Samagra ID | समग्र आईडी पोर्टल | Parivar ID | SSSM ID कैसे निकालें?| Samagra.Gov.in : मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों के डेटाबेस को ऑनलाइन एकत्र करने के उद्देश्य एक विशेष पोर्टल की शुरुआत की है, इसे समग्र पोर्टल कहा जा रहा है।
इसकी शुरुआत समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन कार्यक्रम (SSSM ID) के अंतर्गत की गई है। इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने पर हर सदस्य को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से वे प्रदेश की विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।
आप इस SSSM से अभी तक अनजान है तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि इस पेज में हम आपको समग्र पोर्टल से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे Samagra ID By Name, Parivar ID, 10th Pass Jobs, SSSM ID By Name, समग्र आईडी कैसे बनवायें एवं समग्र में परिवार के सदस्यों को कैसे पंजीकृत करें? इत्यादि से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। अत आपसे निवेदन है कि समग्र पोर्टल (Samagra Gov in) से जुड़ी पूरी जानकारी यदि आप चाहते हैं तो यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें तथा Careerbanao.Net को बुकमार्क करना ना भूलें।
Samagra ID 2023 का संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | समग्र पोर्टल |
प्रदेश | मध्य-प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य का हर नागरिक |
पोर्टल का उद्देश्य | सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाना |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लेख का नाम | Samagra ID : समग्र पोर्टल, Parivar ID, SSSM ID कैसे निकालें? |
वर्ष | 2023 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://samagra.gov.in/ |
Samagra Portal क्या है?
मध्य प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (SSSM) के उद्देश्यों को पूरा करने और सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए Samagra Portal की शुरुआत की है। इसी के अंतर्गत हर नागरिक को समग्र आईडी प्रदान की जाती है। आपको बता दें कि इस मिशन की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा 2012-13 में की गई थी।
इस मिशन का उद्देश्य राज्य के तमाम परिवार उनके सदस्यों जो कि सरकारी योजनाओं की पहुंच से बाहर है उनके डाटा को इकट्ठा करना और योजनाओं के लाभ को सीधे उनके तक पहुंचाना है। SSSM ID के जरिए सरकार मूल रूप से सभी नागरिकों के डेटाबेस को इकट्ठा करती है। इसी के आधार पर विभिन्न लोक कल्याण योजनाएं संचालित की जाती है और जन-जन तक पहुंचाई जाती है।
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (SSSM) क्या है?
सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हितग्राहियों तक पहुंच को सहज एवं सरल तथा इनके लक्षित परिणामों को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं का सरलीकरण किया जा रहा है।
विभिन्न विभाग यथा श्रम, आदिम जाति कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंखयक कल्याण एवं कृषि विभाग आदि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न बैठकों के विश्लेषण के आधार पर माननीय मुख्यमंत्रीजी के अवलोकन एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए दिनांक 10 अक्टूबर 2010 एवं 30 जून 2011 में माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा दिये गये सुझावों एवं मार्गदशन के आधार पर संक्षेपिका के प्रारूप के अनुसार 4 समूहों (टास्क फोर्स) निम्नानुसार गठित किये गये हैं-
समूह का क्रम | समूह के अंतर्गत आने वाले अंग | समूह का प्रमुख |
प्रथम समूह | प्रसूति व्यय सहायता, प्रसूति अवकाद्गा सहायता, चिकित्सा सहायता | प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग |
द्वितीय समूह | छात्रवृत्ति एवं शिष्यावृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहन | प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग |
तृतीय समूह | पेंशन, विवाह प्रोत्साहन, बीमा एवं अनुग्रह एवं अंत्येष्टि | प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय विभाग |
चतुर्थ समूह | पारदर्शिता एवं कम्प्यूटरीकृत जानकारी बेवसाईट पर उपलब्ध कराना, हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर, उनके खातों में ई बैंकिंग के माध्यम से राशि पहुंचाने के लिए एक कार्ड तैयार कर प्रदाय करने | सचिव,सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग |
SSSM ID के अंतर्गत आने वाली कुछ योजनाएं
SSSM ID Portal पर निम्नलिखित योजनाएं संचालित की जा रही है:-
- छात्रवृत्ति योजनाएं
- पेंशन योजनाएं
- समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
- मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं साइकिल रिक्शा चालक योजना
- आम आदमी बीमा योजना/जनश्री बीमा योजना
- पंडित दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना इत्यादि।
समग्र आईडी पोर्टल के लाभ
समग्र आईडी के जरिए प्रदेश का कोई भी नागरिक आसानी से अपने स्मार्टफोन के जरिए किसी भी सरकारी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है और उसका लाभ उठा सकता है। इसके अन्य निम्नलिखित लाभ है:-
- विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समग्र आईडी होना अनिवार्य है।
- सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास आवश्यक रूप से समग्र आईडी (SSSMID) होनी ही चाहिए।
- छात्रवृत्ति पेंशन व अन्य योजनाओं में सम्मिलित होने के लिए।
- विभिन्न प्रमाणपत्रों को बनवाने हेतु।
Samagra ID बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
कोई भी राज्य का नागरिक जिसके पास अभी तक समग्र आईडी (SSMID) उपलब्ध नहीं है। वह ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन समग्र आईडी बनवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- 10वीं पास की मार्कशीट
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि दस्तावेज होने चाहिए।
Samagra.Gov.in पर Samagra ID के लिए आवेदन कैसे करें?
बिना समग्र आईडी के आप किसी भी योजना के पात्र नहीं होंगे समग्र आईडी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। समग्र आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Samagra ID Portal MP Online) की पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया निम्नलिखित है:-
- SSSM ID online Registration के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल samagra.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें का विकल्प मिलेगा।
- इसके अंतर्गत परिवार को पंजीकृत करें के लिंक पर क्लिक करें।
नोट : ध्यान दें कि समग्र आईडी कार्ड (Samgra ID Card) एक परिवार की एक ही होता है। परिवार के अन्य सदस्यों को आप इसमें जोड़ सकते हैं।
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- इसमें आप अपना आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी जेनेरेट करें का बटन दबाएं।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी भरकर, ओटीपी सत्यापित करें।
- फिर आपके सामने समग्र आईडी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, इसमें मांगी गई सभी जानकारी चरणबद्ध ढंग से सही-सही दर्ज करें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
- अंत में कैप्चा कोड भर आवेदन जमा करें का बटन दबाएं।
- अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकृत हो जाने के बाद आप इसे समग्र पोर्टल से डाउनलोड कर भविष्य के लिए जरूरत लें।
इस प्रकार से आप उपरोक्त चरणों का पालन कर आसानी से समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके पश्चात आप को समग्र आईडी कार्ड प्राप्त हो जाएगा जिसमें आपके परिवार का पूरा विवरण उपलब्ध होगा इसका इस्तेमाल आप कहीं पर भी पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं
Samagra ID Card download कैसे करें?
जब आप एक बार ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से समग्र आईडी स्टेटस (Samagra ID Status Tracking) को जब चाहे तब अपने स्मार्टफोन से ट्रैक कर सकते हैं। जब आपकी समग्र आईडी स्वीकृत हो जाती है तो इसकी सूचना आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त होती है। समग्र आईडी डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएँ।
- अब होम पेज पर समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करें के अंतर्गत समग्र कार्ड प्रिंट करें का बटन दबाएं।
- यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य का कार्ड प्रिंट आउट कराना चाहते हैं तो इसके लिए समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें का बटन दबाएं।
- इसके पश्चात अपने परिवार आईडी (Parivar ID या SSSM ID) दर्ज करें।
- फिर कैप्चा कोड डालकर प्रिंट करें का बटन दबाएं।
- इस प्रकार से आप की समग्र आईडी आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
- अब इसे किसी भी साइबर कैफे या घर में प्रिंटर के जरिए आप प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
Samagra ID Sudhar | समग्र आईडी में नाम/जन्मतिथि/लिंग कैसे अपडेट करें?
आवेदन के दौरान यदि आपकी समग्र आईडी में कोई गलती या त्रुटि हो जाती है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप SSSM ID Correction in Name, Date of birth, Gender विकल्प का चयन कर आसानी से अपनी जन्मतिथि, नाम एवं लिंग (samagra id me date of birth kaise sudhare) में बदलाव कर सकते हैं। समग्र आईडी सुधार की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिए गए समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के अंतर्गत अपनी प्रोफाइल अपडेट करें के लिंक पर क्लिक करें।
नोट : ध्यान दें कि ईकेवाईसी के माध्यम से भी आप अपने नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को अपडेट कर सकते हैं और e-kyc वाले ऑप्शन के जरिए यह कार्य स्वचालित रूप से प्राथमिकता पर जल्द से जल्द आपका अनुरोध संसाधित किया जाएगा।
- इसके पश्चात आप अपनी समग्र आईडी दर्ज कर कैप्चा कोड भरे।
- फिर सत्यापित करें का बटन दबाएं।
- अब आप अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन हो सकते हैं।
- एक बार लॉगिन होने के बाद आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले?
कई बार लोग अपनी समग्र आईडी (ssm id) भूल जाते हैं तो ऐसे में आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर अपनी समग्र आईडी का पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-
- सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार के समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन पोर्टल की ऑफिशल साइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर समग्र आईडी जाने के अंतर्गत मोबाइल नंबर से वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसमें आप अपना मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग व सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर दर्ज करें।
- अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर देखें का बटन दबाएं।
- अब आपकी स्क्रीन पर आप की समग्र आईडी प्रदर्शित हो जाएगी।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल नंबर से आसानी से अपनी समग्र आईडी सर्च (samagra id search by mobile no) कर सकते हैं।
Parivar ID से समग्र आईडी कैसे जानें?
आप अपने परिवार आईडी की मदद से भी एसएसएसएम आईडी (sssmid) का पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-
- सबसे पहले ऑफिशियल साइट samagra.gov.in पर जाए।
- अब समग्र आईडी जाने अनुभाग के अंतर्गत परिवार आईडी से के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी परिवार आईडी और कैप्चा कोड दर्ज कर करें।
- इसके पश्चात समग्र आईडी प्रिंट करें का बटन दबाएं।
- अब आपकी समग्र आईडी डाउनलोड हो जाएगी।
ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े?
मध्य-प्रदेश सरकार ने राज्य के हर परिवार के लिए एक समग्र आईडी प्रदान किया है। इसी के अंतर्गत आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों को जोड़ सकते हैं। ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम जोड़ने की प्रकिया निम्नलिखित है :-
- Samagra ID Me Name Add करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक साइट पर जाएँ।
- अब होम पेज को स्क्रॉल कर नीचे जाएँ।
- यहाँ पर समग्र में परिवार / सदस्य पंजीकृत करें अनुभाग में सदस्य पंजीकृत करें के लिंक पर जाएँ।
- अब आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा।
- इसे स्क्रोल कर नीचे जाएँ।
- अब यहाँ पर अपनी Samagra Parivar ID दर्ज करें।
- फिर कैप्चा कोड भरकर परिवार विवरण प्राप्त करें के लिंक पर क्लिक करें।
- अब यदि आपका परिवार पहले से पोर्टल पर मौजूद है तो उसका विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसमें Add Member के लिंक पर जाएँ।
- अब अपने परिवार के सदस्य का पूरा विवरण भरें।
- अंत में आवश्यक सपोर्टिंग डॉक्युमेंट को स्कैन कर अपलोड करें और सबमिट का बटन दबाएँ।
इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम जोड़ सकते हैं।
Samagra Portal Aadhaar eKYC 2023 | अपने आधार को समग्र आईडी से लिंक कैसे करें?
समग्र पोर्टल पर अब सभी पंजीकृत लाभार्थियों को e-KYC करवाना अनिवार्य होगा। यदि आप भी अपनी समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए आसान चरणों को अपनायें।
- Samagra ID e-KYC या समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक साइट http://samagra.gov.in/ पर जाएँ।
- इसके बाद समग्र में परिवार / सदस्य पंजीकृत करें के अन्तर्गत Aadhar e KYC करें लिंक पर जाएँ।
- अब आपके सामने Seed To Your Aadhaar With Your Samagra Id पेज खुल जाएगा।
- अब आपको अपनी समग्र सदस्य आईडी एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी।
- अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर, सदस्य की जानकारी देखें का बटन दबाएँ।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे दर्ज कर सबमिट का बटन दबाएँ।
- फिर अपना आधार नंबर दर्ज कर जेनरेट ओटीपी बटन पर जाएँ।
- तत्पश्चात्आ आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, इसे दर्ज कर आधार समग्र eKYC को पूरा करें।
इस प्रकार आप घर बैठे अपनी मोबाइल से समग्र आईडी में आधार कार्ड नंबर जोड़कर ई-केवाईसी को पूरा कर सकते हैं।
Samagra e-KYC Status कैसे चेक करें?
अब सभी समग्र आईडी धारकों को पोर्टल पर ई-केवाईसी करवाना अति-आवश्यक होगा। इसकी प्रक्रिया हमने लेख में ऊपर विस्तार से बतायी है। यदि आपने अपनी केवाईसी की प्रकिया पूरी कर ली है तो आइए जानते हैं कि किस तरह से आप इसके स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
- Samagra Adhar e-KYC Status देखने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल इसकी आधिकारिक साइट को विजिट करें।
- अब होम पेज पर दिए गए समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के अन्तर्गत ई-केवाईसी स्तिथि जानें के लिंक पर जाएँ।
- तत्पश्चात् आपके सम्मुख समग्र ई-केवाईसी की स्तिथि जानें का पेज खुल जाएगा।
- यहाँ पर आप अपनी समग्र आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर खोजें का बटन दबाएँ।
- अब आपके स्क्रीन पर समग्र में आधार केवाईसी की स्तिथि / बैंक में आधार की स्तिथि व डीबीटी सक्रिय की स्तिथि प्रदर्शित हो जाएगी।
समग्र आईडी पोर्टल से जुड़े खास प्रश्न
जिस तरह से आधार नंबर होता है उसी तरह से SSSM ID 8 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। प्रत्येक परिवार को एक समग्र आईडी प्रदान की जाती है और परिवार के अन्य सदस्य इसी समग्र आईडी से जुड़े हुए होते हैं।
जी हां, बिना समग्र आईडी के आप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं, नौकरियों, पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
जी नहीं, समग्र आईडी केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही बनवा सकते हैं।
समग्र आईडी बनवाने की पूरी चरणबद्ध प्रक्रिया हमने लेख में ऊपर विस्तार से बतायी है। अतः समग्र आईडी बनवाने से जुड़ी जानकारी के लिए लेख का ऊपरी अंश जरूर पढ़ें।
इसकी शुरुआत समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (SSSM) के अंतर्गत की गई है
समग्र पोर्टल का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ☎️ 0755-270-0800 है।
जी हाँ, सभी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए Samagra Aadhar KYC करवाना अनिवार्य है।
आशा है कि मेरे द्वारा Samagra ID : समग्र पोर्टल, Parivar ID, SSSM ID कैसे निकालें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।