SSC CGL Syllabus 2024 in Hindi: भारत में सरकारी नौकरी के पीछे हर एक युवा दौड़ रहा है। यहाँ की सभी सरकारी नौकरियां अपनी अच्छी सैलरी और एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के चलते कई सारे लोगों को पसंद आती है। किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी के लिए छात्रों को कई सारे सेंट्रल लेवल और स्टेट लेवल पर कंडक्ट कराए गए एग्जाम्स को क्लियर करने पड़ते हैं। आज हम एक ऐसे एग्जाम के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है SSC CGL.
अभी हाल में ही आयोग ने SSC CGL 2023 Tier 1 Final Answer Key and Marks को जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना मार्क्स चेक कर सकते हैं। SSC CGL 2024 Vacancy Notification भी अगले वर्ष अप्रैल माह में जारी होने की संभावना है।
हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि एसएससी सीजीएल क्या होता है? इसे करने के लिए कौन-कौन से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होती है? SSC CGL 2024 Exam Pattern in Hindi क्या है? SSC CGL Posts in Hindi और SSC CGL 2024 Syllabus in Hindi इत्यादि। तो आइए शुरू करते हैं..
एसएससी सीजीएल क्या होता है?
यह एक स्नातक स्तर की परीक्षा होती है जिसेको SSC के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। इस एग्जाम को कंडक्ट कराने का मुख्य उद्देश्य ग्रुप बी और ग्रुप C जैसे पोस्ट के लिए पोटेंशियल छात्रों को ढूंढना है। एसएससी सीजीएल एक प्रकार की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है। भारत में इस परीक्षा को पास करने के लिए कई सारे छात्र अपना दिन और रात एक कर देते हैं।
SSC CGL के अंदर ग्रुप B पोस्ट कौन-कौन सी हैं?
एसएससी सीजीएल एग्जाम के अंतर्गत ग्रुप बी के जिन पदों के लिए भर्तियाँ आती हैं उनकी सूची निम्नलिखित है:
- सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी (एएओ)
- इंस्पेक्टर (परीक्षक)
- विदेश मंत्रालय में सहायक
- केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक
- निवारक अधिकारी निरीक्षक
- सहायक प्रवर्तन अधिकारी (एईओ)
- सहायक (केन्द्रीय सतर्कता आयोग)
- सहायक (एएफएचक्यू)
- सहायक (रेल मंत्रालय)
- सहायक (आईबी)
- सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)
- उप निरीक्षक (सीबीआई)
- सहायक (अन्य मंत्रालय)
- इंस्पेक्टर (नारकोटिक्स)
- डाक निरीक्षक/डाक निरीक्षक
- सहायक (अन्य मंत्रालय)
- सब इंस्पेक्टर (एनआईए)
- कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ)/सांख्यिकीय अन्वेषक
SSC CGL के अंदर GROUP C पोस्ट कौन-कौन सी है?
इसके अन्तर्गत ग्रुप सी के निम्न पोस्ट भरे जाते हैं:
- अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट (सी एंड एजी)
- अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट (सीजीए)
- कर सहायक (सीबीआईसी)
- कर सहायक (सीबीडीटी)
- वरिष्ठ सचिवालय सहायक
- सब इंस्पेक्टर (नारकोटिक्स)
- संकलक (भारत के रजिस्ट्रार जनरल)
- आयकर निरीक्षक (आईटीआई)
- प्रभागीय लेखाकार
- नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी)
- लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए)
- महालेखा नियंत्रक (सीजीए)
SSC CGL Syllabus 2024 in Hindi संक्षिप्त विवरण
- बोर्ड का नाम – कर्मचारी चयन आयोग
- पद का नाम – ग्रुप बी & सी (एएओ, सीजीए, CAG, आईटीआई)
- चयन प्रक्रिया – टियर-1 (CBT), टियर-2 (सीबीटी), टियर-3 (डिस्क्रिप्टिव) टियर-4 (स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट), दस्तावेज परीक्षण
- प्रश्न के प्रकार – बहुविकल्पीय, विस्तृत
- पेपर की संख्या – 4
- लेख की श्रेणी – एग्जाम सिलेबस
- कुल पद – 3500+ (संभावित)
- समयावधि – 1 घंटे टियर-1
- कुल प्रश्न – 100
- नेगेटिव मार्किंग – 0.5
- अधिकतम अंक – 200 अंक
एसएससी सीजीएल एग्जाम के चरण
एसएससी सीजीएल एग्जाम में कुल 4 चरण होते हैं:
- टियर 1 (Tier 1)
- टियर 2 (Tier 2)
- टियर 3 (Tier 3)
- टियर 4 या डेटा एंट्री स्किल टेस्ट (Data Entry Skill Test)
एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता क्या है?
SSC CGL की परीक्षा देने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कैंडिडेट को पूरे करने होते हैं। अगर आप इन क्राइटेरिया को पार करते हैं तभी आप इसका एग्जाम दे सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि एग्जाम देने के लिए आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना पड़ेगा।
- भारत का नागरिक: जो भी छात्र एसएससी सीजीएल का एग्जाम देना चाहता है उसे भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- उम्र-सीमा: उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 27 साल के बीच में होनी चाहिए। लेकिन रिजर्वेशन के माध्यम से एज-लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। जैसे एससी/एसटी छात्रों की अपर एज लिमिट में 5 साल की छूट मिलती है वैसे ही फिजिकली हैंडिकैप्ड स्टूडेंट को अपर एज लिमिट में 10 साल की छूट मिलती है। वहीं ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल की छूट दी जाती है।
- शैक्षिक-योग्यता: एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से स्नातक (BA, B.Tech, BBA, B.Sc, B.Ped) होना जरूरी है। अगर आप इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो एक्जाम देने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
अब आइये देखते हैं SSC CGL Exam Pattern in Hindi को..
SSC CGL Exam Pattern 2024 in Hindi
SSC CGL Online Form अप्लाई करने के बाद हमें इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए इसके एग्जाम पैटर्न को जानना बहुत आवश्यक है जिससे आप अपनी तैयारी आसानी से कर सके। आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल का एग्जाम चार टियर में कराया जाता है।
पहले टियर 1 और टियर 2 दोनों कंप्यूटर बेस्ड (CBT) एग्जाम होते हैं। इसके बाद जब इन दोनों लेवल को पूरा कर लिया जाता है, तो टियर 3 कराया जाता है जो पेपर बेस्ड (डिस्क्रिप्टिव) एग्जाम होता है। जो भी लोग इन तीनों स्तरों को पूरा कर लेते हैं, उन्हें कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी या डाटा एंट्री स्किल एग्जाम्स में उपस्थित होना होता है। आइये अब टीयर वाइज SSC CGL 2024 Exam Pattern in Hindi को देखते हैं:
SSC CGL Tier 1 Exam Pattern
एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होती है जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 अंक प्रदान किए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके सही में से 0.50 अतिरिक्त अंक काटे जाते हैं। इस परीक्षा की कुल समय-अवधि 1 घंटे (60 मिनट) की होती है।
टियर 1 परीक्षा पैटर्न को नीचे टेबल के माध्यम से आप और आसानी से समझ सकते हैं:
विषय | सर्वाधिक अंक(MM) | प्रश्नों की संख्या |
जनरल अवेयरनेस | 50 | 25 |
अंग्रेजी भाषा | 50 | 25 |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड | 50 | 25 |
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग | 50 | 25 |
SSC CGL Tier 2 Exam Pattern in Hindi- एसएससी सीजीएल 2024 टियर 2 परीक्षा पैटर्न
SSC CGL टियर 2 परीक्षा 3 पेपरों जैसे पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 में आयोजित होगी। पेपर 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य है, पेपर 2 सांख्यिकी मंत्रालय में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) पदों के लिए योग्य आवेदकों के लिए है, और पेपर 3 सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के लिए आवेदन करने वालों के लिए है।
पेपर 1
- दो सेशन, प्रत्येक सेक्शन के लिए 1 घंटा
- सेक्शन I: गणित (मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी)
- सेक्शन II: रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस (समानताएं, एनालॉजीज, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग, रीजनिंग, कॉम्प्रिहेंशन)
पेपर 2
- सांख्यिकी मंत्रालय में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य
- 2 घंटे की अवधि
- सांख्यिकी के सिद्धांतों और अनुप्रयोगों पर प्रश्न
पेपर 3
- सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य
- 2 घंटे की अवधि
- लेखा, वित्त और अर्थशास्त्र के सिद्धांतों और अनुप्रयोगों पर प्रश्न
महत्वपूर्ण बिंदु
- सभी पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
- यह परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित की जाएंगी।
पेपर | सत्र | विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | निर्धारित अवधि |
पेपर 1 | सेशन 1 | सेशन-I: मॉड्यूल-I: गणितीय क्षमताएं मॉड्यूल-II: रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस | 30+30= 60 | 180 | 1 घंटे |
सेशन-II:मॉड्यूल-I: अंग्रेजी भाषा और समझ मॉड्यूल-II: सामान्य जागरूकता | 45+25=70 | 210 | |||
सेशन-III:मॉड्यूल-I: कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल | 20 | 60 | |||
सेशन 2 | सेशन-III:मॉड्यूल-II: डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट मॉड्यूल | केवल डाटा एंट्री | 15 मिनट | ||
पेपर 2 | सांख्यिकी | 100 | 200 | 2 घंटे | |
पेपर 3 | सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) | 100 | 200 |
SSC CGL Tier 3 Exam Pattern in Hindi
SSC CGL टियर-3 परीक्षा एक डिस्क्रिप्टिव टाइप परीक्षा होती है। इसमें कुल 100 अंक होते हैं और परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होती है। मेरिट लिस्ट में टीयर-3 परीक्षा के अंक ही जोड़े जाते हैं। इसमें आप अंग्रेजी या हिंदी किसी भाषा में लिखना चुन सकते हैं। परीक्षा में जो विषय पूछे जाते हैं उनमें निबंध लेखन / प्रीसीस राइटिंग / लेटर राइटिंग शामिल होती हैं।
- निबंध लेखन 50 अंक के होते हैं।
- पत्र लेखन और संक्षेपण 20-30 अंक के हो सकते हैं।
आइये अब SSC CGL Tier 1 Syllabus in Hindi और SSC CGL Tier 2 Syllabus in Hindi बारे में विस्तार से टोपीटॉपिक वाइज समझते हैं।
SSC CGL 2024 Syllabus in Hindi
एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको इसके एग्जाम पैटर्न बाद टियर 1 व टियर 2 के सिलेबस को समझान होगा। SSC CGL Syllabus in Hindi PDF को टॉपिक वाइज समझकर ही आप कम समय में सभी विषयों को अच्छी तरह से तैयार कर सकते है। अंतिम रूप से इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
SSC CGL Tier 1 Syllabus in Hindi
टियर 1 परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग से 100 प्रश्न आते हैं। इनमें सम्मिलित टॉपिक निम्न हैं:
जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग
- विजुअल मेमोरी
- डिस्क्रिमिनेशन
- ऑब्जरवेशन
- रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
- अरिथमेटिकल रीजनिंग एंड फीगुरल क्लासिफिकेशन
- अरिथमेटिक नंबर सीरीज
- नॉन-वर्बल सीरीज
- कोडिंग एंड डिकोडिंग
- स्टेटमेंट कन्क्लूजन(CONCLUSION)
- सिल्लोजिस्टिक रीजनिंग
- अनलॉगिएस
- सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस
- स्पाटिअल विसुअलाइज़ेशन
- स्पाटिअल ओरिएंटेशन
- प्रॉब्लम सॉल्विंग
- एनालिसिस(ANALYSIS)
- जजमेंट
- डिसीजन मेकिंग
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- मनुष्यों में रोग
- प्रसिद्ध आविष्कार और उनके आविष्कारक
- मौलिक अधिकार और कर्तव्य
- संसद पर तथ्य (Parliament)
- उच्चतम न्यायालय
- राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, उपराष्ट्रपति, आदि
- इनपुट-आउटपुट डिवाइस
- जनगणना (Census)
- लेखक
- हड़प्पा सभ्यता के बारे में तथ्य (HARAPPAN)
- भारत का स्वतंत्रता आंदोलन (STRUGGLE) और उनके नेता
- भारत और उसके पड़ोसी देश (NEIGHBOURING COUNTRY)
- आरबीआई, विश्व बैंक (WORLD BANK), आईएमएफ (IMF), आदि जैसे संस्थान
- जीडीपी, बजट ,इन्फ्लेशन इत्यादि।
- सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
- करंट अफेयर्स इत्यादि।
एसएससी सीजीएल क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस
- कार्य समय(WORKAND TIME)
- स्कूल बीजगणित और प्रारंभिक
- इंडेक्स की मूल बीजगणितीय पहचान
- रैखिक समीकरणों के रेखांकन
- त्रिकोणमिति(TRIGNOMETRY)
- पाई चार्ट
- ज्यामिति और क्षेत्रमिति
- त्रिभुज और उसके विभिन्न
- संख्या प्रणाली(NUMBER SYSTEM)
- भिन्न और दशमलव
- प्रतिशत(PERCENTAGE)
- अनुपात और अनुपात
- वर्गमूल
- औसत(AVERAGE)
- ब्याज
- लाभ और हानि
- छूट(DISCOUNT)
- साझेदारी व्यवसाय
- मिश्रण और गठबंधन
- समय और दूरी
एसएससी सीजीएल अंग्रेज़ी भाषा सिलेबस
- स्पॉटिंग एरर(ERROR)
- रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
- सेंटेंस कम्पलीशन
- सेंटेंस इम्प्रूवमेंट
- इडियम्स & फ्रेज़िज़ (IDIOMS AND PHRASES)
- स्पेलिंग (SPELLING)
- ऐक्टिव & पैसिव वॉइस
- डायरेक्ट & इनडायरेक्ट स्पीच
- एंटोनिम
- सिनोनिम इत्यादि।
SSC CGL Syllabus Tier 2 in Hindi PDF
जो अभ्यर्थी टियर 1 की परीक्षा में क्वालीफाई करते हैं उन्हें टियर 2 एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। SSC CGL 2024 Tier 2 Syllabus in Hindi में कुल 3 पेपर होते हैं। इसमें पेपर 1 में गणित और रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस, पेपर 2 में सांख्यिकी और पेपर 3 में लेखा, वित्त और अर्थशास्त्र के सिद्धांतों और अनुप्रयोगों से संबंधित प्रश्न होते हैं।
SSC CGL Maths Syllabus | टियर-2 गणित पाठ्यक्रम
- संख्या प्रणाली: पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव, भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध।
- मौलिक अंकगणितीय संचालन: प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि), लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यवसाय, मिश्रण और सम्मिश्रण, समय और दूरी, समय और कार्य।
- बीजगणित: स्कूल बीजगणित की मूल बीजगणितीय आइडेंटिटी, प्रथम और द्वितीय डिग्री के समीकरण, रैखिक और द्विघात समीकरणों के युग्म, और बहुपद।
- त्रिकोणमिति: त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊँचाई और दूरियाँ (केवल साधारण समस्याएँ) मानक पहचान जैसे sin2θ + cos2θ=1, आदि
- सांख्यिकी और संभाव्यता: टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग: हिस्टोग्राम, फ़्रीक्वेंसी पॉलीगॉन, बार-डायग्राम, पाई-चार्ट; केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय: माध्य, माध्यिका, मोड, मानक विचलन; सरल संभावनाओं की गणना इत्यादि।
एसएससी सीजीएल Reasoning & General Intelligence सिलेबस
- समानता और भिन्नता (Similarities and Differences)
- सादृश्य (Analogies)
- स्थानिक कल्पना (Spatial Visualization)
- समस्या समाधान (Problem Solving)
- विश्लेषण (Analysis)
- निर्णय (Judgment)
- रक्त संबंध (Blood Relations)
- कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
- वर्गीकरण (Classification)
- श्रृंखला (Series)
- वेन आरेख (Venn Diagrams)
- दिशा परीक्षण (Direction Test)
- घड़ी परीक्षण (Clock Test)
- कैलेंडर परीक्षण (Calendar Test)
- वर्णमाला परीक्षण (Alphabet Test)
- पहेली परीक्षण (Puzzle Test)
- लॉजिकल अनुमान (Logical Deductions)
- इनपुट-आउटपुट (Input-Output)
- निर्णय लेने (Decision Making)
- डेटा विश्लेषण (Data Analysis)
- मौखिक तर्क (Verbal Reasoning)
- गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
अंग्रेजी भाषा (ENGLISH LANGUAGE)
- सेंटेंस इम्प्रूवमेंट (SENTENCE IMPROVEMENT)
- एक्टिव/पैसिव वॉइस ऑफ वर्ब्स
- कन्वर्शन इंटू डायरेक्ट/इनडायरेक्ट
- नैरेशन
- शफलिंग ऑफ सेंटेंस पार्ट्स (Shuffling of Sentence Parts)
- शफलिंग ऑफ सेंटेंस पैसेज
- क्लोज पैसेज (Passage)
- कॉम्प्रिहेंशन पैसेज (Comprehension Passage)
SSC CGL Tier 2 Statistics Syllabus | सांख्यिकी सिलेबस
सीजीएल एग्जाम टियर 2 में सांख्यिकी एक महत्वपूर्ण विषय है। इस पेपर में 100 अंकों के लिए 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को सांख्यिकी के मूल सिद्धांतों और अवधारणाओं को अच्छी तरह से समझना चाहिए। सांख्यिकी सिलेबस में निम्न टॉपिक से प्रश्न बनते हैं:
- सांख्यिकी का परिचय
- सांख्यिकी की प्रकृति और उद्देश्य
- सांख्यिकीय विधियों के प्रकार
- सांख्यिकीय डेटा के स्रोत
- सांख्यिकीय डेटा का वर्गीकरण
- डेटा का प्रतिनिधित्व
- आवृत्ति वितरण
- आवृत्ति वितरण के प्रकार
- आवृत्ति वितरण के आरेख
- सांख्यिकीय माप
- माध्य, माध्यिका और बहुलक
- विचरण और मानक विचलन
- सांख्यिकीय अनुमान
- सांख्यिकीय परीक्षण
- सांख्यिकीय निष्कर्ष
फाइनेंस और अर्थशास्त्र (Finance and Economics)
- फाइनेंसियल एकाउंटिंग(Financial Accounting)
- एकाउंटिंग की मूल अवधारणाएं
- अर्थशास्त्र और शासन
- कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ़ इंडिया(Comptroller and Auditor General of India)
- फाइनेंस कमीशन
- अर्थशास्त्र की मूल अवधारणा और माइक्रो इकोनॉमिक्स का परिचय
- मांग और पूर्ति का सिद्धांत(Theory of Production and Cost)
- उत्पादन और लागत का सिद्धांत
- विभिन्न बाजारों में मूल्य निर्धारण(Pricing in different markets Indian Economy)
- भारतीय अर्थव्यवस्था
SSC CGL Computer Syllabus in Hindi
इसमें निम्न टॉपिक का अध्ययन करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है:
- Computer Fundamentals:
- कंप्यूटर क्या है?
- कंप्यूटर के प्रकार
- कंप्यूटर के घटक
- कंप्यूटर की कार्यप्रणाली
- Hardware and Software:
- हार्डवेयर क्या है?
- हार्डवेयर के प्रकार
- सॉफ्टवेयर क्या है?
- सॉफ्टवेयर के प्रकार
- Operating System:
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
- ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
- ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य
- Networking:
- नेटवर्किंग क्या है?
- नेटवर्क के प्रकार
- नेटवर्क के घटक
- नेटवर्किंग तकनीकें
- Internet and Email:
- इंटरनेट क्या है?
- इंटरनेट के प्रकार
- इंटरनेट की सेवाएं
- ईमेल क्या है?
- ईमेल भेजना और प्राप्त करना
- MS Word:
- डॉक्यूमेंट बनाना और संपादित करना
- टेक्स्ट फॉर्मेटिंग
- टेबल और चार्ट बनाना
- स्प्रेडशीट में डेटा का विश्लेषण करना
- प्रस्तुति बनाना
- डेटाबेस का प्रबंधन करना
- MS Excel:
- स्प्रेडशीट बनाना और संपादित करना
- डेटा फॉर्मेटिंग
- फंक्शन और फॉर्मूले का उपयोग करना
- डेटा विश्लेषण
- चार्ट बनाना
- MS PowerPoint:
- प्रस्तुति बनाना
- स्लाइड्स को डिज़ाइन और संपादित करना
- स्लाइड्स में एनीमेशन और प्रभाव जोड़ना
- प्रस्तुति को प्रदर्शित करना
- MS Access:
- डेटाबेस बनाना और संपादित करना
- डेटाबेस तालिकाओं और संबंधों का प्रबंधन करना
- डेटा को खोजने और फ़िल्टर करने के लिए प्रश्न औरक्वेरी का उपयोग करना
- रिपोर्ट बनाने के लिए डेटा का उपयोग करना
- HTML, CSS, and JavaScript:
- वेब पेज बनाना
- HTML का उपयोग करके वेब पेजों की संरचना और सामग्री को परिभाषित करना
- CSS का उपयोग करके वेब पेजों की शैली को परिभाषित करना
- JavaScript का उपयोग करके वेब पेजों को इंटरैक्टिव बनाना
SSC CGL Syllabus Tier 3 in Hindi
एसएससी सीजीएल टियर 3 के एग्जाम्स पूरे तरीके से डिस्क्रिप्टिव फॉर्म में होते हैं। इस एग्जाम के अंदर किसी भी उम्मीदवार के अंदर लिखने की कला की जांच की जाती है। इसके अंदर निबंध लेखन / पत्र लेखन जैसे एग्जाम लिए जाते हैं।
SSC CGL Syllabus Tier 4 in Hindi
यह एग्जाम डाटा एंट्री की स्पीड को टेस्ट करने के लिए और कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी जानने के लिए ली जाती है। पूरे के पूरे एग्जाम में तीन मॉड्यूल होते हैं जहां पर वर्ड प्रोसेसिंग के साथ-साथ स्प्रेडशीट और जेनरेशन और स्लाइड्स भी चेक किए जाते हैं।
- SHS Bihar CHO Syllabus: बिहार सीएचओ सिलेबस & एग्जाम पैटर्न
- BSSC Inter-Level Syllabus 2023: बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस
- SSC GD Reasoning syllabus, Topic Wise 2023-24, परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न
- SSC GD Syllabus 2023: जीडी कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न & संपूर्ण सिलेबस
- Bihar Police Constable Syllabus 2023 – बिहार पुलिस Topic Wise सिलेबस & एग्जाम पैटर्न
- UP PGT Syllabus 2023- यूपी पीजीटी एग्जाम पैटर्न & संपूर्ण सिलेबस [PDF]
- UP Police Constable Syllabus in Hindi PDF 2023 | UP पुलिस सिलेबस [नवीनतम पैटर्न 2023]
- UP TGT Syllabus 2023: यूपी टीजीटी का लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न व संपूर्ण सिलेबस [PDF]
- SSC CPO Syllabus 2023: सीपीओ एसआई एग्जाम पैटर्न & संपूर्ण सिलेबस [PDF]
एसएससी सीजीएल सिलेबस से जुड़े प्रश्न
एसएससी सीजीएल भारत के कुछ कठिन परीक्षाओं में से एक है। क्योंकि इस एग्जाम के अंदर स्नातक के किसी भी वर्ग के छात्र अप्लाई कर सकते हैं तो इसका कंपटीशन थोड़ा अधिक बढ़ जाता है।
जी हां, एसएससी सीजीएल के अंदर टियर 3 अनिवार्य होता है|
जी हां, एसएससी सीजीएल एक प्रकार की सम्मानजनक नौकरी है। इस नौकरी को पाने के बाद आप अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को मजबूत कर सकते हैं।
अगर वेतन पर बात करें तो एसएससी बेहतर देखने को मिलता है क्योंकि यहां बैंक से ज्यादा सैलरी मिलती है।
जी, SSC CGL के लिए गणित कंपलसरी है।
जी हां, एसएससी सीजीएल का सिलेबस यूपीएससी के जैसा ही है। यूपीएससी के जैसे ही इसमें भी जीके को छत तक समान होता है।
आशा है कि मेरे द्वारा SSC CGL Syllabus 2024: सीजीएल एग्जाम पैटर्न & संपूर्ण सिलेबस [PDF] के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।