SSC GD Application Form Reject Correction 2023 – एसएससी जीडी 2023 के लिए बड़ी संख्या में Staff Selection Commission बोर्ड की तरफ से भर्ती का आयोजन किया जा चुका है. जिसके लिए काफी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने आवेदन भी करना प्रारंभ कर दिया है.
ऐसे में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसके अंतर्गत बहुत सारे स्टूडेंट्स को नहीं पता है होता है वे किस प्रकार से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें, ऐसे में गलती होना आम बात है जिससे उनका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है.
तो आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि यदि आपका भी SSC GD Application From Reject 2022-2023 हो गया है, तो उसका करेक्शन आपको किस प्रकार से करना है, और उसकी जाँच कैसे करना है की एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ है या नहीं, इस संबंध में हम पूरे विस्तार से बात करेंगे –
Ssc Gd correction Date
ssc gd correction date 2023 – एसएससी जीडी का करेक्शन डेट 23 नवंबर 2022 निर्धारित किया गया था जो कि अब समाप्त हो चुका है. अतः कैंडिडेट ऑफ अपने द्वारा भरे गए SSC GD Application Form का Correction नहीं कर सकते क्योंकि करेक्शन करने वाला पोर्टल बंद हो चुका है.
ये भी पढ़ें :-
SSC registration कैसे करें?
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया काफी सरल है और इसे ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है। यहां चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका दी गई है:
🔸 आधिकारिक एसएससी वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
🔸 होमपेज पर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें।
🔸 अपना मूल विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
🔸 एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड बनाएं और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
🔸 अपना मूल विवरण जमा करने के बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
🔸 अपने खाते में लॉग इन करने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
🔸 अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा करें।
🔸 निर्धारित प्रारूप में अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
🔸 क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
🔸 भुगतान सफल होने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
इतना ही! SSC registration अब पूरा हो गया है। सुनिश्चित करें कि आप किसी भी गलती से बचने के लिए फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेज और विवरण तैयार रखें।
SSC GD 2023 Application Form Reject होने की मुख्य वजह कौन सी है?
SSC GD 2022-2023 Application From Reject होने की मुख्य वजह कौन सी है? एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड और आवेदन की स्थिति हाल ही में जारी की गई, जहां कई उम्मीदवार अस्वीकृत आवेदन स्थिति में दिखाई देते हैं। यदि आपका फॉर्म अस्वीकृति की स्थिति में है तो आपको क्या करना चाहिए?
SSC GD Application Form Reject के पीछे कई कारण हो सकते हैं। दरअसल, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फॉर्म रिजेक्ट होने के तीन मुख्य कारण हैं।
- Photo without/no Date
- Invalid/blur Signature
- Multiple Application
- Incomplete Form
Photo without/no Date (फोटो विदाउट डेट) – एसएससी फॉर्म रिजेक्ट होने का यह मुख्य कारण है। दरअसल, एसएससी ने कुछ महीने पहले एक नियम लागू किया था जहां फॉर्म में फोटो के ऊपर तारीख अनिवार्य रूप से लिखी जाती है। यदि आप अपने फोटोग्राफ में तिथि नहीं डालते हैं या गलत तिथि दर्ज करते हैं तो एसएससी आपके फॉर्म को अस्वीकार कर देगा।
ये भी पढ़े:-
Invalid/blur Signature (अमान्य / धुंधला हस्ताक्षर) – जब हम प्रपत्र का उपयोग करते हैं, तो हमें उसमें अपना हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता होती है। लेकिन अगर आपने एसएससी जीडी कांस्टेबल फॉर्म में हस्ताक्षर उल्टा या गलत तरीके से अपलोड किया है तो आपका फॉर्म एसएससी द्वारा खारिज कर दिया जाएगा। हस्ताक्षर धुंधला होने पर भी इसे अमान्य माना जाता है।
Multiple Application (एकाधिक आवेदन) – कई उम्मीदवार एसएससी की किसी भी भर्ती में दो अलग-अलग पंजीकरण से दो फॉर्म का उपयोग करते हैं जिसके कारण उनका फॉर्म एकाधिक आवेदन बन जाता है। जिससे उनके फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं। इसलिए आपको ऐसा करने की सलाह दी जाती है। किसी भी भर्ती के लिए 2 फॉर्म अप्लाई न करें।
Incomplete Form (अधूरा फॉर्म) – यदि आपके आवेदन की स्थिति “अधूरा फॉर्म” कहती है तो इसका मतलब है कि आपका फॉर्म पहले ही खारिज कर दिया गया है और अधूरा है। या फिर यह समस्या तब देखने को मिलती है जब कई बार फॉर्म भरने के बाद अनुरोधित भुगतान जमा नहीं किया जाता है।
ये भी पढ़ें:-
क्या आपका भी SSC GD का Application Form रिजेक्ट हो गया है, कैसे चेक करें?
क्या आपका भी SSC GD का Application From रिजेक्ट हो गया है, कैसे चेक करें? एसएससी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट – ssc-cr.org पर जाएं। असम राइफल्स परीक्षा 2022-2023 में केंद्रीय सशस्त्र बलों (CAPFs), NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में (GD) कांस्टेबलों के लिए SSC GD कॉन्स्टेबल एप्लीकेशन स्टेटस डाउनलोड करने के लिए लिंक खोजें। एक नई विंडो में, निर्देश दिखाई देंगे, उन्हें पढ़ें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
SSC GD Application From Reject हो गया है, कैसे Correction करें?
SSC GD Application From Reject हो गया है, कैसे Correction करें? एसएससी जीडी 2023-2024 के लिए आपने भी आवेदन किया है और आपका यदि एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो उसे किस प्रकार से ठीक किया जा सकता है.
यानी कि उसका करेक्शन कैसे हम कर सकते हैं? इस बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं आपको बताना चाहेंगे –
- यदि फॉर्म अस्वीकृत हो जाता है, तो एसएससी से दावा करने के लिए दो विकल्प हैं।
- सबसे पहले, आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपने क्षेत्र के एसएससी मुख्यालय की ईमेल आईडी का उल्लेख करना होगा।
- इसके बाद अब आपको नीचे दिए गए प्रारूप में अपना विवरण भरना होगा और अपने क्षेत्र के एसएससी मुख्यालय को एक ईमेल भेजना होगा।
- अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ईमेल के साथ भेजना न भूलें।
SSC GD Application Form के करेक्शन के लिए किस प्रकार SSC को मेल भेजें –
किस प्रकार से आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म के विवरण को करेक्शन के लिए ईमेल के जरिए भेजना है हम उस फॉर्मेट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं ठीक इसी फॉर्मेट से आपको ईमेल करना है एसएससी की ऑफिशियल ई-मेल पर।
विषय : SSC GD 2022-2023 Application From Reject
नमस्ते सर/मैडम, मेरा नाम _ है। मैंने SSC GD 2022-2023 के लिए आवेदन किया है और मेरी पंजीकरण संख्या __ है। मैंने अपने आवेदन पत्र में पूरी तरह से सत्य जानकारी लागू की है, लेकिन जैसे ही मैं अपने प्रवेश पत्र की स्थिति की जांच कर रहा हूं, तो _ के कारण आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया गया है। कृपया मेरी मदद करें, मैं एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022-2023 परीक्षा देना चाहता हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे एक बार फिर से अपना आवेदन पत्र जांचने का मौका दें। मैंने इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है, कृपया मुझे एक मौका दें। आपको धन्यवाद
क्या मैं एसएससी जीडी में पद वरीयता बदल सकता हूं?
एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को हम यह बताना चाहेंगे कि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के दौरान एक बार एप्लीकेशन को सम्मिट करने के पश्चात आप पद वरीयता को नहीं बदल सकते हैं, पद वरीयता को बदलने का कोई भी ऑप्शन नहीं है.
ssc gd me correction kaise kare
एसएससी जीडी में करेक्शन करने का पूरा प्रोसेस हमने बताया है आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से अपनी एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन आवेदन के दौरान हुई त्रुटि को सुधारने के लिए एसएससी के ईमेल के जरिए दावा कर सकते हैं-
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in के माध्यम से correction कर सकते हैं या यहां हमने प्रत्यक्ष SSC GD correction दिया है। एसएससी जीडी आवेदन पत्र सुधार 2022 करने के लिए लिंक का उपयोग करें।
SSC GD Application correction fee कितनी है?
SSC GD Application आवेदन के दौरान हुई त्रुटि को सुधारने हेतु ssc correction fees प्रति फॉर्म ₹200 है पहली बार correction के लिए, यदि कैंडिडेट दुबारा कोई त्रुटि होने के बाद orrection करता है तो उस दौरान उसे fees के तौर पर 500 पे करना होगा।
- पहली बार SSC GD Application correction fees – 200/-
- दूसरी बार SSC GD Application correction fees – 500/-
GD SSC form कैसे cancel करें?
यदि आपने एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दिया है, तो उसे किसी भी हाल में कैंसिल नहीं किया जा सकता है.
यदि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन के दौरान कोई त्रुटि हुई है तो निर्धारित किए गए करेक्शन डेट के अंदर उसे मॉडिफाई भी कर सकते हैं.
SSC का Registration id कैसे Delete करें?
आप सभी कैंडिडेट को बताना चाहेंगे कि यदि आपने एक बार एसएससी ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है, तो उसे कभी भी आप रद्द नहीं कर सकते हैं.
और एसएससी का registration ID को भी delete करना किसी भी हाल में संभव नहीं है अतः एसएससी पर रजिस्ट्रेशन करते समय अपने विवरणों को अच्छे से चेक करके कृपया सही से रजिस्ट्रेशन करें।
- SSC Full Form in Hindi : एसएससी फुल फॉर्म क्या है?
- SSC official website | क्या आपको पता है SSC की official website
ssc gd ka form kaise check kare
एसएससी जीडी का फॉर्म कैसे चेक करें –
यदि आपने एसएससी जीडी का फॉर्म अप्लाई किया है तो उसे जांच करने का बिल्कुल आसान तरीका है कि आप अपने रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड की मदद से अपने द्वारा भरे गए ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर सकते हैं. इसके लिए हमारे बताए जा रहे स्टेप को फॉलो करें –
ssc gd ka form kaise check kare
- सबसे पहले दिए गए https://ssc.nic.in/ लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड को भरें, Login ऑप्शन पर क्लिक करें,
NOTE – रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड को भरें, Login ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आपने आवेदन किया है तो आपका ssc gd फॉर्म संबंधित डिटेल आपके सामने मौजूद हो जाएगा।
SSC GD correction date 2023 sarkari result क्या है?
SSC GD correction date 2023 sarkari result के अनुसार 2023 में SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट के लिए 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसका एग्जाम जनवरी और फरवरी में आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड को कभी – भी जारी किया जा सकता है.
अतः अपने बेहतर तयारी के लिए कैंडिडेट प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करें और अपनी एक्यूरेसी के बढ़एँ तभी आप अच्छा स्कोर कर पायेगें एग्जाम में. के बाद एसएससी जीडी फॉर्म सुधार तिथि 2022 की उम्मीद कर सकते हैं। आवंटित समय के भीतर, उम्मीदवारों को परिवर्तन प्रस्तुत करना होगा।
- SSC GD 2024 – नॉटिफिकेशन, भर्ती, योग्यता, तिथि, परीक्षा से जुड़ी ताजा खबर
- SSC CPO 2024 – नोटिफिकेशन, नई भर्ती, योग्यता, आयु, आवेदन की तिथि
- NCL Recruitment 2023 : NCL में 500 पदों पर माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर की निकली भर्ती जल्द
- JKSSB JE Recruitment 2023 : जम्मू कश्मीर में निकली जेई के 1000+ पदों पर जल्द भर्ती, करें आवेदन
- India Post Office GDS Recruitment 2023-24 : भारतीय डाक में 12828 पदों पर बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
SSC Gd rejected list 2022 | SSC Gd की rejected list कैसे खोजे?
एसएससी जीडी के लिए आवेदन किए गए कैंडिडेट में काफी सारे लोगों का आवेदन रिजेक्ट हो गया है, जिसकी जाँच आप ssc के ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये आसनी से कर सकते हैं.
SSC GD Application From Reject से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
SSC की अधिकारिक साइट https://ssc.nic.in/ है।
एसएससी जीडी फॉर्म में सुधार करने का पूरा तरीक़ा हमने इस लेख में ऊपर बताया है।
हमें आशा है कि मेरे द्वारा "SSC GD Application From Reject, correction 2022-2023" के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।