SSC CHSL Syllabus 2024: टियर-1 & 2 एग्जाम पैटर्न व संपूर्ण सिलेबस

SSC CHSL Syllabus 2024 in Hindi: एसएससी जल्द ही अपनी ऑफिसियल साइट पर नई भर्ती की अधिसूचना जारी करेगा। इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएँ भाग लेते हैं। पिछले वर्ष की बात करें तो लगभग 15000 रिक्तियों के संदर्भ में कुल 32,17,442 आवेदन पत्र भरें गये। अभी हाल में ही SSC CHSL 2023 Tier-I Result जारी हो चुका है।

यदि आप भी SSC CHSL 2024 Recruitment Notification की तैयारी में है तो आपको इस परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझ लेना जरुरी है। क्योंकि बिना सिलेबस को समझे आप अपनी तैयारी को सटीक और धारदार नहीं बना सकते हैं।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको SSC CHSL Syllabus 2024 in Hindi PDF के साथ-साथ SSC CHSL Exam Pattern 2024 in Hindi को विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं..

SSC CHSL Syllabus 2024 in Hindi का संक्षिप्त विवरण

  • बोर्ड का नाम – कर्मचारी चयन आयोग
  • पद का नाम – एलडीसी, यूडीसी, जेएसए, एसए, पीए आदि।
  • चयन प्रक्रिया – टियर-1 (CBT), टियर-2 (लिखित परीक्षा), टियर-3 (स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट), दस्तावेज परीक्षण
  • प्रश्न के प्रकार – बहुविकल्पीय, विस्तृत
  • पेपर की संख्या – 3
  • लेख की श्रेणी – एग्जाम सिलेबस
  • कुल पद – 1500+ (संभावित)
  • समयावधि – 1 घंटे टियर-1
  • कुल प्रश्न – 100
  • अधिकतम अंक – 200 अंक

सीएचएसएल 10+2 परीक्षा के चरण

इस परीक्षा में निम्नलिखित तीन चरण होते हैं-

टीयरप्रकारपरीक्षा का मोड
टीयर- Iऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) बहुविकल्पीयऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित
टीयर- IIटियर ll परीक्षा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 
टीयर- IIIस्किल टेस्ट/ कम्प्यूटर स्किल टेस्टयोग्यता के अनुसार

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern 2024

SSC CHSL Tier 1 परीक्षा पैटर्न से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं-

SSC CHSL 10+ 2 Syllabus in Hindi
SSC CHSL 10+ 2 Tier 1 & 2 Syllabus in Hindi
  1. परीक्षा प्रकार: यह परीक्षा कंप्यूटर (सीबीटी) पर आधारित ऑनलाइन आयोजित होती है।
  2. प्रश्न पत्र: प्रश्न पत्र में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं – सामान्य ज्ञान व जागरूकता, रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी, और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड।
  3. प्रश्नों की संख्या: परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक होते हैं, जिससे कुल 200 अंक का परीक्षा प्रमाण पत्र बनता है।
  4. परीक्षा का समय: परीक्षा का समय 60 मिनट होता है, लेकिन विशेष प्रारूप में समय में वृद्धि की जा सकती है.
  5. प्रत्येक सही उत्तर के लिए +2 अंक और हर गलत उत्तर के लिए -0.5 अंक काट लिए जाते हैं।
  6. प्रश्न पत्र का भाषा: प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है।
  7. पासिंग मार्क्स: पास होने के लिए उम्मीदवार को आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्ति की आवश्यकता होती है, और पासिंग मार्क्स प्रत्येक केटेगरी के लिए अलग-अलग होते हैं।

नीचे टेबल के माध्यम से एसएससी सीएचएसएल टियर 1 के एग्जाम पैटर्न को आप और बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

विषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय
सामान्य बुद्धिमत्ता (रीजनिंग)255060 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2550
अंग्रेजी भाषा2550
सामान्य ज्ञान व जागरूकता2550

SSC CHSL 2023 का सिलेबस क्या है?

जैसा हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं कि एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में कुल मुख्य रूप से तीन चरण होते हैं। सबसे पहले आपको टियर 1 की परीक्षा क्लियर करनी होती है। इसके बाद अन्य चरणों के लिए आप क्वालीफाई होते हैं। इस स्टेज में सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले सभीसभी उम्मीदवार शामिल होते है। इसलिए इसमें कम्पटीशन काफ़ी टफ होता है। ऐसे में SSC CHSL 10+2 Tier 1 Syllabus in Hindi PDF के बिना आप इसे आसानी से क्रैक नहीं कर सकते हैं। आइये देखते हैं सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का विस्तृत विषयावॉर सिलेबस क्या है?

SSC CHSL Tier 1 Syllabus in Hindi 2024

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) टियर 1 का सिलेबस निम्नलिखित विषयों पर आधारित होता है:

एसएससी सीएचएसएल सामान्य जागरूकता का सिलेबस: इसमें सामान्य विज्ञान, विश्वास, पर्यावरण और पर्यावरण के मुद्दे, खेल, नृत्य, साहित्य, समृद्धि, खेल और कला, इतिहास, भूगोल, भूगोल के मुद्दे, राजव्यवस्था, आर्थिक विज्ञान, संविदान, भूगोल के बुनाईदी सिद्धांत, जीवविज्ञान, मनोविज्ञान, कंप्यूटर, इंटरनेट, स्पोर्ट्स आदि टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसएससी सीएचएसएल क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड का सिलेबस: संख्या प्रणाली, सांख्यिकी, समय और काल, दिशाएँ और दूरियाँ, दर्शन और आयाम, भिन्न और अनुपात, सरल और संयुक्त चाल, सांख्यिकीय तात्कालिकता, औसत, सरल और चक्रवृद्धि सांख्यिकी, समय और दूरी की बुनाईदी गणना, समय और काल की समस्याएँ आदि।

SSC CHSL Tier 1 Reasoning का सिलेबस: रीजनिंग से इस परीक्षा में कुल 50 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाते है। ये प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक से संबंधित होते है-

  1. Analogy
  2. Classification
  3. Series
  4. Coding-Decoding
  5. Blood Relations
  6. Puzzle
  7. Seating Arrangement
  8. Venn Diagrams
  9. Non-Verbal Reasoning (Mirror Images, Water Images, Paper Folding, etc.)
  10. Direction and Distance
  11. Ranking and Order
  12. Syllogism
  13. Statement and Conclusions
  14. Statement and Assumptions
  15. Data Sufficiency

SSC CHSL Tier 1 English सिलेबस: सीएचएसएल टियर 1 में अंग्रेज़ी विषय से कुल 25 प्रश्न 50 अंकों का पूछा जाता है। इस विषय में निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  1. Spot the Error
  2. Synonyms/ Homonyms
  3. Conversion into Direct/ Indirect narration
  4. Fill in the Blanks
  5. Antonyms
  6. Idioms & Phrases 
  7. Shuffling of Sentences in a passage
  8. One word substitution
  9. Cloze Passage, Comprehension Passage
  10. Active/ Passive Voice of Verbs
  11. Improvement of Sentences
  12. Spellings/ Detecting mis-spelt words
  13. Shuffling of Sentence parts इत्यादि।

यह सिलेबस टियर 1 के लिए है, जो कि पेपर-I के रूप में होता है। यह परीक्षा क्वालिफ़ाइंग नेचर की और सामान्य विज्ञान के मुद्दों के आधार पर होती है, और उम्मीदवारों को इन विषयों पर पूरी तरह से तैयारी करनी चाहिए।

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern 2024 – एग्जाम पैटर्न

एसएससी सीएचएसएल 10+2 टियर 2 की परीक्षा में वे उम्मीदवार शामिल किए जाते हैं जो टियर 1 में कटऑफ क्लियर कर पाते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर पर आधारित होती है। इसमें अभ्यर्थियों से पत्र लेखन और निबंध जैसे विषयों पर उनके ज्ञान का विश्लेषण किया जाता है। SSC CHSL Tier 2 New Exam Pattern in Hindi से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं:

  1. टियर 2 परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है।
  2. परीक्षा केंद्र में एक ही दिन में होती है।
  3. पेपर 2 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होता है जिन्होंने टियर 1 परीक्षा को पास किया है.
  4. पेपर 2 केवल एक ही भाषा में होता है और वह भाषा वो होती है जिसमें उम्मीदवार ने टियर 1 परीक्षा को दी है।
  5. पेपर 2 में एक निबंध लिखना होता है, जिसका मानक पेपर की उम्र के हिसाब से होता है।
  6. इसमें हर ग़लत उत्तर देने पर 1/3 यानी 1 अंक की कटौती की जाती है।
  7. इस परीक्षा में कुल 2 सेशन होते हैं। इसमें हर प्रश्न 3 अंक का होता है।
पेपरसेशनविषयकुल प्रश्नअधिकतम अंकनिर्धारित समय
पेपर-2सेशन 1सेक्शन 1- मोड्यूल 1: मैथमेटिकल एबिलिटी
मोड्यूल 2: रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस
30+30= 60 प्रश्न180 अंक1 घंटा
सेक्शन 2- मोड्यूल 1: अंग्रेज़ी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन
मोड्यूल 2: जनरल अवेयरनेस
40+20= 60 प्रश्न180 अंक
सेक्शन 3- मोड्यूल 1: कंप्यूटर संबंधित मोड्यूल15 प्रश्न45 अंक15 मिनट
सेशन 2सेक्शन 3-मोड्यूल 1: स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट मोड्यूलपार्ट A: डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए स्किल टेस्ट।15 मिनट
पार्ट B: LDC/ JSA के लिए टाइपिंग टेस्ट10 मिनट

SSC CHSL Tier 2 Syllabus 2024 in Hindi

जो भी लोग टियर 1 की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है उन्हें एबल चरण में टियर 2 की तैयारी करनी होती है। आपकी तैयारी को सफल बनाने के लिए हम आपको SSC CHSL Tier 2 Syllabus in Hindi PDF का प्रत्येक विषय के आधार पर टॉपिक वाइज विस्तृत सिलेबस की जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइए देखते हैं एसएससी सीएचएसएल टियर 2 सिलेबस को हिंदी में:

एसएससी सीएचएसएल Mathematics Syllabus

SSC CHSL Tier 2 की गणित क्षमता के सिलेबस में निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  1. गणितिक समस्याएँ और उनके समाधान
  2. गणितीय आकलन (Calculations)
  3. दशमलव, भिन्न, दशमलव और भिन्नों के संचयन
  4. सांख्यिकीय अभिगम (Statistics)
  5. गणनात्मक अभिगम (Arithmetic)
  6. अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  7. लाभ-हानि (Profit and Loss)
  8. औसत (Average)
  9. सारणी और विविधता (Table and Graphs)
  10. ट्रिगोनोमेट्री (Trigonometry)
  11. ज्यामिति (Geometry)
  12. समीकरण और समीकरणों के समाधान (Equations and their Solutions)
  13. गुणा, संख्या प्रमाण (Multiplication, Number Systems) आदि।

सीएचएसएल टियर 2 रीजनिंग & General Intelligence सिलेबस

SSC CHSL Tier 2 के Reasoning पेपर का सिलेबस निम्नलिखित हो सकता है:

  1. बैठकी बैठकी तर्क (Syllogism)
  2. वितर्क (Argument)
  3. पर्यायी वाक्य (Statement and Conclusion)
  4. तार्किक विचार (Logical Deduction)
  5. पुजल (Puzzle)
  6. अनुकूलता और प्रतिकूलता (Inequality)
  7. अनलॉकिंग (Coding-Decoding)
  8. वर्शन कोडिंग (Alpha-Numeric Sequence)
  9. बैठकी बैठकी तर्क (Blood Relations)
  10. श्रृंगारिक बैठकी तर्क (Symbolic/Visual Reasoning)
  11. दिशा और दूरी (Direction and Distance)
  12. सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement) इत्यादि।

एसएससी सीएचएसएल टियर 2 की सामान्य बुद्धि पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न आते हैं:

  1. अनलॉजिकल प्रश्न
  2. अल्फाबेट टेस्ट
  3. कोडिंग-डिकोडिंग
  4. अनलॉजिकल सीरीज
  5. मैट्रिक्स
  6. वर्ड बुद्धि
  7. डिगिट सीरीज
  8. वर्ड पर्याय इत्यादि।

SSC CHSL Tier 2 English Language and Comprehension syllabus in Hindi

SSC CHSL Tier 2 English Language and Comprehension syllabus में निम्नलिखित विषयों व टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  1. निबंध लेखन (Essay Writing)
  2. प्रारूप पत्र लेखन (Letter/Application Writing)
  3. पैराग्राफ लेखन (Paragraph Writing)
  4. अनुवाद (Translation)
  5. सुधार/वाक्य संरचना (Improvement of Sentences)
  6. वाक्यों का संयोजन (Synonyms/Antonyms)
  7. विलोम शब्द (Antonyms)
  8. पर्यायवाची शब्द (Synonyms)
  9. वाक्य शुद्धि (Error Detection)
  10. अकार्थक वाक्य (Sentence Completion)
  11. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One-word Substitution)
  12. वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
  13. अशुद्ध वाक्यों का सुधार (Correction of Sentences)

SSC CHSL Tier 2 General Awareness syllabus in Hindi

एसएससी सीएचएसएल टियर 2 की परीक्षा में सामान्य जागरूकता विषय के अन्तर्गत निम्न टॉपिक से प्रश्न आ सकते हैं जिन्हें छात्रों को अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहिए।

  1. सामान्य ज्ञान: इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान, सामाजिक और आर्थिक विकास, राजनीति, और विज्ञान.
  2. भूगोल: भूगोल के मुख्य तत्व, जलवायु, जलवायु प्रतिवर्षीकरण, भारत का भूगोल, और विश्व भूगोल.
  3. भारतीय इतिहास: प्राचीन, मध्यकालीन, और आधुनिक भारत का इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण घटनाक्रम.
  4. भारतीय संविधान: संविधान के मुख्य प्रावधान, नागरिक के अधिकार और कर्तव्य, भारतीय संविधान का निर्माण, और भारतीय संविधान के प्रमुख अंश.
  5. सामाजिक और आर्थिक विकास: समाज, समाज के संगठन, आर्थिक संकट, और सरकार की योजनाएं.
  6. राजनीति: भारतीय राजनीति के मुख्य अंश, राजनीतिक प्रक्रिया, और सरकारी नीतियां.
  7. विज्ञान: सामान्य विज्ञान के मुख्य तत्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास, और विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण विषय.

एसएससी सीएचएसएल टियर 2 कंप्यूटर सिलेबस

इस परीक्षा में कंप्यूटर से जुड़े कुल 15 प्रश्न 45 अंकों के पूछे जाते हैं। ये प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक से हो सकते हैं।

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज, लिनक्स, और मैकिंटॉश के ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी।
  2. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस: वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, और एक्सेस के बेसिक फंक्शन्स और उपयोग।
  3. इंटरनेट और वेब ब्राउज़िंग: ब्राउज़र्स, इंटरनेट की जानकारी, और वेबसाइटों के साथ काम करना।
  4. कंप्यूटर सिक्योरिटी: वायरस, मैलवेयर, फ़ायरवॉल्स, और सुरक्षा के मुद्दे।
  5. कंप्यूटर के बेसिक हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स: CPU, RAM, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, आदि।

यह सिलेबस आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है, और आपको इन विषयों को अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता होगी। आपको इन विषयों पर पढ़ाई करनी चाहिए और पिछले वर्षों के पेपर्स का अध्ययन करना भी उपयोगी हो सकता है।

ये भी पढ़ें 👇:

SSC CHSL Syllabus in Hindi से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

SSC chsl टियर 1 में कितने विषय हैं?

Tier 1 परीक्षा में आमतौर पर चार विषय होते हैं:
1) English Language (अंग्रेजी भाषा)
2) General Intelligence (सामान्य बुद्धिमत्ता)
3) Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)
4) General Awareness (सामान्य जागरूकता)

इन विषयों पर आधारित मल्टिपल च्वोइस प्रश्नों का पेपर होता है, जिसमें प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग सेक्शन होता है। Tier 1 परीक्षा के परिणाम के आधार पर, योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार Tier 2 परीक्षा के लिए चुने जाते हैं।

SSC chsl में कितने पेपर होते हैं?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन – कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में चार पेपर होते हैं:
1) Tier-I: Tier-I पेपर को प्रारंभिक पेपर के रूप में लिया जाता है और इसमें मल्टीपल च्वोइस प्रश्न होते हैं।
2) Tier-II: Tier-II पेपर में एक लिखित परीक्षा होती है, जिसमें एक विशेष प्रकार की भाषा में लिखना होता है (जैसे कि एसेसे या प्रेसीस) और कैशियर/डेटा एंट्री प्रश्न होते हैं।
3) Tier-III: Tier-III में एक टाइपिंग परीक्षा और स्किल टेस्ट होता है, जो कंप्यूटर पर होते हैं।
4) Tier-IV: Tier-IV पेपर में डेटा एंट्री परीक्षण होता है।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 में कुल कितने प्रश्न होते हैं?

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 में कुल 100 प्रश्न होते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा कितने अंकों की होती हैं?

यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है।

SSC chsl टियर 2 परीक्षा कौन दे सकता है?

सीएचएसएल Tier 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड होते हैं:

1) आपको CHSL Tier 1 परीक्षा को पास करना होता है।
2) आपको Tier 2 परीक्षा के लिए योग्यता रखने वाला अधिसूचना देखना होता है और इसके आधार पर आवेदन करना होता है।

सामान्यत: किसी भी भारतीय नागरिक जो उपर्युक्त मानदंडों को पूरा करता है, वह टियर 2 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, परंतु विशेष योग्यता और प्राथमिकताएं परीक्षा अधिसूचना में स्पष्ट रूप से दी गई होती हैं, इसलिए आपको अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

आशा है कि मेरे द्वारा SSC CHSL Syllabus 2024: टियर-1 & 2 एग्जाम पैटर्न व संपूर्ण सिलेबस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment