TC Full Form क्या है? डुप्लीकेट टीसी कैसे प्राप्त करें?

TC Full Form इंगलिश में Transfer Certificate होता है जबकि रेलवे विभाग में इसे Ticket Collector भी कहा जाता है। हिंदी में ट्रांसफर सर्टिफिकेट को स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी कर सकते हैं।

जब भी कोई विद्यार्थी एक स्कूल से दूसरे स्कूल में प्रवेश लेने के लिए जाता है तो दूसरे स्कूल वाले उसे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में टीसी की मांग करते हैं। हालांकि TC के अलग-अलग मायने में अलग-अलग अर्थ हैं तो आज के इस लेख में हम आपको टीसी के आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले फुल फॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

टीसी फुल फॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देर के।

TC Full Form क्या है?

सामान्य अर्थों में इस्तेमाल होने वाला टीसी अपने आप में एक पूर्ण शब्द नहीं है। इसमें T का मतलब Transfer तथा C का मतलब Certificate होता है। अर्थात TC Ka Full Form फॉर्म अंग्रेजी में Transfer Certificate होता है।

TC Full Form in Hindi
TC Full Form in Hindi

इसे हिंदी में सामान्य तौर पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहा जाता है। जबकि अन्य अर्थों में इसे Ticket Checker, Ticket Collector, Transmission Collector इत्यादि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।

नीचे टेबल के माध्यम से टीसी का फुल फॉर्म को आप और आसानी से अब बेहतर ढंग से संक्षिप्त में समझ सकते हैं:-

टीसी का फुल फॉर्म
T ForTransfer (स्थानांतरण)
C ForCertificate (प्रमाण-पत्र)

अब आइए जानते हैं टीसी क्या होता है?

TC क्या होता है?

Transfer Certificate या स्थानांतरण प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जिसका इस्तेमाल उम्मीदवार जब एक स्कूल से दूसरे स्कूल में प्रवेश लेने के लिए जाता है तब किया जाता है। जब भी आप किसी दूसरे स्कूल में प्रवेश लेते हैं तो आपको टीसी जमा करनी होती है।

यह वही दस्तावेज होता है जो आपके पीछे के स्कूलों विद्यालयों या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के रिकॉर्ड को दर्शाता है।

Transfer Certificate की जरूरत कब पड़ती है?

जब भी आप एक जगह से किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित किए जाते हैं जैसे एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में, एक स्कूल से दूसरे स्कूल में तो आपको जिस स्कूल में आप प्रवेश लेते हैं उसमें अपने पुराने रिकॉर्ड के तौर पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र या टीसी जमा करनी होती है। जो आपके पुराने स्कूल द्वारा जारी की जाती है।

ध्यान दें कि पुराने स्कूल द्वारा जारी की गई टीसी पर आप के मुख्य प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर होने चाहिए, तभी यह मान्य होती है और यह नए स्कूलों में अपने मूल प्रति में ही जमा करनी होती है।

कई स्कूल तो ऐसे होते हैं जिसमें टीसी जमा न करने पर आपको प्रवेश से खारिज किया जा सकता है।

मूल प्रति खो जाने पर क्या डुप्लीकेट टीसी प्राप्त की जा सकती है?

कई बार ऐसा होता है कि लोगों की टीसी खो जाती है तो ऐसे में यह सबसे बड़ी समस्या होती है कि डुप्लीकेट टीसी कैसे प्राप्त की जाए? हालांकि हर विद्यालय में इसके अलग-अलग नियम है।

लेकिन Duplicate TC प्राप्त करने का भी प्रावधान है। इसके लिए आपको अपने संबंधित विद्यालय या विभाग से संपर्क करना होगा और उनके बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आप डुप्लीकेट टीसी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।

टीसी फुल फॉर्म से जुड़े अन्य गूगल सर्च

हालांकि जैसा लेख में हमने ऊपर बताया कि अलग-अलग अर्थों में टीसी का फुल फॉर्म अलग-अलग हो सकता है। इसके संदर्भ में लोग गूगल पर निम्नलिखित कीवर्ड भारी मात्रा में सर्च कर रहे हैं:-

कीवर्डफुल फ़ॉर्म
School TC Full Form in HindiTransfer Certificate
TC full form in Railway in HindiTicket Collector
TC Full Form in ChatTake Care
Bye tc Meaning in HindiBye Take Care
Tc full form in trainTicket Checker
TC full form in WhatsAppTake Care
TC full Form in medicalTotal Count

टीसी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

टीसी का फुल फॉर्म क्या है?

टीसी का फुल फॉर्म अंग्रेजी में ट्रांसफर सर्टिफिकेट होता है जिसे हिंदी में सामान्य तौर पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहा जाता है।

रेलवे विभाग में टीसी का मतलब क्या होता है?

भारतीय रेलवे की बात की जाए तो यहां पर टीसी एक ऑफिसर होता है जिसका मतलब टिकट चेकर या टिकट कलेक्टर होता है

पुरानी टीसी खो जाने पर डुप्लीकेट टीसी प्राप्त की जा सकती है?

जी हां, यदि आपकी पुरानी टीसी खो जाती है तो आप आसानी से अपने विद्यालय से संपर्क कर डुप्लीकेट टीसी भी प्राप्त कर सकते हैं।

स्कूल का टीसी क्या होता है?

जब आप हाई स्कूल पास या इंटर पास करने के बाद किसी कॉलेज में प्रवेश लेने जाते हैं तो वहाँ पर आपको एक महत्वपूर्ण दस्तावेज देना होता है। बिना इसके आपको प्रवेश नहीं मिल सकता है, इसे टीसी या स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते हैं। सामान्य रूप से यह हल्के ग्रीन रंग के पेपर पर बनाया जाता है। इस पर आपके प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर भी होता है।

हमें आशा है कि मेरे द्वारा टीसी का फुल फॉर्म के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

Leave a Comment