सरकारी जमीन का पट्टा घर बैठे ऑनलाइन करवाएं, जाने पूरी प्रक्रिया, मोबाइल से

सरकारी जमीन का पट्टा बनाएं (sarkari jamin ka patta kaise banayen) – पढ़े, पूरी प्रक्रिया, मोबाइल से -भारत में कई सारे राज्य में काफी सारे ऐसे भी नागरिक होते हैं जो आर्थिक रूप से काफी गरीब और कमजोर होते हैं इनके पास ज्यादा जगह जरूरी नहीं होती है,

इस वजह से उन्हें आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए सरकार समय-समय पर आवास है इन परिवारों के लिए कई सारी योजनाएं चलाती रहती है जिससे कि उन पात्रों को कुछ जमीन और आवाज से जुड़ी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके,

इसके अतिरिक्त यदि आपके पास कोई भी सरकारी भूमि है जिस पर आप लंबे समय से रह रहे हैं तो सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनवाया जाता है? जिससे कि बाद में आप सरकार को आधिकारिक रूप से या दावा कर सकें, कि यह जमीन वर्तमान समय में आपकी है.

सरकारी जमीन का पट्टा घर बैठे ऑनलाइन करवाएं जाने पूरी प्रक्रिया, मोबाइल से

क्योंकि आपने काफी लंबे समय तक उस जमीन का उपयोग किया है इस प्रक्रिया के बारे में पूरा विस्तार से स्टेप बाय स्टेप चर्चा करेंगे तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा आखिरी तक पढ़े और बताए जाने वाले प्रक्रिया को –

सरकारी जमीन का पट्टा बनाएं – संक्षिप्त विवरण

  • पोस्ट का नाम – सरकारी जमीन का पट्टा बनाएं – पढ़े, पूरी प्रक्रिया, मोबाइल से
  • पोर्टल का नाम – राज्य का RCMS वेब पोर्टल
  • लाभार्थी का नाम – भारत के अलग अलग राज्य में रहने वाले नागरिक
  • पोर्टल का मुख्य उद्देश्य – जमीन का पट्टा कैसे बनाएं के संबंध में
  • श्रेणी – राजस्व विभाग
  • पोर्टल की शुरूआत, वर्ष – 2014
  • आवेदन की प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • अधिकारिक वेबसाइट – राज्य के अनुसार अलग-अलग – rcms.mp.gov.in

सरकारी जमीन का पट्टा क्या होता है?

सरकारी भूमि का पट्टा कई अलग-अलग प्रकार का होता है, जो कुछ इस प्रकार से हो सकता है –

  • जैसे कि कृषि आवंटन हेतु
  • आवास स्थल की जमीन का आवंटन हेतु
  • मच्छली पालन हेतु तालाब
  • वृक्षारोपण हेतु

यह एक खास सीमा के अंतर्गत किया जाता है, पट्टा होने के पश्चात व्यक्ति उस भूमि का उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के अनुसार करता है.

इससे मुख्य लाभ –

जमीन के पट्टा करवाने हेतु निम्न प्रकार के लाभ हैं –

  • जमीन का पट्टा होने पर किसी खास कार्य के लिए एक निश्चित समय के लिए उसका उपयोग हेतु समय निर्धारित होता है.
  • पट्टा से पट्टा करवाया गए जमीन पर लोन अथवा अन्य सुविधाओं का लाभ मिलता है.
  • पट्टा का जमीन यदि सरकार आवश्यक कार्य में इस्तेमाल करेगी तो इसके बदले में कुछ मुआवजा भी मिलता है.
  • पट्टा से व्यक्ति सरकारी जमीन के लिए भी व्यक्ति दावा कर सकता है.
  • यह सरकार की जमीन हेतु एक खास तरीके का दस्तावेज है, जो उपयोगकर्ता उस भूमि के संबंध में अपने पास रखता है.

सरकारी जमीन का पट्टा करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज –

संबंधित भूमि का जिसका आपको पट्टा करवाना है उसके लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार से हैं –

  • जिस भूमि का पट्टा करवाना हाउ उसका जिला।
  • पटवारी हल्का
  • सबडिवीजन
  • ग्राम
  • तहसील
  • केंद्र न्यायालय
  • आर आई सर्किल
  • व्यक्ति का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • व्यक्ति का पूरा पता
  • जमीन की लंबाई और चौड़ाई
  • पंचायत प्रमाणपत्र
  • स्थल का फोटो
  • नजरिए नक्शा

संक्षिप्त जानकारी

किसी भी सरकारी जमीन का पट्टा बनाने के लिए आप अपने राज्य की RCMS पोर्टल पर जाएँ, वहां आपको पट्टा के लिए आवेदन करने के विकल्प को चुनना होगा और मांगी गई समस्त जानकारियों को और दस्तावेजों को अच्छे प्रकाशित जांच करके बारी-बारी से भरना होगा।

दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन हेतु पावती डाउनलोड कर लें, हालांकि भारत के कई सारे राज्यों में अभी राजस्व विभाग के पोर्टल पर यह सुविधा ऑनलाइन नहीं है,

तो इसके लिए आप अपने राज्य के भूमि सुधार और राजस्व विभाग के ऑफिस जाना होगा, वहां पर ऑफलाइन फॉर्म लेकर के उसे भरकर मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को फोटो कॉपी के साथ वेरीफाई करके अपना आवेदन दे सकते हैं.

वहां से आपको एक पावती रसीद प्राप्त होगी जो अति महत्वपूर्ण है इसे खासतौर से संभाल करके रखें, जिसके जरिए आप ही दावा कर सकते हैं कि आपने इस भूमि के लिए कब और किस तिथि पर आवेदन किया था.

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं?

इसके लिए बधाई जाने वाले प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से अपनाएं –

⦿ सबसे पहले अपने राज्य के RCMS पोर्टल पर जाएं।

अपने राज्य के सरकारी जमीन का पट्टा बनाने हेतु सबसे पहले अपने के अधिकृत सरकारी rcms पोर्टल पर जाना होगा अथवा इसके लिए आप गूगल में rcms.mp.gov.in लिंक को भी सर्च कर सकते हैं जिससे इस वेबसाइट में डायरेक्ट आप इंटर होंगे।

⦿ आगे के स्टेप में में आवासीय पट्टे विकल्प को चुने।

राजस्व विभाग की वेबसाइट गूगल में खुलने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन अथवा कंप्यूटर स्क्रीन पर कई सारे अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे किंतु उसमें से आपको सिर्फ आवासीय पट्टे विकल्प को ही चुनना होगा।

⦿ आगे के स्टेप में भूमि का विवरण भरें, विकल्प को चुनें।

आपको अब जिस सरकारी जमीन का पट्टा बनवाना है उससे जुड़े विवरणों को भरना होगा, इस संबंध में आवश्यक दस्तावेजों के बारे में हमने ऊपर जिक्र किया है, अतः इसमें अब आपको अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, आर आई सर्किल, पटवारी हल्का, ग्राम से जुड़े विवरणों को भरें।

⦿ आगे के चरण में आवेदक एवं सीमाओं का विवरण अरे विकल्प को चुनें।

आगे के चरण के लिए अपना नाम, अपने पिता का नाम, अपना पूरा पता, मोबाइल नंबर, भूमि का खसरा क्रमांक, सामाजिक आर्थिक वर्ग, मकान का प्रकार, आदि से संबंधित विवरण को भरें।

⦿ पट्टा के लिए दस्तावेज संलग्न करें से संबंधित विकल्प का चयन करें।

आगे के चरण के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेजों के विकल्प में आप पंचायत प्रमाण पत्र स्थल की फोटो नजरिए नक्शा से जुड़े दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड विकल्प को चुन करके उसे अपलोड करें।

⦿ जमीन पट्टा का पावती प्रिंट करें आगे के चरण में इससे जुड़े विकल्प को चुनें।

जमीन का पावती प्रिंट करने हेतु स्क्रीन को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, वहां नीले रंग के नया आवेदक बटन के बगल में दिखाई दे रहे प्रिंट पावती विकल्प को चुनें।

⦿ यह आखिरी चरण है इसमें जमीन का पट्टा की पावती निकाले विकल्प को आप को चुनना होगा।

यह प्रक्रिया लगभग 95% तक पूरी हो चुकी है, बचे सिर्फ 5% हेतु आप पट्टा की पावती निकालने के लिए मोबाइल अथवा कंप्यूटर स्क्रीन पर सरकारी जमीन का पट्टा बनाने हेतु पावती दिखाई देगा, जिसमें आवेदन दिनांक, आवेदक का नाम पिता का नाम, आवेदन क्रमांक संख्या आदि से संबंधित पूरा विवरण दर्ज होगा।

इसे प्रिंट करने के लिए अपने पास के किसी कंप्यूटर सेंटर पर जाएं अथवा इसे सेव करने के लिए दिखाई दे रहे नीचे डाउनलोड के विकल्प को चुनें अथवा अपने स्क्रीन पर लोंग प्रेस करें।

सरकारी जमीन का पट्टा – महत्वपूर्ण प्रश्न

जमीन का पट्टा कौन बनाता है?

यह अलग – अलग क्षेत्र के जमीन के मुताबिक होता है.
ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी जमीनों का पट्टा – ग्राम पंचायत समिति के अंतर्गत
नगरीय क्षेत्र की जमीन के लिए – नगरपालिका अथवा नगर पंचायत के अंतर्गत
जनपद पंचायत में अथवा ग्राम में जमीन हेतु यह कार्य – ग्राम समिति द्वारा
किसी भी भूमि का पट्टा बनाने के लिए आवेदन को समिति द्वारा अनुमोदन किया जाता है इसके बाद ही उसे बनाया जाता है.

जमीन का पट्टा कितने साल का होता है?

यह भूमि के अनुसार निर्धारित होता है – क्योंकि इसके अंतर्गत कृषि, आवास स्थल, मछली पालन, तालाब, वृक्षारोपण हेतु अलग-अलग भूमि के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित है.
किंतु अवश्य समय सीमा जो जमीन के पट्टे बनाने के लिए नियम संहिता के अनुसार यह न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 10 वर्ष निर्धारित है, यह समयावधि समाप्त होने के पश्चात इसे नवनीकरण (renew) करवाना होता है.

जमीन के पट्टे कितने प्रकार के होते हैं?

यह सरकारी भूमि के अनुसार अलग-अलग होता है, जो कुछ इस प्रकार से हो सकता है –
जैसे कि कृषि आवंटन हेतु
आवास स्थल की जमीन का आवंटन हेतु
मच्छली पालन हेतु तालाब
वृक्षारोपण हेतु

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं?

इसके लिए अपने अपने राज्य के अथवा rcms.mp.gov.in पोर्टल पर जाएं वहां इससे संबंधित विकल्प को चुने और आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करें। हालांकि, इस संबंध में पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप आपके साथ साझा किया है इस संबंध में जाने के लिए – अभी चेक करें।

हमें आशा है कि मेरे द्वारा सरकारी जमीन का पट्टा बनाएं - पढ़े, पूरी प्रक्रिया, मोबाइल से के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment