीदेश का हर पात्र नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यसभी गरीब शहरी क्षेत्र के लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामRHReporting Nic IN 2022-23 पर नई पीएम 🔥 आवास सूची कैसे देखें?
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rhreporting.nic.in/

RHReporting Nic पोर्टल क्या है?

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल 2016 को इंदिरा गांधी आवास योजना (IAY) को नए रूप में पेश किया गया जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से पहचाना जाने लगा। इस योजना का उद्देश्य सभी गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है उनको पक्का मकान व सभी मूलभूत सेवाएं 2022 के अंत तक प्रदान करना था।

लेकिन अब इसके लक्ष्य को 2023 दिसंबर तक के लिए अग्रसारित कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत इसका प्रारंभिक ग्रामीण गरीबों को घर-मकान उपलब्ध कराना था जिसमें घर का न्यूनतम क्षेत्रफल 25 स्क्वायर मीटर तक होना अनिवार्य था।

अतः प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सभी डाटा को ऑनलाइन उपलब्ध कराने व पारदर्शिता बनाने के उद्देश्य एक डिजिटल पोर्टल की शुरुआत हुई जिसे RH Reporting Nic IN पोर्टल के नाम से जाना जाता है।

इस पोर्टल के जरिए आप इस योजना के अंतर्गत व इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों व रिपोर्ट पर आप नजर रख सकते हैं और इसमें आप RHReporting Nic IN new list gramin भी सूची देख सकते हैं।

RH Reporting पोर्टल का लाभ

पुराने समय समय में विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी कार्य ऑफलाइन माध्यम से होते थे। ऐसे में जरूरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। लेकिन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए RH Reporting Nic IN पोर्टल के माध्यम से आप निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं-

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट
  • फाइनेंसियल प्रोग्रेस रिपोर्ट
  • सोशल प्रोग्रेस रिपोर्ट
  • जीआईएस रिपोर्ट
  • एसईसीसी रिपोर्ट
  • कन्वर्जेंस रिपोर्ट
  • सोशल ऑडिट रिपोर्ट इत्यादि।

अब आप घर बैठे बैठे पीएम आवास योजना के अंतर्गत हर वर्ष लाभार्थियों की सूची के साथ-साथ नए निर्माण किए गए मकानों की संख्या, अगले वित्तीय वर्ष के लिए घरों के निर्माण से जुड़ी प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी अपने मोबाइल के जरिए निकाल सकते हैं। यही नहीं बल्कि यहां से आप सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी भी देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्रामीण और शहरी दो भागों में बांट दिया गया है। दोनों के लिए पात्रता का विवरण निम्न है-

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता

  • यदि कोई नागरिक भारत के ग्रामीण इलाकों से संबंध रखता है और वह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ऐसी परिवार जिनमें परिवार के मुखिया महिला हो और कोई वयस्क सदस्य ना हो तो वह परिवार प्राथमिकता का पात्र होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसा परिवार जिसमें कोई दिव्यांग सदस्य हो और कोई वयस्क सदस्य ना हो उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो।
  • आवेदक के पास कोई दुपहिया, तीनपहिया याचार पहिया वाहन ना हो।
  • आवेदक के पास कोई भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

शहरी क्षेत्र के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाले परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो।
  • परिवार की मुखिया महिला होनी चाहिए।
  • ऐसे परिवार जिनमें कोई दिव्यांग हो कोई वयस्क सदस्य ना हो वह भी इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।

Rh Reporting.nic.in 2023-24 बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जुड़ी लाभार्थियों की सूची इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इस सूची को देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को आपको अपनाना होगा

  • Rhreporting Nic In 2023-24 New List देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/netiay/EFMSReport/FTOTransactionSummary.aspx को ओपन करें।
  • अब होम पेज पर आपको निम्नलिखित दो विकल्प दिखेंगे –
  1. As per Generated Financial Year
  2. As per sancationed Financial Year
  • इनमें से आपको As per sancationed Financial Year को चुनना होगा।
  • इसके बाद फाइनेंसियल ईयर में आपको वर्ष 2022-23 का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने कुछ योजनाओं की सूची दिखेगी।
  • इसमें आपको प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को चुनना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने इस योजना के अंतर्गत पूरे राज्यों की सूची खुल जाएगी।
  • इसमें से आपको अपने राज्य का चुनाव करना पड़ेगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर जिलों की सूची दिखाई देगी।
  • इसमें से आपके अपने जिले के नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके जिले के अंतर्गत सभी ब्लॉक की सूची प्रदर्शित होगी।
  • अब आपको हर ब्लाक के अंतर्गत कुल जनरेट एफटीओ, लाभार्थियों की संख्या, स्वीकृत धनराशि इत्यादि जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसमें आपको अपने ब्लॉक के सम्मुख दिए गए एफटीओ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके चुने हुए ब्लॉक के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची और एफटीओ फाइल की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इसमें जिस भी फाइल को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर आप नीचे दिए गए डाउनलोड पीडीएफ के बटन पर क्लिक करें।
  • अब यह सूची आपके मोबाइल में आसानी से डाउनलोड हो जाएगी।

rhreporting nic in UP ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में आरएच रिर्पोटिंग एनआईसी इन यूपी की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।
  • अब होम पेज पर है E-FMS रिपोर्ट के अंतर्गत Beneficiaries registered,accounts frozen and verified के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष, योजना का नाम, राज्य, जिला, ब्लॉक और फिर अपने ग्राम का चुनाव करना पड़ेगा।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड भरकर सबमिट का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • इसमें आप बेनिफिशियरी का नाम, रजिस्ट्रेशन संख्या, बैंक का नाम, उनका वर्तमान स्टेटस देख सकते हैं साथ ही साथ रिजेक्ट सेक्शन के अंतर्गत देख सकते हैं कि आपका पंजीकरण किस कारण से रद्द किया गया है।

Rhreporting Nic कांटैक्ट लिस्ट

प्रोग्राम डिविज़नऑफिस का फोन नंबरईमेल आईडी
Shri Gaya Prasad, DDG 23388431gaya[dot]prasad[at]nic[dot]in
Shri Manoj Kumar Mehra, PS to DDG23388431 
Fax: 23384703
manoj[dot]mehra[at]nic[dot]in
Shri Sunil Kumar Tanwar, PS to DDG(RH)23388431sunilkr[dot]tanwar[at]nic[dot]in
Shri Shailesh Kumar, Director23383006shailesh[dot]kumar83[at]nic[dot]in
Smt. Savita Rani, PPS to Director(RH)23383006savita[dot]rani[at]nic[dot]in
Shri Shakti Kant Singh, Deputy Secretary23074307shaktikant[dot]singh[at]gov[dot]in
Smt Sonika Cheba, PPS to DS23074307s[dot]cheba[at]nic[dot]in
Anil Kumar Singh, Under Secretary, (RH)23097048anilksingh[dot]edu[at]nic[dot]in
Shri M.V.N Vara Prasad, Under Secretary (RH Accounts)23071326prasad[dot]vara[at]nic[dot]in
Ms. Chahat Singh, Assistant Commissioner, (RH Accounts)23389903chahat[dot]singh[at]gov[dot]in
Ms. Sakshi, Assistant Director, (RH)23389903sakshi[dot]s19[at]gov[dot]in
Shri Baldev Singh, Section Officer (RH)23387166singh[dot]baldev[at]gov[dot]in
NIC
Shri Ajay More, Joint Director 22427494ajay[dot]more[at]nic[dot]in
Shri Manoj Kumar, Deputy Director23381312manoj[dot]kmr[at]nic[dot]in

आरएच रिर्पोटिंग पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची देखने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया हमने इस लेख में बतायी है। इस प्रक्रिया को अपनाकर आप चंद मिनटों में पूरी सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का टोल फ्री नंबर क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का टोल फ्री नंबर ☎️ 1800-11-6446 है।

पीएफएमएस पोर्टल का टोल फ्री नंबर क्या है?

पीएफएमएस पोर्टल का टोल फ्री नंबर ☎️ 1800-11-8111 है।

आशा है कि मेरे द्वारा PMAY Gov in : Pradhan Mantri Awas Yojana (अर्बन) लिस्ट कैसे देखें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment