UIIC AO Syllabus 2023, Exam Pattern and Salary

UIIC की तरफ से हाल ही में Administrative Officer (Scale-I) पदों हेतु बड़ी संख्या में भर्ती का आयोजन किया जा चूका है, यहां UIIC AO Syllabus 2023, Exam Pattern और Salary से जुड़े पूरा जानकरी को आप विस्तार से चेक कर सकते हैं,

जो निश्चित रूप से आपके सिलेक्शन के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने के लिए उसके Syllabus के मुताबिक तयारी करना सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है.

कैरियर बनाओ के हिंदी पोर्टल पर आपका स्वागत है, यहां आप सीटेट प्रैक्टिस सेट, रिजल्ट, आगामी भर्ती, FULL FORM से जुड़ी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।

UIIC AO Syllabus 2023: संक्षित विवरण

  • संस्था – Organization United India Insurance Company Limited
  • पोस्ट का नाम – UIIC AO Syllabus 2023
  • परीक्षा का नाम – Administrative Officer (Scale-I) Specialists
  • परीक्षा का स्तर – National Level
  • श्रेणी – Syllabus
  • प्रश्न का प्रकार – बहुविकल्पीय
  • परीक्षा – Online Examination
  • परीक्षा में प्रश्नों की संख्या – 150
  • परीक्षा की समयावधि – 2 Hours
  • देय अंक – 1/- सही उत्तर
  • नेगेटिव अंक – 0.25/- सही उत्तर
  • चयन प्रक्रिया – Online Exam- Interview
  • Official Website – www.uiic.co.in

UIIC Administrative Officer Syllabus 2023

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से आयोजित एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के संबंध में हम विस्तार से अब जानेंगे।

UIIC AO Syllabus 2023, Exam Pattern and Salary
UIIC AO Syllabus 2023, Exam Pattern and Salary

क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी और एग्जामिनेशन में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशल पोर्टल की तरफ से जारी किए गए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को निश्चित रूप से फॉलो करना चाहिए, या उनके सिलेक्शन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

यहां हम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए नवीनतम एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में अब जानेंगे जो 2023 में आयोजित होने वाले परीक्षा के पैटर्न से संबंधित होंगे।

UIIC AO Exam Pattern 2023 : UIIC एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हेतु नवीनतम परीक्षा पैटर्न 2023

Organization United India Insurance Company Limited की तरफ से आयोजित एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद के लिए कैंडिडेट से जारी किए गए नवीनतम परीक्षा पैटर्न के मुताबिक रिजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, एप्टीट्यूड, कंप्यूटर लिटरेसी, जनरल अवेयरनेस और एडिशनल टेस्ट के अनुसार टेक्निकल आफ प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

कैंडिडेट को अपने परीक्षा की तैयारी के लिए इन सभी टॉपिक को अच्छे प्रकार से ध्यान में रखकर ही पढ़ाई करनी चाहिए। अब हम UIIC AO Recruitment 2023 से संबंधित टॉपिक वाइज विषय की चर्चा विस्तार से करेंगे –

  • UIIC AO परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाती है.
  • UIIC AO परीक्षा मैं पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पी होते हैं.
  • इस परीक्षा में कैंडिडेट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का चयन करने का मौका मिलता है।
  • UIIC AO परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है।
  • इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए – 0.25 अंक के काटे जाने का भी प्रावधान है।

UIIC AO Exam Pattern 2023 No. of Questions Marks Duration –

Name of the TestsNo. of Questions MarksExam Timing
Reasoning25252
English Language2525
Quantitative Aptitude & Computer Literacy2525
General Awareness (वित्तीय क्षेत्र का विशेष संदर्भ)2525
Additional Test to Assess Technical and Professional Knowledge 50100
Total1502002 Hours

UIIC AO Selection Process & Interview 2023

आप सभी को बता दें कि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से आयोजित की जाने वाली एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद के लिए चयनित होने के लिए कैंडिडेट को रिटन एग्जामिनेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Joining
  • Training

वे कैंडिडेट जो रिटेन परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें इंटरव्यू में बुलाया जाता है, उनका फाइनेंस सिलेक्शन आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर ही तय होता है,

तत्पश्चात जारी किए जाने वाले शॉर्ट लिस्ट में उन्हें शामिल किया जाता है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।

UIIC AO Syllabus 2023 टॉपिक वाइज विस्तार से –

अब हम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से आयोजित एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद के लिए निर्धारित सिलेबस का टॉपिक वाइज विस्तृत रूप देखेगें –

UIIC AO Syllabus for English Language

UIIC के आधिकारिक पोर्टल पर जारी किए गए लेटेस्ट सिलेबस पैटर्न के मुताबिक इंग्लिश लैंग्वेज से संबंधित कैंडिडेट से निम्न अलग-अलग प्रकार के टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका विस्तृत नीचे दिए गया है –

  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Error Detection
  • Sentence Improvement
  • Para/Sentence Completion
  • Sentence Rearrangement
  • Column-Based
  • Spelling Errors
  • Word Swap
  • Word Rearrangement
  • Sentence Based Errors

UIIC AO Reasoning Syllabus

UIIC के आधिकारिक पोर्टल पर जारी किए गए लेटेस्ट सिलेबस पैटर्न के मुताबिक Reasoning से संबंधित कैंडिडेट से निम्न अलग-अलग प्रकार के टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका विस्तृत नीचे दिए गया है –

  • Seating Arrangements – Circle/Square/Triangle/Linear/ Uncertain number of persons
  • Puzzles Inequalities – Direct and indirect
  • Syllogism
  • Input-Output
  • Data Sufficiency
  • Blood Relations
  • Coding Decoding
  • Order and Ranking
  • Alpha/numeric/symbol Series
  • Distance and Direction
  • Miscellaneous – Odd one out, Word pair, Number pair, Number operation

UIIC AO Quantitative Aptitude Syllabus

UIIC AO Quantitative Aptitude Syllabus हेतु निर्धारित टॉपिक का विवरण –

  • Simplification and Approximation
  • BODMAS
  • Square & Cube
  • Square & cube root
  • Indices
  • Fractions,
  • Percentages
  • Number Series: Missing Number series, Wrong number series, etc.
  • Inequality: Linear equation, Quadratic equation, Quantity comparison (I and II), etc.
  • Ratio and Proportion
  • Number System
  • HCF and LCM
  • Average
  • Age
  • Partnership
  • Mixture and Allegation
  • Simple Interest
  • Compound Interest
  • Time and Work & wage
  • Pipe and Cistern,
  • Profit and Loss
  • Discount
  • Speed Time Distance
  • Boat And Stream
  • Train
  • Mensuration 2D and 3D
  • Probability
  • Permutation, and combination
  • Data Interpretation (DI)
  • Data Sufficiency (DS)
आशा है कि मेरे द्वारा UIIC AO Syllabus 2023, Exam Pattern and Salary के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी जॉब, सरकारी योजनाअपकमिंग जॉब्स की अपडेट पाने के लिए कैरियर बनाओ Careerbanao.net को जरूर बुकमार्क करें।

Leave a Comment