सरल पोर्टल (Saral Haryana) पर Registration / Login कैसे करें? [Step By Step]

Saral Haryana Gov IN : हरियाणा सरकार ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत फेसलेस, पेपर लेस और कैशलेस सेवाओं और योजनाओं की आपूर्ति के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया है जिसे Antyodaya SARAL के नाम से जाना जाता है। अंत्योदय सरल पोर्टल का उद्देश्य हरियाणा राज्य के निवासियों को सभी 600 से अधिक नागरिक सेवाएं डिजिटल माध्यम से प्रदान करना है।

आज की इस लेख में हम आपको Saral Portal से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे सरल हरियाणा पोर्टल क्या है?, Saral Haryana Login, सर्विस लिस्ट, Saral Haryana status, eDisha, सरल हरियाणा का सर्टिफिकेट ऑनलाइन, रजिस्ट्रेशन, मैरिज सर्टिफिकेट इत्यादि के बारे में चरणबद्ध विवरण प्रदान करेंगे।

यदि आप भी विभिन्न प्रमाण पत्रों जैसे Income Certificate, Caste Certificate, Domicile Certificate, E-District UP, E-District Haryana, CG E District व अन्य Citizen Services का घर बैठे स्मार्टफोन के जरिए लाभ उठाना चाहते हैं तो सरल हरियाणा के ऊपर लिखा गया हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देर के..

Saral Haryana Gov in 2023
Saral Haryana Gov in 2023

Saral Haryana Gov IN 2023 का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामअंत्योदय पोर्टल
प्रदेशहरियाणा
विभागइलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग हरियाणा
लाभार्थीप्रदेश का नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यनागरिक सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया कराना
श्रेणी सरकारी योजना
लेख का नामSaral Haryana Gov IN : सरल पोर्टल पर Registration / Login कैसे करें?
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Saral Haryana पोर्टल क्या है?

हरियाणा सरकार ने सभी G2C (Government to Citizen) सेवाओं और योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए और उन्हें ट्रैक करने के लिए एकीकृत पोर्टल का विकास किया है इसे Antyodaya SARAL या सरल हरियाणा पोर्टल के नाम से जाना जाता है।

यहां पर आप अपनी योग्यता की जांच कर उसके अनुसार विभिन्न योजनाओं के लिए डिजिटल माध्यम से आवेदन कर सकते हैं एवं उनका लाभ भी उठा सकते हैं। पहले लोगों को अपने जरूरी प्रमाणपत्रों, लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों के लिए सरकारी दफ्तरों के महीनों तक चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब saralharyana.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन इन दस्तावेजों को बनवा सकते हैं।

यही नहीं बल्कि आप आवेदन करने के पश्चात आवेदन की स्थिति को भी ट्रैक कर सकेंगे। वर्तमान समय में इस पोर्टल पर कुल 50 विभागों की 658 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है जिसमें कृषि विभाग, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार बोर्ड (BOCW), बिजली विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभाग शामिल हैं।

Antyodaya SARAL से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह नागरिकों के लिए एक एकत्रित सेवा प्रदाता पोर्टल है।
  • इसे मौजूद सेवाओं और योजनाओं को आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ढूंढ सकते हैं।
  • विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन करने के उपरांत उनकी स्थिति को लाइव ट्रैकिंग कर सकते हैं।
  • सेवाओं और योजनाओं का समय पर प्रदान।
  • सभी सेवाओं और योजनाएं पूरी तरह से डिजिटल माध्यम में उपलब्ध।
  • Saral Portal पूरी तरह से परिवार पहचान पत्र (PPP) से जुड़ा हुआ है जहां पर स्वतः ही आप का आइडेंटिफिकेशन और वेरिफिकेशन हो जाता है।
  • अब सभी सरल पोर्टल के आवेदकों को अपने पहचान प्राप्त और निवास प्रमाण पत्र को कहीं भेजने की जरूरत नहीं होगी।
  • यह पोर्टल जनसहायक मोबाइल ऐप से भी जुड़ा हुआ है।

सरल पोर्टल का उद्देश्य

हरियाणा सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सरल पोर्टल का निर्माण राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों की कई जरूरी सेवाओं को ऑनलाइन मैया कराने के उद्देश्य से किया है।

अब राज्य के सभी मूल नागरिक पूरी तरह से फेसलेस, पेपर-लेस कैशलेस सुविधाएँ प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही साथ सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में मिलेगा जिससे सरकारी तंत्र में पारदर्शिता आएगी।

सरल पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

Saral Haryana Portal पर 600 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं हैं जिनमें 219 सरकारी योजनाएं और 439 नागरिक सेवाएं शामिल है। इनका विवरण निम्नलिखित है :-

  • निवास प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • साइकिल योजना
  • मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
  • पुलिस विभाग
  • श्रम विभाग
  • उद्योग विभाग
  • स्वास्थ्य सेवा विभाग
  • हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड
  • वन विभाग हरियाणा
  • हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम विभाग
  • खाद्य और आपूर्ति विभाग
  • मत्स्य विभाग
  • नया बिजली कनेक्शन
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण
  • नया राशन कार्ड
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
  • सूक्ष्म पोषक उर्वरक
  • हाउसिंग बोर्ड
  • दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम विभाग
  • बागवानी विभाग
  • वित्त विभाग
  • डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना
  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिक वन विभाग
  • बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
  • पशुपालन और डेयरी
  • कृषि विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • ऐसी और बीसी का कल्याण
  • शहरी स्थानीय निकाय
  • टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
  • पर्यटन विभाग
  • खेल और युवा मामले
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  • सैनिक और अर्थ सैनिक कल्याण विभाग
  • राजस्व विभाग
  • अक्षय ऊर्जा विभाग
  • जनसंपर्क विभाग
  • हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • अनुसूचित जाति वित्त और विकास विभाग इत्यादि।

Saral Haryana.gov.in Online Registration कैसे करें?

SARAL Portal पर मौजूद विभिन्न नागरिक सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

  • पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में इसका आधिकारिक वेबसाइट saral.haryana.gov.in को खोलें।
  • अब होम पेज को स्क्रोल कर नीचे जाए।
  • यहां पर साइन इन हियर के अंतर्गत नीचे की ओर दिए गए रजिस्टर ईयर के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसमें आपको अपना नाम ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात अपने राज्य का चुनाव करें।
  • उपरोक्त जानकारियां सही-सही भरने के बाद अंत में कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा जिसके माध्यम से दोबारा आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

हरियाणा के अन्य सरकारी पोर्टल

सक्षम पोर्टलहरियाणा भूलेख
परिवार पहचान पोर्टल (PPP)E-Disha Haryana
EDistrict HaryanaDSE Haryana
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पोर्टलAadhar Bank Link Status Check

Saral Haryana Login कैसे करें?

एक बार सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए नीचे दी गई चरणों को अपनाएं।

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब साइट के होम पेज स्क्रोल कर नीचे जाए।
  • यहां पर साइन इन हियर के अंतर्गत अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अंत में कैप्चा कोड डालकर सबमिट का बटन दबाएं।
  • इस प्रकार से आप आसानी से कुछ आसान चरणों को अपनाकर सरल पोर्टल पर login हो सकते हैं।

Saral Portal Application / Appeal Status Track कैसे करें?

जब आप किसी भी सेवा / योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो इसके पश्चात अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं।

  • सरल हरियाणा पर एप्लीकेशन / अपील स्टैटस लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोलें।
  • अब होम पेज पर दिए गए ट्रैक ऑनलाइन सर्विस के अंतर्गत ट्रेक एप्लीकेशन / अपील के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने status.saralharyana.nic.in का पोर्टल खुल जाएगा।
  • यहां पर अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग का चुनाव करना पड़ेगा।
  • इसके पश्चात चुने हुए विभाग के अंतर्गत सेवा का चुनाव करें।
  • अब आप अपना आवेदन क्रमांक संख्या दर्ज करें।
  • इसके पश्चात स्टेटस का बटन दबाएं।
  • अब आपके एप्लीकेशन की स्थिति आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

एप्लीकेशन स्टेट्स को SMS के माध्यम से ट्रैक कैसे करें?

सरल Application Status को SMS के माध्यम से ट्रैक करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें SARAL और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9954699899 या 7738299899 पर भेजें। पंजीकृत नंबर के अलावा किसी अन्य नंबर से स्टैट्स जाँचने के लिए मेसेज बॉक्स में टाइप करें SARAL<स्पेस><एप्लीकेशन आईडी/टिकट नंबर> और 9954699899 पर भेजें।

सरल पोर्टल पर Online Ticket Track कैसे ट्रैक करें?

  • ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने के लिए सबसे पहले इसके होम पेज पर जाएं।
  • अब यहां पर दिए गए ट्रैक टिकट ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने eticketing.saralharyana.nic.in का होम पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आप फोन नंबर / टिकट नंबर के माध्यम से इसकी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। इनमें से किसी एक का चुनाव करें जैसे हमने टिकट का चुनाव किया है।
  • इसके पश्चात अपना टिकट नंबर, नाम और कैप्चा कोड डालें।
  • तत्पश्चात सर्च का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने टिकट की वर्तमान स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

Saral Haryana Services list कैसे देखें?

सरल हरियाणा पोर्टल पर राज्य के सभी महत्वपूर्ण विभागों की सेवाएं मौजूद है। इनकी लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं :-

  • सरल हरियाणा सर्विस लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में इसका आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • अब होम पेज पर मीनू बार में दिए गए इसकी स्कीम / सर्विस लिस्ट का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने अंत्योदय सरल पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न योजनाओं और नागरिक सेवाओं की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आप आसानी से सेवाओं की सूची देख सकते हैं और इन्हें पीडीएफ, एक्सल फ़ॉर्मेट डाउनलोड व प्रिंट भी कर सकते हैं।

Service Plus SARAL Haryana Helpline

आपको Antyodaya पोर्टल पर किसी भी सेवा या योजना से जुड़ी कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो आप इनके दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ☎️ 0172-396-8400 पर सोमवार से शनिवार सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। या इनके दिए गए ईमेल आईडी saral.haryana@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

Saral Haryana Ration card के लिए आवेदन कैसे करें?

दिए गए इंस्ट्रक्शन के ध्यान से पढ़ें –

  1. सीबीपीएल, एसबीपीएल और एएवाई के लिए, बीपीएल परिवार आईडी अनिवार्य है और यदि दर्ज नहीं किया गया है तो आवेदन डिफ़ॉल्ट रूप से खारिज कर दिया जाएगा। *
  2. परिवार के विवरण अनुभाग में, परिवार के मुखिया (HOF) के मामले में, कृपया संबंध ड्रॉपडाउन में ‘स्वयं’ चुनें। यदि एक से अधिक सदस्य ‘स्वयं’ संबंध के साथ पाए जाते हैं तो आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा। *
  3. परिवार के विवरण अनुभाग में एलएल स्थानीय भाषा के लिए है और एन अंग्रेजी भाषा के लिए है *
  4. कृपया इस प्रपत्र के प्रत्येक क्षेत्र में पूर्ण विवरण भरें। *
  5. आवेदक का मोबाइल नंबर अनिवार्य है, इस मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा। *
  6. आधार संख्या सभी श्रेणियों के लिए अनिवार्य है। किसी भी अमान्य / गलत आधार संख्या के मामले में आवेदन खारिज कर दिया जाएगा *
  7. फोटोग्राफ सेक्शन में, कृपया पारिवारिक फोटोग्राफ अपलोड करें जिसका आकार 100 केबी से अधिक न हो। *
  8. दस्तावेज़ का आकार प्रत्येक 200kb से अधिक नहीं होना चाहिए*

हरियाणा में नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए प्रक्रिया को पूरा करें –

🔸 अब दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Saral Haryana Ration card

🔸 अब आपके स्क्रीन पर Saral Haryana का एक नया पेज राशन कार्ड आवेदन हेतु ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा।

🔸 आवेदन फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें, जैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पारिवारिक विवरण और पता।

🔸 आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जैसे पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण और एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर।

🔸 अपने द्वारा भरे गए सभी विवरण को ठीक तरह से चेक करें।

🔸 अब अपना आवेदन Submit करें।

🔸 आपके द्वारा अपना आवेदन जमा करने के बाद, इसे संबंधित अधिकारियों द्वारा संसाधित किया जाएगा। आप सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, आपको डाक द्वारा अपना राशन कार्ड प्राप्त होगा।

सरल हरियाणा पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

अंत्योदय सरल पोर्टल क्या है?

सरकार ने राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों कि नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया कराने के उद्देश्य एकीकृत पोर्टल का निर्माण किया है जिसे Saral Haryana पोर्टल के नाम से जाना जाता है।

अंत्योदय सरल पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट क्या है?

इस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट Saralharyana.gov.in है।

Saral Haryana टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इसका टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ☎️ 0172-396-8400 है।

आशा है कि मेरे द्वारा Saral Haryana Gov IN : सरल पोर्टल पर Registration / Login कैसे करें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment