SSC Full Form in Hindi : दोस्तों यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपने एसएससी (SSC) का नाम तो सुना ही होगा। जी हां दोस्तों हम उसी एसएससी की बात कर रहे हैं जो हर साल भारत भर में लाखों की संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों में भर्तियां निकालती है।
यदि देखा जाए तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के बाद यह सबसे बड़ा आयोग है जो बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका प्रदान करता है। इस समय गूगल पर बहुत सारे लोग एसएससी फुल फॉर्म के बारे सर्च कर रहे हैं।
हम लोगों की इसी समस्या का समाधान करने के लिए आज इस लेख के माध्यम से SSC Ka Full Form से लेकर जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जैसे एसएससी क्या है?, यह कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित कराता है? इसकी स्थापना कब हुई थी? इत्यादि महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं..
SSC Full Form in Hindi : संक्षिप्त विवरण
- आयोग का नाम हिंदी में – कर्मचारी चयन आयोग
- आयोग का नाम अंग्रेज़ी में – Staff Selection Commission
- संक्षिप्त नाम – एसएससी
- लेख का नाम – SSC Full Form in Hindi
- प्रमुख परीक्षाएँ – सीजीएल, सीएचएसएल, जेई, सीपीओ इत्यादि
- योग्यता – 10+2, स्नातक इत्यादि
- वेतन – पदों के अनुसार
- मुख्य कार्य – भर्ती व चयन
SSC क्या होता है?
एसएससी एक आयोग है जिसकी स्थापना 9 नवम्बर 1975 को हुई थी। जब से इसकी स्थापना हुई है तब से यह हर साल लाखों लोगों को सरकारी नौकरी अलग-अलग विभागों में दे रहा है।
शुरुआत में इसे सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन (Subordinate Service Selection) के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Staff Selection Commission कर दिया गया।
जिस तरह से हर प्रदेश में भर्तियां कराने के लिए चयन आयोग है जैसे उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) उसी तरह से देश स्तर पर भर्ती कराने के लिए यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के बाद यह सबसे बड़ा आयोग है।
SSC Full Form क्या है?
अंग्रेजी के तीन संक्षिप्त अक्षरों से बना SSC Ka Full Form अंग्रेजी में Staff Selection Commission होता है। जबकि एसएससी का फुल फॉर्म हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” होता है। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से भी आप एसएससी फुल फॉर्म को समझ सकते हैं:-
एसएससी फुल फॉर्म |
S For | Staff (कर्मचारी) |
S For | Selection (चयन) |
C For | Commission (आयोग) |
यह भी देखें –
SSC full form 10th | 10वीं स्टैंडर्ड पर SSC का फुल फॉर्म
एसएससी का मतलब (SSC full form) 10th के टर्म में यह एक खास एक प्रकार का माध्यमिक विद्यालय द्वारा दिया जाने वाला प्रमाण पत्र है जिसे इसे माध्यमिक विद्यालय स्टूडेंट जब माध्यमिक विद्यालय से पास होने के बाद दिया जाता है. सीबीएसई और अन्य राज्यों के बोर्ड शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रमाणन परीक्षा बोर्ड का संचालन करते हैं.
एसएससी के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं?
दोस्तों जब हम एसएससी के बारे में बात कर रहे हैं तो ऐसे में SSC Chairman Kaun Hai के बारे में आपके पास जानकारी होना अति आवश्यक है। वर्तमान में इसके के चेयरमैन “एस किशोर (S.Kishor)” हैं जिनकी नियुक्ति 8 फरवरी 2022 को कैबिनेट कमेटी के बैठक के बाद की गई।
एसएससी का मुख्यालय कहाँ है?
कर्मचारी चयन आयोग का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है। इस समय भारत भर में इसके साथ क्षेत्रीय कार्यालय हैं जो क्रमशः बैंगलोर, गुवाहाटी, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और इलाहाबाद में हैं। इसके अलावा इसके दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ और रायपुर में भी हैं।
एसएससी के अन्य महत्वपूर्ण फुल फॉर्म
यह संस्थान हर वर्ष भारत भर में ग्रुप-बी और सी स्तर की 20 से अधिक नौकरियां निकालता है। इसके अंतर्गत भारत के कई महत्वपूर्ण विभागों में अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाती है। इसके द्वारा करायी जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाएं निम्नवत हैं:-
SSC CGL Full Form | सीजीएल फुल फॉर्म
आयोग द्वारा आयोजित CGL एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। सीजीएल का फुल फॉर्म (CGL Full Form) – Combined Graduate Level है। हिंदी में इसको संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम स्नातक की योग्यता होनी चाहिए। इसके द्वारा भारत के कुछ महत्वपूर्ण विभाग जैसे सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इत्यादि में विभिन्न स्तर की नौकरियां दी जाती है।
CHSL Full Form | सीएचएसएल फुल फॉर्म
सीएचएसएल का फुल फॉर्म (CHSL Full Form) – Combined Higher Secondary Level होता है। हिंदी में इसे संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहा जाता है। जैसा नाम से ही विदित होता है कि इस परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम इंटरमीडिएट पास की योग्यता होनी चाहिए। इस परीक्षा के द्वारा अप्पर डिविजन क्लर्क (UDU), पोस्टल असिस्टेंट और अन्य कर्मचारी स्तर के पदों पर भर्ती की जाती है।
CPO Full Form | एसएससी सीपीओ फुल फॉर्म
सीपीओ का फुल फॉर्म (CPO Full Form) – Central Police Organization होता है। इस परीक्षा के माध्यम से आयोग भारत के विभिन्न पुलिस संगठनों जैसे दिल्ली पुलिस, सीआईएसफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीएपीएफ के लिए एसआई और एसआई के पदों पर नियुक्ति करता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम अर्हता स्नातक पास की होनी चाहिए।
SSC JE | एसएससी जेई
एसएससी जेई (SSC JE Full Form) – Junior Engineer होता है। यह परीक्षा इंजीनियरिंग/डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए होती है। जिसके अंतर्गत भारत के कई महत्वपूर्ण विभाग जैसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय जल आयोग इत्यादि में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाती है। इस में बैठने के लिए अभ्यर्थी के पास बीटीके या डिप्लोमा पास की योग्यता होनी चाहिए।
SSC MTS Full Form | एमटीएस फुल फॉर्म
एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म (MTS Full Form) – मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff) होता है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के कई विभागों में निचले स्तर के ग्रुप डी के कर्मचारियों की नियुक्ति होती है। इसके लिए न्यूनतम अर्हता मैट्रिक पास होनी चाहिए।
SSC Stenographer
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हर साल स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए परीक्षा करवाता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास इंटरमीडिएट पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
SSC GD Full Form | एसएससी जीडी का फुल फॉर्म
दोस्तों एसएससी का फुल फॉर्म के बारे में तो हम चर्चा कर चुके हैं। जीडी का फुल फॉर्म (GD Full Form) – General Duty होता है। इस परीक्षा के द्वारा भारत सरकार की सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसफ, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए, आइटीबीपी इत्यादि में कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाती है।
एसएससी फुल फॉर्म से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
एसएससी फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है।
CGL फुल फॉर्म Combined Graduate Level है। हिंदी में इसको संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है।
CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होता है। हिंदी में इसे संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहते हैं।
जी हाँ, आप 12वीं के बाद एसएससी सीएचएसएल (10+2) की परीक्षा दे सकते हैं।
एसएससी के अंतर्गत विभिन्न परीक्षाएँ आयोजित कराई जाती हैं जिनमें विभिन्न योग्यता वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जैसे 10वीं पास के लिए एमटीएस, 10+2 के लिए CHSL, डिप्लोमा या बीटेक के लिए एसएससी JE, स्नातक के लिए सीजीएल इत्यादि।
यदि आप 12वीं के बाद CHSL के अंतर्गत चयनित होते हैं तो आपको 7वें वेतन आयोग के प्रावधानों के अनुसार मूल वेतन ₹17,000–18,000 दिया जाएगा। इसके अलावा विभाग द्वारा तय अन्य भत्ते भी आपको दिए जाएँगे।
दोस्तों आज के इस लेख में हमने SSC Full Form in Hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें आपके साथ शेयर की, उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।
2 thoughts on “SSC Full Form क्या है? वर्तमान चेयरमैन, मुख्यालय, टॉप एग्जाम के बारे में जानिए?”