Sukanya Samriddhi Yojana 2023: अगर आपके घर में भी एक छोटी सी बेटी ने जन्म लिया है और आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए चिंतित हो रहे हैं, तो हम आपके यहां बता देना चाहते हैं कि अब आपको अपनी बेटी के पढ़ाई, उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार ने हमारे देश की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है।
इस योजना को शुरुआत करने का केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य यह था कि हमारे देश में बेटियों का भविष्य सुनहरा और सुनिश्चित हो सके। सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की सभी बच्चियों के लिए एक छोटी-सी बचत योजना है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों के भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार के खर्चे की पूर्ति की जा सकती है।
भारत सरकार ने इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान के अंदर ही शुरुआत किया है। इस सुकन्या समृद्धि योजना के अंदर जो भी बच्चियों 10 वर्ष से कम आयु की है उनके माता-पिता के नाम से एक खाता खुलवाया जाता है। इसका उद्देश्य सभी बेटियों की पढ़ाई व शादी में होने वाले सभी प्रकार के खर्चों की पूर्ति के लिए किया गया है। इस लेख में हम आपको Sukanya Samriddhi Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जैसे इसके लाभ, उद्देश्य, रजिस्ट्रेशन इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
Sukanya Samriddhi Yojana भारत सरकार के द्वारा शुरू गई के एक ऐसी प्रकार की योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश की बेटियों के भविष्य को सुनहरा और विकसित करना है। इस योजना के अंतर्गत जो खाता खुलता है, उसे खाते का लीगल हेड परिवार का कोई भी सदस्य जैसे माता-पिता या अन्य कोई भी अभिभावक हो सकते हैं।
इस योजना के तहत केवल बेटियों के नाम पर ही खाता खोला जाता है परंतु उसका गार्जियन कोई भी हो सकता है। इसके तहत आप खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कौन-कौन से बदलाव किए गए है?
पिछले कुछ समय में इस योजना के अंतर्गत कैसे कई सारे बदलाव किए गए हैं जिसके जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है:-
- Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत आपको कम से कम ₹250 सालाना जमा करने होते थे लेकिन अब इसके अन्तर्गत कुछ बदलाव भी लाया गया है। अगर आप किसी भी साल 250 रुपए की राशि जमा नहीं कर पाते हैं तो जब भी मैच्योरिटी राशि मिलेगी उसपर इंटरेस्ट रेट का किसी प्रकार से कोई बदलाव नहीं होगा। इसका मतलब यह है कि आप कभी भी डिफाल्टर घोषित नहीं किए जाएंगे।
- इसके अंतर्गत शुरुआत में आप केवल दो बेटियों का ही अकाउंट खुलवा सकते थे। लेकिन अब तीसरी बेटी का भी खाता खुलवाने का अधिकार है परंतु इसको इनकम टैक्स के section 80C के लाभ के अंतर्गत नहीं रखा जाता था। परंतु अब तीसरी बेटी को भी इस इनकम टैक्स के लाभ के अंतर्गत रखा जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत किसी भी बच्चे का अकाउंट पहले केवल सिर्फ दो वजह से बंद किया जा सकता था। पहली वजह यह थी कि अगर किसी बच्चे की मृत्यु हो जाती है या फिर दूसरा वजह यह था जब किसी भी बेटी की शादी किसी एनआरआई के साथ हो जाती है। परंतु अब इसके नियमों बदलाव किया गया है। अब यह अकाउंट कुछ और कारण की वजह से भी बंद किया जा सकता है जैसे अगर बच्ची को किसी प्रकार की कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है या फिर माता-पिता की मृत्यु भी हो जाती है।
Sukanya Samriddhi Yojna 2023 का संक्षिप्त विवरण
राज्य | भारत सरकार |
योजना का नाम | Sukanya Samriddhi Yojana |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | बेटियों का भविष्य सुनहरा और सुनिश्चित हो सके |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लेख का नाम | Sukanya Samriddhi Yojna 2023- आवेदन, पात्रता व रजिस्ट्रेशन कैसे करें? |
वर्ष | 2023 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | कोई नहीं |
Sukanya Samriddhi Yojana से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें
- इस योजना के अंतर्गत अगर आप किसी बच्चे का खाता खुलवाना चाहते हैं तो उसकी अधिकतम आयु 10 वर्ष होनी चाहिए। अगर कोई बच्ची 10 वर्ष से ज्यादा आयु की है तो आप उसका खाता नहीं खुलवा सकते हैं।
- इसके अंतर्गत आप पूरे साल में कम से कम ₹1000 डाल सकते हैं और अधिक से अधिक 150000 रुपए।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पूरे के पूरे 15 साल तक प्रीमियम की राशि जमा होती है। इस पैसे की मेच्योरिटी पीरियड 21 साल पर होती है।
- इसके अंतर्गत जो इंटरेस्ट रेट मिलता है वह 7.6 परसेंट का होता है।
- अगर आप प्रीमियम मंथली बेसिस पर दे रहे हैं तो आपको हर महीने के पहली तारीख को देना पड़ेगा और अगर आप प्रीमियम सालाना वेजेस पर दे रहे हैं तो आपको हर वर्ष 1 अप्रैल को देना पड़ेगा।
- अगर बच्चे की 18 वर्ष पूरे होते ही वह अपनी उच्च शिक्षा पूरा करना चाहती है तो इस योजना के अंतर्गत उसकी पढ़ाई के लिए 50% राशि निकालने का भी ऑप्शन मिलता है।
- यदि लड़की बालिक होने के बाद वह अपने अकाउंट को खुद चलाना चाहती है तो उसके पास यह विकल्प भी इस योजना के अंतर्गत मौजूद होता है।
Sukanya Samriddhi Yojana के लिए अप्लाई कहां से करें?
अगर आप इस योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के अलावा आप अपने नजदीकी बैंकों में जा सकते हैं। इनमें से कुछ बैंकों के नाम हमने आपको यहां दे रखे हैं:-
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- इंडियन बैंक
- पोस्ट ऑफिस
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप अपनी बेटी का भविष्य सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज की भी जरूरत पड़ती है। आप इन्हीं दस्तावेजों को लेकर किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से दस्तावेज आपको इस योजना के लिए चाहिए होते हैं-
- इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ।
- इसके अंतर्गत खाता खोलने के लिए माता-पिता के आधार कार्ड व पैन कार्ड की भी आवश्यकता होती है।
- खाता खोलने के लिए बालिका की आयु 10 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पैसे कैसे जमा कर सकते हैं?
Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत पैसे 15 वर्ष तक जमा होते हैं। इसीलिए आपको यह भी जानना जरूरी है कि आखिर आप इसके अंदर पैसे कैसे जमा कर सकते हैं? यदि आप मासिक किस्त के अंतर्गत पैसे जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 12 किस्त जमा करनी पड़ती है। यदि आप सालाना पैसे जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको साल में एक बार पैसे जमा करने होते हैं। इस योजना के अंतर्गत आप नगद चेक डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन के माध्यम से भी पैसे जमा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या-क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पैसा लंबे समय तक बैंक अकाउंट में रहता है
इसके अंतर्गत आपको ब्याज दर तो ज्यादा मिलता है परंतु आपका पैसा लंबे समय तक बैंक में फंसा रहता है। इस योजना के अंतर्गत आपको बहुत लंबे वर्ष तक एक प्रीमियम देना होता है। प्रीमियम देने के बाद इस पर 6 वर्ष तक ब्याज जोड़ा जाता है। यदि आने वाले समय में ब्याज दर कम होती है तो आप पूरा का पूरा पैसा 21 वर्ष से पहले नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि कुछ नए रूल्स रेगुलेशन आने के बाद आप इस पैसे को 21 वर्ष से पहले निकल सकते हैं परंतु सामान्यतः इस पैसे को 21 साल के बाद ही निकाला जाता है।
Sukanya Samriddhi Yojana से बेहतर विकल्प
आजकल भारत बैंकिंग के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हमें भारत में ऐसे कई सारे फाइनेंशियल कंपनी दिख जाएगी जो इससे बेहतर रिटर्न देखने को मिलती है। अगर आप मार्केट में मौजूद और भी कई सारे विकल्पों का सही से प्रयोग करते हैं तो आपके यहां से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। जैसे कि अगर आप पैसा म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं तो वहां आपको Sukanya Samriddhi Yojana से बेहतर रिटर्न देखने को मिल जाते हैं।
खाते पर पूर्ण कंट्रोल बेटी के हाथ में
ऐसा में कई बार देखने को मिलता है की 15 वर्षों तक माता-पिता प्रीमियम को भरते हैं लेकिन जैसे ही बेटी 18 साल की होती है उसे खाते का पूरा कंट्रोल बेटी के हाथ में चला जाता है। इस वजह से एक बहुत बड़े अमाउंट का कंट्रोल एक 18 साल की बच्ची को मिल जाता है जिसकी वजह से पैसे का गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना रहता है। आखरी में पैसा माता-पिता के हाथ में नहीं मिलता है।
प्रतिवर्ष मैक्सिमम जमा करने के लिए लिमिट डेढ़ लाख रुपए
इस योजना के अंतर्गत अगर आप प्रतिवर्ष अधिकतम पैसा जमा करना चाहते हैं तो उसके लिमिट सिर्फ डेढ़ लाख रुपए ही दी गई है। यदि कोई माता-पिता 1 साल के अंतर्गत इससे अधिक राशि जमा करना चाहते हैं तो उनके लिए इस योजना के अंतर्गत किसी प्रकार का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है।
बेटियों के 10 वर्ष के बाद इस योजना का लाभ न मिलाना
यदि कोई बच्ची की उम्र 10 वर्ष से अधिक है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है। भारत में ऐसे कई सारे माता-पिता है जो बच्ची के छोटे उम्र से आर्थिक तंगी के कारण निवेश नहीं करते हैं परंतु जैसे-जैसे वह बेटी बड़ी होती है वह उसके भविष्य के लिए कुछ पैसे सुरक्षित करके रखना चाहते हैं। ऐसे में अगर इस योजना के अंतर्गत एज लिमिट लगा दी जाती है तो ऐसे अभिभावक अपनी बेटी के लिए इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं।
केवल दो बेटियों का अकाउंट ही खुलवाया जा सकता है
इस योजना के अंतर्गत केवल दो बच्चों का ही अकाउंट खुलवा जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं लेकिन सामान्यत लोग अपनी तीसरी बेटी का अकाउंट आसानी से नहीं खुलवा पाते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना का टोल फ्री नंबर
अगर आपको सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी हुई किसी प्रकार की किसी भी स्कीम के बारे में जानकारी लेनी है तो आप टोल फ्री नंबर ☎️ 1800-223-060 पर कॉल करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कई बार लोग इस बात से भी परेशान होते हैं कि अगर वह कुछ राशि जमा कर रहे हैं तो 15 साल बाद उन्हें कितना रिटर्न देखने को मिलेगा। अगर आपको ऐसी जुड़ी हुई किसी भी प्रश्न के सवाल जानने की इच्छा होती है तो आप कॉल लगाकर यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana से जुड़े प्रश्न
इस योजना का खाता हम 250 रुपए से लेकर 150000 रुपए तक से शुरुआत कर सकते हैं।
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अभी इस योजना का लाभ आप ऑनलाइन नहीं उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने की फैसिलिटी पोस्ट ऑफिस या बैंक को ही दी गई है।
इसके ऐसे कई सारे नुकसान हमको देखने को मिल जाते हैं इसमें सबसे बड़ा नुकसान एज लिमिट को सेट करके कर दिया गया है। अगर एज लिमिट 10 साल से कम कि नहीं रखी जाती है तो इस योजना के अंतर्गत कई सारी लड़कियों को भी सम्मिलित कर लिया जाता।
जी हां, इस योजना के अंतर्गत बीच में पैसा निकालने का ऑप्शन हमें देखने को मिलता है। जैसे ही बेटी 18 साल की होती है 50% पैसा निकालने का ऑप्शन माता-पिता को होता है ताकि वह उच्च शिक्षा का प्रबंध कर सके।
इस योजना के अंतर्गत वह सभी बच्चियों आवेदन कर सकती है जिनकी उम्र 10 साल से कम है।
जी हां, इस योजना का खाता बीच में बंद कराया जा सकता है।
यह केंद्र सरकार की स्कीम है।
इसका टोल फ्री नंबर 1800-223-060 है।
आशा है कि मेरे द्वारा Sukanya Samriddhi Yojana 2023- आवेदन, पात्रता व रजिस्ट्रेशन कैसे करें? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजना, करंट अफेयर्स व अपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।