Tn Emis Portal – School login, App और teachers login से जुडी पूरी प्रक्रिया

emis tnschools gov in Portal | Tn Emis login से जुडी पूरी प्रक्रिया – यह तमिलनाडु राज्य सरकार द्वारा संचालित एजुकेशनल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम से संबंधित ऑनलाइन वेब पोर्टल है. इसे हाल ही में तमिलनाडु राज्य सरकार ने राज्य में छात्रों स्कूलों और संकाय जैसे प्राइवेट शिक्षण संस्थान और सरकारी शिक्षण संस्थान के बारे में सभी सूचनाओं के प्रबंधन के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है.

सरकार ने इसी नाम से एक ऐप ही लांच किया है पोर्टल और ऐप पर मौजूद सेवाएं लगभग एक समान है इसके जरिए संचालित स्कूलों से संबंधित जानकारी को बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा विभाग को डायरेक्ट अपलोड किया जा सकता है.

छात्र से संबंधित इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण, मॉड्यूल सीखने के वीडियो और उन संसाधनों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. इस प्रकार का कदम तमिलनाडु सरकार द्वारा पहली बार उठाया गया है.

Tn Emis Portal

इंटरनेट के इस डिजटलीकरण क्षेत्र में जिससे कि शिक्षा स्तर में और उसकी गुणवत्ता में जमीनी स्तर पर बदलाव किया जा सके, पढ़ाई कर रहे सभी युवाओं को अच्छी से अच्छी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो सके.

इसके उपयोग से शिक्षक उच्च गुणवत्ता वाले निर्देश भी दे सकते हैं. इसके माध्यम से प्रत्येक स्कूल के लिए 8 अंक का कोड जारी किया गया है. जिसे मुख्य रूप से TN एजुकेशनल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम नंबर के रूप में जानते हैं.

यह पोर्टल शिक्षक और छात्रों दोनों के लिए एक बेहतर मंच की तरह है जिस पर tn emis – tnschools, app, login से जुडी पूरी प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

emis tnschools gov in 2023 : संक्षिप्त विवरण

⦿ पोस्ट का नाम – Tn emis – login, App और teachers login से जुडी पूरी प्रक्रिया से जुडी जानकारी
⦿ राज्य – तमिलनाडु
⦿ संबंधित विभाग – तमिलनाडु राज्य सरकार मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन
⦿ इसका लाभ लेने वाले नागरिक – राज्य के छात्र और शिक्षक
⦿ उद्देश्य – राज्य में छात्रों को बेहतर गुणवत्ता से परिपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और ऑनलाइन डाटा स्टोर करना
⦿ वर्ष – 2018
⦿ आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन माध्यम
⦿ अधिकारिक वेबसाइट – https://emis.tnschools.gov.in/

Tn emis पोर्टल क्या है?

emis जिसे हिंदी में शिक्षा प्रबंधन सूचना प्रणाली और अंग्रेजी में “Education Management Information System” के नाम से जाना जाता है यह तमिलनाडु राज्य सरकार का एक ऑफिशियल वेबसाइट है जिस पर शिक्षा प्रबंधन और सूचना प्रणाली से संबंधित जानकारियों को उपलब्ध करवाया जाता है.

इस पोर्टल का इस्तेमाल स्कूली शिक्षा विभाग तमिलनाडु सरकार द्वारा राज्य में स्कूलों, छात्रा और शिक्षक से संबंधित डाटा को एकत्र करने उसे स्टोर करने और प्रबंधन करने के लिए किया जाता है।

इस पोर्टल आमतौर पर स्कूलों और शैक्षिक अधिकारों के प्रगतिकरणों जैसे – स्पोर्टल स्कूलों और शैक्षणिक प्रगति के योग्यता और रोजगार इतिहास सहित शिक्षक रिकॉर्ड का प्रबंध करने के लिए बनाया गया है.

आपको बता दें, कि इस पोर्टल के जरिए स्कूल और छात्रों से संबंधित विभिन्न अलग-अलग प्रकार के रिपोर्ट और आंकड़े को तैयार किया जाता है इनका इस्तेमाल सरकार द्वारा प्रगति के स्थिति को ट्रैक करने, उसे सुधार करने और गैर जिम्मेदाराना क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किया जाता है.

यह पोर्टल तमिलनाडु में शिक्षा क्षेत्र के लिए सूचना के एक डेटाबेस के रूप में वर्तमान समय में कार्यरत है जिसकी सहायता से शैक्षिक प्रशासन नीति निर्माण के माध्यम से राज्य में शिक्षा को एक प्रभावि तरीके से संभाला जा सके और उसके अनुसार उसमें बदलाव कर राज्य में छात्रों को इसका लाभ दिया जा सके।

emis tnschools gov in का मुख्य उद्देश्य

EMIS (एजुकेशन मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) TNSchools पोर्टल का मुख्य उद्देश्य तमिलनाडु राज्य में स्कूलों को उनको शैक्षिक डेटा को प्रबंधित करना और समय-समय पर अपडेट करना है.

इसमें छात्र नामांकन, उपस्थिति, शैक्षणिक प्रदर्शन और अन्य संबंधित जानकारियां शामिल होती है इस पोर्टल के माध्यम से शैक्षिक Deta को मैनेज करने और उसे केंद्रीकृत करने में काफी बड़े स्तर पर सहायता प्राप्त होती है.

राज्य में कार्य करें मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन विभाग इसका इस्तेमाल कर शिक्षा अधिकारियों और अन्य हितधारकों द्वारा स्कूलों और छात्रों के प्रदर्शन की निगरानी और मूल्यांकन के लिए भी करता है. यह पोर्टल शिक्षक छात्रों और अभिभावकों को एक साथ जोड़ने शिक्षक प्रशिक्षण, e – लर्निंग संसाधन जैसे अन्य जानकारियों और सेवाओं को सभी के लिए प्रदान करता है.

इस पोर्टल पर सटीक और अप टू डेट शैक्षिक डाटा और संसाधनों का आसान का रियल टाइम अपडेट प्राप्त होता है जिससे कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण बदलाव और सुधार किया जा सके।

Tn Emis Portal के लाभ

शिक्षा प्रबंधन सूचना प्रणाली स्कूल पोर्टल छात्रों शिक्षकों और प्रशासकों को कई अलग-अलग प्रकार के लाभ प्रदान करता है:

केंद्रीकृत जानकारी: इस वेब पोर्टल पर सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र और कर्मचारी की सभी प्रकार की जानकारी को केंद्रीकृत डेटाबेस के रूप में संचित किया जाता है जिससे स्कूल डाटा को बड़ी आसानी से मैनेज किया जा सके.

रियल टाइम अपडेट: इस वेब पोर्टल पर शैक्षणिक प्रदर्शन, अन्य मैट्रिक से जुड़ी वास्तविक जानकारी व समय डाटा छात्रों की उपस्थिति, परिणाम निगरानी और सुधार जैसे जानकारी भी समय के साथ अपडेट होती रहती है जिससे किसी को भी वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके।

कुशल प्रबंधन: यहां परीक्षा प्रबंधन और परिणाम प्रबंधन जैसे प्रशासनिक कार्यों को भी सुव्यवस्थित ढंग से मैनेज किया जाता है जिसके माध्यम से स्कूल प्रशासन अपने संचालन का प्रबंधन आसानी से कर सकें।

पारदर्शिता: परीक्षा परिणाम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी लेकर एक पारदर्शिता को विकसित किया गया है इस पोर्टल के संचालन से, जिससे छात्र, टीचर, पेरेंट्स के बीच एक आपसी विश्वास पैदा हो सके.

बेहतर संचार: यह वेब पोर्टल पर शिक्षक, छात्रों और अभिभावकों के बीच बेहतर संचार का मध्यम भी है जिससे एक साथ सहयोगी सीखने के माहौल को बढ़ाया जा सके.

संसाधनों तक पहुंच: यहां शैक्षिक संसाधनों की एक सीरीज है जैसे – ई-पुस्तकें, ऑनलाइन पाठ्यक्रम और अन्य शिक्षा सामग्री को बड़ी आसानी से खोजा जा सकता है और उसे अपने डिवाइस में प्राप्त कर सकते हैं जो काफी हद तक छात्रों और शिक्षकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है इसके लिए उन्हें कीमत भी नहीं चुकानी पड़ती है.

Tn Emis पर उपलब्ध सेवाएं

TN EMIS (एजुकेशन मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) पोर्टल पर मौजूद सेवाओं की सूचि कुछ इस प्रकर से है:

01.Student Admission
02.Student Attendance Management
03.Exam Management
04.Result Management
05.Staff Management
06.Staff Attendance Management
07.Leave Management
08.Payroll Management
09.Scholarship Management
10.Library Management
11.Hostel Management
12.Transport Management

emis tnschools gov पोर्टल पर Registration कैसे करें?

TN emis (एजुकेशनल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम) पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपना सकते हैं –

शायद आपको पता होगा कि प्रत्येक स्कूल की अपनी एक खास यूनिक user-id होती है इसका इस्तेमाल शिक्षक इस पोर्टल पर आवश्यक जानकारियों को हासिल करने के लिए कर सकते हैं.

इसी प्रकार तमिलनाडु राज्य में विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर है उन्हें एक खास यूजर आईडी प्राप्त है उसकी मदद से इस पोर्टल पर लागू प्रक्रिया को पूरा कर आवश्यक जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं.

तमिलनाडु राज्य का प्रत्येक स्कूल वर्तमान समय में एजुकेशनल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम पोर्टल पर पंजीकृत है.

TN EMIS पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है –

🔸 EMIS TN स्कूल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: https://tnschools.gov.in/index1.php

🔸 होम पेज पर “School Registration” बटन पर क्लिक करें।

🔸 आवश्यक विवरण जैसे स्कूल का नाम, जिला, ब्लॉक, क्लस्टर आदि भरें।

🔸 आवश्यक दस्तावेज जैसे school registration certificate, NOC from the state government और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें।

🔸 स्कूल का पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसे संपर्क विवरण भरें।

🔸 school account के लिए USER ID और PASSWORD सेट करें।

🔸 Registration विवरण की जांच करें और फॉर्म जमा करें।

🔸 SUBMIT करने के बाद, स्कूल को एक confirmation email और login credentials वाला एसएमएस प्राप्त होगा।

🔸 अतः अब प्राप्त USER ID और PASSWORD की मदद से EMIS TN School Portal पर Login कर सकते हैं.

TN emis teachers login कैसे करें?

🔸 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: https://emis.tnschools.gov.in

🔸 आपको स्क्रीन पर DIRECT Login का एक नया पेज प्राप्त होगा, जिसमे Registration के दौरान प्राप्त अपना खास login credentials जैसे – USER ID और PASSWORD दर्ज करें।

🔸 अब बॉक्स में दर्ज की गई सभी जानकरी को ठीक से चेक करें।

🔸 नीचे Login बटन को चुनें, इस प्रकार से आप Login प्रोसेस को पूरा कर लेगें।

TN emis school login कैसे करें?

SCHOOL Login प्रोसेस को पूरा करने के लिए ऊपर बताये गए उसी प्रक्रिया को अपनाएं, बस आपको login credentials के लिए विद्यालय से प्राप्त खास USER ID और PASSWORD को दर्ज करें।

निम्न स्टेप को अपना सकते हैं –

🔸 पहले https://emis.tnschools.gov.in पर जाएँ > DIRECT Login पेज पर अपना खास login credentials जैसे – USER ID और PASSWORD दर्ज करें > नीचे Login बटन को चुनें, इस प्रकार से आप Login प्रोसेस को पूरा कर लेगें।

tn emis app डाउनलोड कैसे करें?

टीएन स्कूल ईएमआईएस (एजुकेशन मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) एप्लिकेशन तमिलनाडु सरकार द्वारा राज्य में स्कूलों और छात्रों से संबंधित जानकारी को बनाए रखने और प्रबंधित करने के लिए विकसित एक एप्लिकेशन है। यहां टीएन स्कूल ईएमआईएस ऐप डाउनलोड करने के चरण दिए गए हैं:

🔸 अपने Android फोन पर Google Play Store पर जाएं।
🔸 सर्च बार में, “TN School EMIS” टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
🔸 तमिलनाडु सरकार के आधिकारिक लोगो वाले ऐप को देखें और उस पर क्लिक करें।
🔸 अपने डिवाइस पर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए “install” बटन पर क्लिक करें।
🔸 App install हो जाने के बाद, आप इसे खोल सकते हैं और स्कूल से संबंधित जानकारी तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

emis tnschools gov पोर्टल – महत्वपूर्ण प्रश्न

ईएमआईएस पोर्टल क्या है?

ईएमआईएस तमिलनाडु राज्य सरकार के मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन द्वारा संचालित एक आधिकारिक पोर्टल है जो राज्य में शिक्षा उपलब्ध कराना और ऑनलाइन उसके डाटा स्टोर करना से जुडी जानकारी रखता है.

tn emis school login कैसे करें?

🔸 ऑफिसियल पोर्टल पर https://emis.tnschools.gov.in जाएँ
🔸 DIRECT Login पेज पर अपना खास login credentials जैसे – USER ID और PASSWORD दर्ज करें।
🔸 Login बटन को चुनें।
🔸 इस प्रकार से आप Login प्रोसेस पूरा हुआ।

आशा है कि मेरे द्वारा emis tnschools gov in Portal | Tn Emis login, App और teachers login से जुडी पूरी प्रक्रिया के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment