तहसील भूलेख खतौनी नकल – मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें

तहसील भूलेख खतौनी नकल (tahaseel bhulekh khatauni nakal)- मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें: वर्तमान समय में भारत सरकार के द्वारा भारत के लगभग सभी राज्यों के भू अभिलेख रिकॉर्ड को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कि नागरिकों को अपने जमीन से जुड़े दस्तावेजों को हासिल करने में काफी ज्यादा सुविधा प्राप्त हो रही है.

जैसा कि पूर्व समय में जब यह रिकार्ड ऑनलाइन नहीं उपलब्ध हुआ करते थे तो जमीन से संबंधित अरे कार्ड को चेक करने अथवा हासिल करने के लिए नागरिकों को बार-बार अपने राज्य के राजस्व भूमि सुधार विभाग के ऑफिस में जाना पड़ता था,

तहसील भूलेख खतौनी नकल - मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें

और कई दिन चक्कर लगाने के बाद उनके जमीन से जुड़े अभिलेख उन्हें प्राप्त हो पाते थे, ऐसे में जाने अनजाने में कई सारे लोगों से बेवजह पैसे भी वसूल लिए जाते थे।

इन सभी चीजों को देखते हुए भारत के राज्य सरकारों ने इन सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड जैसे अन्य राज्यों के भू अभिलेख रिकॉर्ड को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है.

जिससे बड़ी आसानी से वहां के नागरिक “तहसील भूलेख खतौनी नकल (tahaseel bhulekh khatauni nakal)” को ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल फोन अथवा कंप्यूटर से डाउनलोड कर सकते हैं,

और उसे चेक भी कर सकते हैं, इस संबंध में हम पूरे प्रोसेस को आपके साथ साझा करेंगे कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें –

तहसील भूलेख खतौनी नकल – संक्षिप्त विवरण

  • पोस्ट का नाम – तहसील भूलेख खतौनी नकल – मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें
  • पोर्टल का नाम – upbhulekh gov in
  • लाभार्थी का नाम – उत्तर प्रदेश नागरिक
  • इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य – जमीन से भूलेख खतौनी नकल को उपलब्ध करना
  • श्रेणी – भूमि सुधार, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश
  • पोर्टल की शुरूआत, वर्ष – 2016
  • आवेदन की प्रक्रिया – ऑनलाइन
  • अधिकारिक वेबसाइट – @upbhulekh.gov.in

तहसील भूलेख खतौनी नकल क्या है?

तहसील भूलेख नकल वास्तव में उत्तर प्रदेश सरकार का एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के नागरिक अपने जमीन के खतौनी को @upbhulekh.gov.in के जरिए ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं, इस पोर्टल को संचालित कर्ता उत्तर प्रदेश सरकार का भूमि सुधार और राजस्व विभाग है.

वैसे यह पोर्टल हर एक राज्य का अलग अलग होता है, खासतौर से इसे वहां के नागरिक इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे मुख्य रूप से संचालन उस राज्य के भूमि सुधार राजस्व विभाग करता है.

मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस पोर्टल के संचालन करने के पीछे मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है कि इस संबंध में नागरिकों को उनके जमीन से संबंधित रिकॉर्ड सबसे कम से कम समय में प्राप्त हो सके और उन्हें इस मामले में किसी धोखाधड़ी का शिकार ना होना पड़े।

इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया गया है और इसमें नागरिकों का समय खर्च ना हो इसलिए भी ऐसा कदम उठाया गया है.

मुख्य लाभ –

  • इस पोर्टल की मदद से नागरिकों को कुछ मिनट में उनके भूमि से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त हो जाता है.
  • यह पोर्टल इतना आसान है कि इसे कोई भी सामान्य व्यक्ति बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.
  • इस पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए कुछ मामूली जानकारियों की जरूरत होती है.
  • कोई भी नया व्यक्ति इसे बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.
  • इसे कुछ इस प्रकार से इसे डिजाइन किया गया है, इसका नेवीगेशन सिस्टम बहुत ही आसान सुलभ है.

तहसील भूलेख खतौनी नकल – मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें

यह सारा प्रोसेस करना बहुत ही आसान है. इस पोर्टल के जरिए अपने जमीन से संबंधित खतौनी नकल, प्लाट संख्या, वर्तमान समय में जमीन का मालिकाना हक आदि से जुड़े समस्त जानकारियों के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्थित को बारी-बारी से फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले @upbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाएँ।

⦿ खतौनी की नक़ल देखें विकल्प पर क्लिक करें।

तहसील भूलेख खतौनी नकल - मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें

⦿ नए पेज में कैप्चा कोड को भरें और समिट विकल्प पर क्लिक करें।

तहसील भूलेख खतौनी नकल - मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें

⦿ अपने जनपद, तहसील और ग्राम से जुड़े विवरण को चुने।

⦿ तहसील भूलेख खतौनी नकल पप्राप्त करने के लिए अपने ग्राम के खातेदार का नाम चुने।

तहसील भूलेख खतौनी नकल - मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें

⦿ निचे उद्धरण सूचि पर क्लिक करें, लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी, वहां अपना नाम चुने।

⦿ भूलेख खतौनी नकल देखने के लिए आगे के स्टेप में कैप्चा कोड भरें।

तहसील भूलेख खतौनी नकल - मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें

⦿ भूलेख खतौनी नकल का पूरा विवरण आपके मोबाइल अथवा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

इस प्रकार अपने “तहसील भूलेख खतौनी नकल – मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें” से जुड़े विवरण को चेक करने के लिए हम “खातेदार के नाम द्वारा” प्रोसेस को आपके साथ साझा किया है. इसे भूमि के गाटा संख्या, खाता संख्या या नामांकन दिनांक के माध्यम से भी आसानी से खोजा जा सकता है.

गाटा संख्या से खतौनी ऑनलाइन चेक करें, मोबाइल से – पूरी प्रक्रिया

गाटा संख्या से खतौनी ऑनलाइन चेक करें, मोबाइल से – वर्तमान समय में तेजी से डिजिटलीकरण के बढ़ने से भारत के काफी सारे राज्यों के सरकारी व भूमि सुधार राजस्व विभाग जमीन से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवा रही है,

जिसके जरिए बिना कहीं ऑफिस गए और लेखपाल के चक्कर लगाए नागरिक बड़ी आसानी से गाटा संख्या की मदद से अपनी खतौनी चेक कर सकते हैं.

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप केवल जमीन के गाटा संख्या से खतौनी कैसे मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से चेक(gata sankhya se khatauni mobile se kaise check) कर सकते हैं,

इस संबंध में पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से यदि, आपको अपने जमीन का खतौनी मोबाइल से निकालना है, तो इस लेख को पूरा आखरी तक पढ़े और बताए जाने वाले स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करें –

⦿ सबसे पहले गाटा संख्या से खतौनी मोबाइल के जरिए चेक करने अथवा निकालने के लिए दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – @upbhulekh.gov.in

⦿ खतौनी की नकल विकल्प को चुनें।

⦿ आपके मोबाइल पर एक कैप्चा कोड का विकल्प दिखाई देगा जिसे भरें और समीर पर क्लिक करें।

⦿ अब अपने जनपद तहसील और ग्राम से जुड़े विकल्प को चुनें।

⦿ वहां दिखाई दे रहे तीन विकल्प – खसरा संख्या/गाटा संख्या द्वारा खोजे, खाता संख्या द्वारा खोजे, खातेदार के नाम के द्वारा खोजें,

⦿ तीन विकल्प में से खसरा संख्या/गाटा संख्या द्वारा खोजे विकल्प को चुनें।

⦿ अपनी जमीन के गाटा संख्या को दर्ज करें और उद्धरण देखें विकल्प को चुनें।

⦿ आगे के स्टेप में आपके सामने एक वेरिफिकेशन कोड का बॉक्स आएगा जिसे भरें और कंटिन्यू बटन को सिलेक्ट करें।

⦿ आपके जमीन की खतौनी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे चेक करें और डाउनलोड करने के लिए दिखाई दे रहे विवरण पर लॉन्ग प्रेस करें आपके सामने डाउनलोड का विकल्प आएगा इस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

उपलब्ध, तहसील भूलेख खतौनी नकल – राज्य के अनुसार सूचि

भारत के प्रत्येक राज्य का वहां के राज्य सरकार के द्वारा भूमि सुधार व राजस्व विभाग के माध्यम से अलग-अलग पोर्टल लांच किए गए हैं, जिसके माध्यम से अलग अलग राज्य में निवास करने वाले हैं नागरिक अपने भूमि से संबंधित दस्तावेजों को महत्वपूर्ण रिकार्डों को और नक्शे को ऑनलाइन माध्यम से बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं.

अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के द्वारा वर्तमान समय में इन सभी राज्यों की तहसील भूलेख खतौनी नकल उपलब्ध है इनकी सूची कुछ इस प्रकार से है –

  • आंध्र प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • असम
  • बिहार
  • छत्तीसगढ़
  • गोवा
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • झारखण्ड
  • कर्नाटक
  • केरल
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
  • मेघालय
  • मिजोरम
  • नागालैंड
  • ओडिशा
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • सिक्किम
  • तमिल नाडू
  • तेलंगाना
  • त्रिपुरा
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • पश्चिम बंगाल

यह भी पढ़े –

खतौनी नकल उत्तर प्रदेश कैसे देखें?

अब उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए UP सरकार ने भूमि से जुडी सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से @upbhulekh.gov.in पोर्टल पर उप्लब्ध करवा दिया है, जिसे कुछ आसन स्टेप को फॉलो करके चेक किया जा सकता है – मोबाइल से चेक करने के लिए क्लीक करें।

मोबाइल पर खसरा खतौनी कैसे देखें?

मोबाइल पर खसरा खतौनी कैसे देखें? इस सम्ब्नध में हमने पूरी प्रक्रिया को विस्तृत स्टेप बाय स्टेप स्क्रीन शॉट के जरिये बताया है स्टेप को फॉलो करें और खसरा खतौनी मोबाइल से चेक करने के लिए – क्लीक करें |

हमें आशा है कि मेरे द्वारा तहसील भूलेख खतौनी नकल - मोबाइल से ऑनलाइन चेक करें के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment